इनाम का लालच एक कहानी-story in hindi language

Author:

Story in hindi language

Story in hindi language, इनाम का लालच एक कहानी, एक गांव में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था इस प्रतियोगिता में तरह तरह के खेल आयोजित किए गए थे जिनमें कोई भी भाग लेकर अपना इनाम प्राप्त कर सकता था जो व्यक्ति बहुत ही अच्छा प्रदर्शन पेश करता है उसे ही अच्छा इनाम दिया जाने वाला था

इनाम का लालच एक कहानी :- story in hindi language

hindi story.jpg
story in hindi language

story in hindi language, सभी लोग इनाम पाने के लिए बहुत सारी तैयारियां करके आए थे इस प्रतियोगिता में तरह तरह के खेल थे उसी गांव में रविंद्र नाम का लड़का रहता था वह भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आया था क्योंकि उसे भी इनाम का लालच था वह भी अपना खेल दिखा कर इनाम पाने की कोशिश कर रहा था सभी ने अपने खेल दिखाए

अच्छा करने की कोशिश :-

रविंद्र की बारी आई तो मैं भी अपना खेल दिखाने के लिए आगे बढ़ा but जो खेल उसने चुना था

जिसमें कुछ भी अच्छा नहीं कर पा रहा था यह सोच रहा था कि

अगर मैं अच्छा नहीं करूंगा तो मुझे इनाम नहीं मिलेगा

वह अच्छा करने की बहुत कोशिश कर रहा था

but उसे कोई और खेल भी नहीं आता था जो खेला था वह भी बहुत ही कम,

एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी

रविंद्र अच्छा नहीं कर पा रहा था जैसे रविंद्र ने अपना खेल शुरू किया वैसे ही वह अचानक ही गिर गया गिरने के कारण उसे काफी चोट आई थी उस दिन से रविंदर ने किसी भी खेल में भाग नहीं लिया उसे समझ गया था कि इनाम का लालच अच्छा नहीं है

अच्छा प्रदर्शन :-

story in hindi language, अगर वह इनाम पाने के लिए नहीं गया होता तो अच्छा होता इसलिए दोस्तों जो काम आता है उसी को करने में ही सबसे अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे नहीं तो मुसीबत का ही सामना करना पड़ेगा कभी भी इनाम के लालच में आपको वह काम नहीं करना चाहिए जो आपको नहीं आता है.

 

लालच नहीं करना चाहिए

जीवन में हमें कभी भी इनाम के लालच में नहीं पड़ना चाहिए अगर हम इनाम का लालच करते हैं तो इससे हमारे जीवन में बहुत सारी परेशानी आ सकती हैं जब वह लड़का एक गुफा के पास जाता है तो उसे पता चलता है कि इस गुफा के अंदर बहुत सारा सोना रखा हुआ है उसे लालच आ जाता लेकिन वह इस बात को नहीं समझता है कि जो लोग इस बारे में बात करते हैं

बीमारी से मिला छुटकारा कहानी

वह यह नहीं समझते कि इस गुफा के अंदर खतरा हो सकता है लेकिन फिर भी वह सोने के लालच की वजह से वह गुफा के अंदर जाने की कोशिश करता है तभी एक  साधु जी आते हैं और वह कहते हैं कि तुम कौन हो और यहां पर क्या कर रहे हो वह लड़का बताता है कि मुझे पता चला है कि इस गुफा के अंदर बहुत सारा सोना रखा हुआ है जिसकी वजह से मैं यहां पर आया हूं

गुफा बहुत खतरनाक :-

तभी साधु कहते हैं कि तुम्हें यह बात तो समझ में आ गई कि यहां पर सोना रखा हुआ है क्या तुम इस बात को जानते हो गुफा के अंदर जाने के बाद तुम वापस आओगे या नहीं इस बात को कोई नहीं जानता इसलिए कोई इस तरफ नहीं आता यह गुफा बहुत खतरनाक है इसके अंदर जो भी गया शायद वह कभी वापस नहीं आता

एक सेवक की कहानी

वह लड़का समझ जाता है कि साधु जी इनाम के लालच की वजह से मुझे जाने से मना कर रहे हैं वह चाहते हैं कि अगर मैं ना जाऊं उसके बाद वह मेरे बाद सोने को लेकर चले जाना चाहते हैं इसलिए वह लड़का कहता है कि मुझे समझ में आ गया है कि आप लोग क्यों मना कर रहे हो, वह लड़का समझता कि साधु जी मेरे बाद उस सोने पर कब्जा करना चाहते हैं इसलिए वह मुझे अंदर जाने से मना कर रहे हैं

एहसास होता :-

इसलिए वह लड़का कहता है कि मुझे समझ में आ गया है कि आप जो कह रहे हैं उसमें कुछ तो सच्चाई है लेकिन वह उनकी बात नहीं मान रहा था उसके बाद वह गुफा में जाने की कोशिश करता है क्योंकि उसे लगता है कि साधु जी झूठ बोल रहे हैं लेकिन तभी उसे कुछ एहसास होता है और वह वापस आ जाता था कि साधु कहते हैं कि तुम तो अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे

जीवन में कोई लालच नहीं :-

story in hindi language, फिर तुम बाहर आ गए तभी लड़का कहता है कि मुझे ऐसा लगता है कि अंदर बहुत खतरा है जिसकी वजह से मैं अंदर नहीं जा सकता साधु जी समझ गए थे कि वह समझ गया है कि अंदर खतरा है और वह अंदर नहीं जा रहा है जीवन में कभी भी कोई लालच नहीं करना चाहिए तुम जीवन को खतरे में डाल सकता है और शायद तुम्हारा लालचपन तुम्हें कुछ ऐसी परेशानियां दे सकता है जिसका समाधान करना बहुत ही मुश्किल होता है 

Read More Hindi Story :-

राजा और साधू की कहानी

उसने की एक रोटी की मदद

ज्ञान की बातें एक कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

एक समझदारी की कहानी

समय पर नहीं आया एक कहानी

हास्य राजा की कहानी

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

शापित शेर की कहानी

दो भिखारी की कहानी

मंगू की आदत की कहानी

पारस पत्थर की कहानी

मंजिल आपके सामने हिंदी कहानी 

एक अतिथि की कहानी

error: Content is protected !!