ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

Author:

Majedar Kahaniya | Hindi story

हास्य मजेदार कहानियां : majedar kahaniya गांव में काफी दिनों से बारिश नहीं हो रही थी, Hindi story, इसलिए गांव वाले बहुत परेशान थे वह यही सोच रहे थे अगर बारिश नहीं हुई तो फसल भी खराब हो सकती है (majedar kahaniya) गांव में पानी की व्यवस्था बहुत ही कम थी बारिश का पानी ही फसलों को अच्छी तरह से बचा सकता था but बारिश कैसे होगी यह कोई नहीं जानता था

ढोंगी पुजारी की कहानी : majedar kahaniya

hindi story.jpg
hasya Majedar Kahaniya

Majedar Kahaniya, सभी लोग भगवान से प्रार्थना करने के लिए मंदिर में जाते हैं और कहते हैं भगवान जल्दी बारिश कर दो नहीं तो हमारी फसलें खराब हो जाएंगी जिससे हमें बहुत नुकसान होगा मंदिर में पुजारी जी कहते हैं कि अगर तुम चाहो तो मैं बारिश कर सकता हूं मैं भगवान से इस बात के लिए कह सकता हूं जिससे कि बारिश बहुत जल्दी हो जाए सभी गांव वाले कहने लगे पुजारी जी अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है,

 

भगवान को चढ़ावा चढ़ाना होगा :-

Because आप तो भगवान के मंदिर में हमेशा रहते हैं और आप ही हमारी मदद कर सकते हैं भगवान से कहिए कि जल्दी ही बारिश करना शुरू कर दें पुजारी जी ने कहा कि इसके लिए तो तुम्हें भगवान को चढ़ावा चढ़ाना होगा तभी भगवान सुनेंगे इतना सुनने के बाद सभी गांव वाले बारी-बारी से हर रोज पुजारी जी के यहां पर अच्छा खासा चढ़ावा चढ़ाते हैं और चले जाते

एक अतिथि की कहानी

पुजारी जी बहुत खुश हो रहे थे Because आज बैठे-बिठाए बहुत कुछ मिल रहा था जब दो-तीन दिन बीत गए तो गांव वालों ने कहा कि अभी तक भी बारिश नहीं हुई है तो पुजारी जी ने कहा कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है वह जल्दी ही पूरी करेंगे लोग ऐसा सुनकर फिर अपने घर चले जाते हैं और सोचते हैं कि हो सकता है बारिश होने में काफी देर हो रही हो उसी गांव में एक आदमी रहता था वह यह सोच रहा था कि पुजारी जी कैसे बारिश करवा सकते हैं जबकि बारिश तो अपने हिसाब से ही होती है

इनाम का लालच एक कहानी

पुजारी जी बहुत खुश होते :-

उसे पुजारी पर कुछ शक हुआ Because  हर रोज लोग आते थे और उन्हें चढ़ावा चढ़ा कर चले जाते थे उसके बाद पुजारी जी बहुत खुश होते थे ऐसा करते हुए 7 दिन बीत चुके थे but बारिश कहीं भी नहीं हो रही थी तभी उस आदमी ने गांव वालों को बुलाया और कहा कि हमें पुजारी के पास चलना चाहिए वह हमें धोखा दे रहे हैं Because बारिश अभी तक नहीं हुई है और इस बात को 7 दिन बीत चुके हैं

राजा और साधू की कहानी

गांव वालों ने कहा कि हम तो उन्हें चढ़ावा चढ़ा चढ़ा कर थक गए हैं हमारे घर के राशन भी धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं अब गांव वालों को भी समझ में आ गया था कि पुजारी उन्हें धोखा दे रहे हैं सभी लोग मिलकर मंदिर में गए और पुजारी को ढूंढने लगे कुछ देर बाद पुजारी जी अपनी पत्नी से बातें कर रहे थे कि लोग अगर ऐसा ही करते रहे तो हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है और हम आसानी से खाना पीना शुरू कर सकते हैं

