Hindi Kahani
एक चोर की हिंदी कहानी
हिंदी कहानी, सभी लोग उसके पीछे भाग रहे थे और वह उन लोगों से भी बहुत तेज भागने की कोशिश कर रहा था आखिरकार कुछ समय बाद लोगों ने उसे पकड़ ही लिया और पकड़ कर एक सेठ के पास लाए जब सभी लोग उसे पकड़कर सेठ के पास लगा रहे थे
तो उसे पीटते हुए ले जा रहे थे तभी सेठ ने कहा कि इसे छोड़ दो मैंने मारने को तो तुम्हें नहीं कहा था तुम उसे पीट क्यों रहे हो तो सभी लोगों ने कहा कि इसने चोरी की है सेठ बोला कि हां मैं जानता हूं इसने चोरी की है लेकिन इसमें इसका क्या दोष हो सकता हो सकता है इसे बहुत ज्यादा जरूरत है पैसों की,
चोर सेठ की तरफ देखने लगा वह सोचने लगा कि सेठ उसे बचाने की कोशिश क्यों कर रहा है जबकि उसने ही उसका बैग लेकर भागा था सेठ ने उस चोर को बुलाया और कहा कि तुम्हें ऐसा काम बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए तुम चोरी करते हो इससे सभी को दुख होता है और जिसका तुम समान लेकर जाते हो से कितनी परेशानी हो सकती है
तुम्हें इस बात का पता होना चाहिए तभी तुम एक अच्छे इंसान कहलाओगे सभी लोग वहां से चले गए थे सेठ ने उस चोर को बुलाया और कहा कि तुम्हें कोई काम करना चाहिए अगर तुम काम करते हो तो तुम्हारा मन काम में लगेगा चोर ने कहा कि मुझे कोई भी काम नहीं देता है तभी सेठ ने कहा कि तुम मेरे यहां पर काम करो मैं तुम्हें काम दूंगा तुम एक अच्छे इंसान बन जाओगे
हिंदी कहानी, चोर ने सेठ के पैर पकड़ लिया और कहा कि आज के बाद मैं चोरी नहीं करूंगा सेठ ने कहा तुम्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है अगर तुम चाहते हो तो तुम अपने काम में ईमानदारी दिखाओ उतना तुम ईमानदार बनोगे उतना ही अच्छा इंसान भी बन जाओगे सेठ की वजह से वह जो सुधर गया था हमें जीवन में अच्छे काम करने चाहिए और दूसरों को भी अच्छे काम की ही नसीहत देनी चाहिए जिसमे उनका भी सुधार हो सके.
Read More Hindi Story :-
Read More-राजा और साधू की कहानी
Read More-एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी
Read More- उसने की एक रोटी की मदद
Read More-ज्ञान की बातें एक कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-समय पर नहीं आया एक कहानी
Read More-राजा और भिखारी में बड़ा कौन
Read More-मंगू की आदत की कहानी
Read More-बीमारी से मिला छुटकारा कहानी