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

पहले हमें सोचना चाहिए :-

हास्य मजेदार कहानियां : (majedar kahaniya) यह बात सभी लोगों ने सुन लिया और पुजारी को पकड़ा और उसके पीछे भागने लगे पुजारी ने देखा कि अभी यहां से बचना बहुत मुश्किल है इसलिए वहां से भाग गए उस आदमी ने कहा की आप लोगों को किसी की भी बात में आसानी से नहीं आना चाहिए पहले हमें सोचना चाहिए विचारना चाहिए तभी किसी फैसले को लेना चाहिए इसलिए जीवन में अच्छे फैसले लेने के लिए आपको सोच विचार कर ही आगे बढ़ना चाहिए. हास्य मजेदार कहानियां अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और हमे भी बताये 

एक आदमी की मजेदार कहानी:- majedar kahaniya

यह मजेदार कहानी, majedar kahaniya, एक आदमी की है उसका यही कहना था की हमे अपनी जिंदगी बहुत अच्छे से बितानी चाहिए अगर हम परेशानी में रहेंगे तो हमारा जीवन भी बहुत मुश्किल में पड़ सकता है इसलिए वह कुछ भी नहीं सुनता है but उसे यह बात भी समझ नहीं आती थी की यह जितना जरुरी हमारी जिंदगी के लिए है उतना समझदार होना भी बहुत जरुरी है

मंगू की आदत की कहानी

वह सभी से मिलकर आ रहा था तभी उसे पता चल गया की आज राजकुमारी की सवारी आने वाली है सभी जानते है की राजकुमारी की सवारी आती है तो कोई भी बाहर नहीं निकलता है but उसका तो यही कहना है की मुझे इससे कोई मतलब नहीं है Because राजकुमारी भी इंसान है और इसमें हमे कोई परेशानी नहीं है कुछ डॉ बड़ा सैनिक आते है और कहते है की तुम्हे यहां से चले जाना चाहिए Because राजकुमारी की सवारी आ रही है तभी वह कहता है की मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है

एक समझदारी की कहानी

सेनापति से बात करूँगा :-

सैनिक कहते है की अगर तुम्हे यही लगता है की तुम्हे यह पर रहना है तो कुछ देर बाद सेनापति आयंगे और तुम्हे सजा देंगे वह कहता है की में सेनापति से बात करूँगा कुछ देर बाद सेनापति आते है और कहते है की तुम्हे यहां पर नहीं रहना चाहिए यहां से चले जाओ नहीं तो सजा मिलेगी वह कहता है की मुझे कोई मतलब नहीं है सेनापति इस बात से गुस्सा होते है और कहते है की तुम ऐसे नहीं मानने वाले हो, उस आदमी को पकड़ लिया जाता है

एक चोर की हिंदी कहानी

but वह राजकुमारी की सवारी को देख चूका था अब उसे यह कोई फर्क नहीं पड़ता है की उसे सजा होगी उसे राजा के पास लाया जाता है और राजा कहते है की जब सभी को मना किया गया था फिर भी तुम राजकुमारी की सवारी के पास थे अब तुम्हे सजा मिल सकती है वह कहता है की मुझे नहीं लगता है की यह सही है आप राजा है आपको अच्छे काम करने चाहिए मगर आप तो मुझे ही सजा देने लगे है जबकि मेने कुछ नहीं किया है

हास्य राजा की कहानी

राजकुमारी की सवारी :-

यह बता सुनकर राजा कहते है की तुम क्या कहना चाहते हो वह आदमी कहता है की मेने राजकुमारी की सवारी देखी है इस बात को लेकर आप सजा दे रहे है जबकि हमारे राज्य में बहुत से काम ऐसे है जो आपने आज तक नहीं किये है उसके लिए आपको सजा क्यो नहीं मिलती है, यह सुनकर राजा चुप हो जाते है, वह आदमी कहता है की मेने कोई गलती की है तो सजा मिलनी चाहिए मगर मेने कुछ नहीं किया है यह बात सुनकर राजा उसे छोड़ देते है

प्रवचन सुनने का लाभ अच्छी कहानी

majedar kahaniya, hindi story, वह आदमी कुछ हद तक अच्छे काम भी किया करता था और कुछ ऐसे भी जिससे गांव में सभी लोग परेशान रहते है but फिर भी उस आदमी में कुछ अच्छाई थी, जिसके कारन वह सभी को पसंद आता था, एक आदमी की मजेदार कहानी, majedar kahaniya, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

शिक्षाप्रद मजेदार कहानियां :- majedar kahaniya

कुछ बच्चों ने मिलकर सोचा कि हमें एक खेल खेलना चाहिए जिसमें सभी बच्चे एक साथ खेल सकते हैं क्योंकि वह काफी समय से बैठे में बात कर रहे थे अब उन्हें लग रहा था कि हमें कोई खेल खेलना चाहिए जिससे कि हमारी बोरियत भी दूर हो जाए और हमें बहुत हमें बहुत अच्छा भी महसूस हो इसलिए सभी ने मिलकर एक खेल का चुनाव किया और उसके बाद वह खेलना शुरू कर देते हैं

 

उनके पास में ही गुफा थी जिसमें वे छुप जाते हैं क्योंकि यह खेल एक-दूसरे को खोज निकालने था इसलिए छुप कर खेलना बहुत अच्छा लग रहा है तो शाम का वक्त हो गया था और अब बहुत ही कम रोशनी बची थी जिसकी वजह से यह खेल अच्छा नजर आ सकता कुछ बच्चे गुफा में छुप जाते हैं और कुछ बच्चे गुफा के पास बड़े पत्थरों के पास चल जाते हैं क्योंकि उन्हें खोजने के लिए एक लड़का आता है

 

जिससे कि वह उन्हें खोज ना पाए और अधिक समय बीत जाए शाम हो चुकी थी जबकि बहुत ही कम नजर आ रहे थे कुछ उस लड़के ने सभी बच्चों को खोज लिया था लेकिन गुफा के बच्चे अपने आप ही बाहर आने लगते हैं और वे उन्हें भी खोज लेता है तभी वह गुफा के बच्चे कहते हैं कि हमें गुफा के अंदर बहुत डर लग रहा था इसलिए हम अपने आप ही बाहर आ गए तुमने हमें ने हमें नहीं खोजा.

 

लड़का का कहता कि तुम सब डरते हो इसलिए बाहर आ गए हो मैं डरता नहीं हूं मुझे गुफा के अंदर जाने से कोई डर नहीं लगने वाला यह सुनकर सभी बच्चे कहते हैं कि ठीक है तुम अकेले गुफा के अंदर जाओ और देखो कि यहां पर तुम्हें डर लगता है या नहीं, लड़का गुफा के अंदर जाता है और वही जाकर बहुत तेज शोर मचाता है जिसकी वजह से सभी बच्चे डर जाते हैं और कहते हैं कि हमें उसे बचाना चाहिए

 

वह डर रहा है तभी कुछ देर बाद गुफा के अंदर आते जब सभी बच्चे अंदर आते हैं वह लड़का बहुत तेज शोर मचाता है उसके बाद सभी बच्चे भागने लगते हैं और ऐसा लगता है कि जैसे कि कोई अंदर उसे पकड़ कर बैठा जबकि उस गुफा के अंदर कुछ भी नहीं था वह बच्चा डरा रहा था उसके बाद बाहर आता और कहता कि तुम सब डर गए मैंने अकेले ही तो डरा दिया

 

majedar kahaniya, तभी सभी ने कहा कि हमें लग रहा था कि तुम किसी समस्या में के लिए मंदिर आ गए हो तुम ने शोर मचाकर हमें डरा दिया क्योंकि तुम लोग डरते हो मैं नहीं डरता है इसलिए जीवन में कहा जाता है कि जब तक कोई समस्या सामने से नजर नहीं आती है तब तक हमें डरना नहीं चाहिए और हमें जीवन में डरने से कोई लाभ नहीं होता जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा डर को पीछे रहना पड़ता है 

बिल्ली की मजेदार हिंदी कहानी :- majedar kahaniya

एक आदमी को बिल्ली का बच्चा मिल जाता है, वह उसे घर लेकर आता है, क्योकि वह बिल्ली का बच्चा अभी बहुत छोटा था, अगर वह उस आदमी को लेकर नहीं आता तो शायद वह मर भी सकता था, जब वह घर आया तो सभी ने पूछा की यह बिल्ली का बच्चा क्यों लाये हो, घर पर सभी लोगो को इस बात पर एतराज था क्योकि कोई भी बिल्ली को पसंद नहीं करता था, वह उस बिल्ली के बच्चे को लेकर चला जाता है क्योकि कोई भी उसे पसंद नहीं करता था,

दादी की दो छोटी हिंदी कहानी

एक शिष्य को बुलाते :-

वह आदमी उस बिल्ली के बच्चे को एक साधू को देता है,

साधु कहते है की तुम्हे यह पसंद नहीं है मगर वह आदमी सब कुछ बता देता है,

उसके बाद वह साधु उस बिल्ली के बच्चे को लेकर आश्रम में जाते है,

जब भी साधु अपना ध्यान लगाते थे तो वह बिल्ली के बच्चा उनके पास आता था

उससे वह ध्यान नहीं लगा पाते थे,

साधु जी ने उस बिल्ली के बच्चे को दूर करने के लिए एक शिष्य को बुलाते थे,

वह आता है साधु जी कहते है की इसे तुम बांध दो

क्योकि यह मुझे ध्यान नहीं लगाने दे रहा है,

एक दिन वह साधु उस आश्रम को छोड़ देते है

सच्ची मदद की कहानी

अपनी जगह पर वह एक शिष्य को साधु बनाते है जिससे वह आगे आश्रम को चला पाए

जब भी वह शिष्य ध्यान लगाता था तो वह बिल्ली का बच्चा बाँध दिया जाता था,

सभी शिष्य को अब बात समझ आ गयी थी की जब भी यह बिल्ली का बच्चा बाँधा जाता है

तब ही ध्यान लगाया जाता है यह काम चलता रहता था

एक दिन वह बिल्ली मर गयी थी, अब उस दिन साधु जी ध्यान नहीं लगा पा रहे थे

क्योकि कोई भी बिल्ली उनके पास नहीं थी वह दो शिष्य को बुलाते है

वह कहते है की जल्दी ही एक बिल्ली को लाया जायें,

उनकी परम्परा बन गयी :-

majedar kahaniya, hindi story, वह गांव की और जाते है उन्हें बिल्ली मिल जाती है, उसके बाद साधु जी ध्यान लगते है क्योकि वह जानते थे की पहले साधु तब तक ध्यान नहीं लगा पाते थे जब तक बिल्ली को न बाँधा जाए, यह उनकी परम्परा बन गयी थी.अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,

Read More Hindi Story :-

राजा की अच्छाई की कहानी

बचपन की दो हिंदी मोरल कहानी

अजीब रास्ते की डरावनी हिंदी कहानी

जादू की किताब बच्चों की कहानी

शेर और लोमड़ी की तमिल कहानी

मछली की तमिल कहानी

लड़के की मोरल तमिल कहानी

परी की तमिल की कहानी

हाथी की तमिल कहानी

प्यार की दो तमिल कहानी

एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी

उसने की एक रोटी की मदद

ज्ञान की बातें एक कहानी

समय पर नहीं आया एक कहानी

शापित शेर की कहानी

दो भिखारी की कहानी

एक सेवक की कहानी

बीमारी से मिला छुटकारा कहानी

पारस पत्थर की कहानी

मंजिल आपके सामने हिंदी कहानी 

Read More Hindi kahani :-

कुर्सी का लालच पोटली बाबा की कहानी

दो पक्षी की हिंदी मोरल कहानी

कक्षा सात की हिंदी कहानी

जादुई जल परी की हिंदी कहानी

कहानियों की अनोखी किताब

अकबर और बीरबल की सोच

error: Content is protected !!