पुरानी यादें हिंदी कहानी, latest hindi story

Author:

latest hindi story

पुरानी यादें हिंदी कहानी, (latest hindi story) आपको यह कहानी पसंद आएगी क्योकि हम आगे बढ़ने की सोच में बहुत कुछ पीछे छोड़ जाते है, हमे कभी यह नहीं भूलना चाहिए की हमे सबकी जरूरत होती है  

पुरानी यादें हिंदी कहानी : latest hindi story

latest hindi story.jpg
latest hindi story

अभी बरसात का मौसम गया नहीं था धीरे-धीरे बारिश लगातार पढ़ रही थी कुछ लोग खड़े हुए बारिश को देख रहे थे हल्की हल्की बारिश के बाद ठंडी ठंडी हवा भी उन्हें महसूस हो रही थी वह मौसम देखने में ऐसा लग रहा था कि हर आदमी यही सोचता था कि ऐसा मौसम हमेशा बना रहे लेकिन ऐसा होता नहीं है तभी दूर से बारिश में भीगता हुआ कोई चला आ  रहा था उसे आते हुए देख सभी यह सोच रहे थे कि बारिश की हल्की हल्की फुहार में भी वह धीरे-धीरे हमारी ओर बढ़ रहा है

 

उसका चेहरा तो साफ नजर नहीं आ रहा था लेकिन जब वह पास आने लगा तो सभी समझ गए थे कि वह कौन है वह उसी गांव में रहता था और उस गांव को छोड़े हुए उसे लगभग 6 साल बीत गए थे वह 6 साल बाद अपने गांव में वापस आया था उसका घर अभी भी वहीं पर था और उसमें कोई नहीं रहता था उसे आते हुए देख सभी लोग खुश होने लगे क्योंकि बहुत साल बाद वापस आया था किसी के जाने के बाद लोग भूलते नहीं हैं उसे हमेशा याद रखते हैं और आज तो उन्होंने उसे देख लिया था

 

जब वह वापस आया तो सभी लोग कहने लगे कि आज तो बहुत साल बाद यहां पर आए हुए आदमी बोला कि मुझे याद है कि मैं यहां से काफी साल पहले गया था मुझे यह भी याद है कि मैं सभी लोगों को याद किया करता था मैं तुम्हें भूला नहीं था लेकिन मैं अपने काम की वजह से बाहर गया था यहां पर मेरा कोई काम भी नहीं चल रहा था क्योंकि उस आदमी के पास इतनी जमीन नहीं थी जिसे अपना कर अपना खर्चा चला सके यह बात सभी लोग जानते थे जब वह उनके पास खड़ा था सभी लोग कहने लगे कि आप हमारे यहां पर खाना खाइएगा

Read More-जीवन की मोरल कहानी

क्योंकि आपके यहां पर तो कोई है नहीं आप अकेले ही हैं मैं जानता था कि सभी लोग अच्छे हैं लेकिन वह किसी मजबूरी के कारण यहां से गया था उसके परिवार में उसके अलावा और कोई नहीं था कुछ देर बाद एक परिवार के यहां से उनके लिए खाना आ गया और वह खाना खाने के बाद वहीं पर बैठा रहा सभी लोग पूछने लगे कि वहां पर तुम्हें कोई काम मिला था उस आदमी ने बताया कि शुरू शुरू में बहुत दिक्कत हुई है मैं किसी को नहीं जानता था

Read More-बोलने वाले तोते की कहानी

लेकिन कुछ महीनों बाद मुझे काम मिल गया था और उसे मैं करने लगा धीरे धीरे मैंने पैसे जोड़े और अब उन पैसों को इकट्ठा करके मैं यहां पर आ गया हूं और इन पैसों से मैं थोड़ा सा काम यहीं पर ही कर लूंगा क्योंकि बाहर की दुनिया मुझे अच्छी नहीं लगती जहां पर अपने लोग नहीं होते वहां पर रहकर क्या फायदा सभी गाजानते है की यह बात सही है कि जब कोई किसी को जानता नहीं है तो वहां पर रुकना बहुत ही मुश्किल का काम है

Read More-जीवन की अच्छी कहानी

तुम तो 6 साल वहां पर रह कर आए हो जहां पर तुम्हें कोई भी नहीं जानता था हम समझ सकते हैं कि आप कितनी मुसीबतों के बाद यहां पर हैं उसके बाद आदमी वहीं पर रहने लगा यह छोटी सी कहानी है हमे यह बताने के लिए एक ही हमें अपने रिश्तो को कभी नहीं भूलना चाहिए अगर हम अपने दोस्तों को भूल जाते हैं तो हो सकता है कि हमें जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि अकेला आदमी कुछ नहीं कर सकता इस तरह जितना हो सके सभी के साथ अपना समय व्यतीत कीजिए और अपनों के साथ मिल कर रही है

Read More-इंसानियत की एक कहानी 

Read More-जादुई थैले की कहानी

अगर यह पुरानी यादें हिंदी कहानी, (latest hindi story) आपको अच्छी लगी है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.

Read More Hindi Story :-

Read More-सही ज्ञान की कहानी

Read More-उम्मीद की नयी किरण कहानी

Read More-क्या आप जानते है हिंदी कहानी

Read More-तीन चूहों की कहानी

Read More-दोस्ती की नयी कहानी

Read More-शिक्षा का महत्व कहानी

Read More-अनमोल विचार की कहानी

Read More-घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

Read More-जीवन की नयी कहानी

Read More-मज़बूरी की कहानी

Read More-आलसी की हिंदी कहानी

Read More-समय का खेल एक कहानी

Read More-एक अभिमानी की कहानी

Read More-भलाई कौन करेगा कहानी

Read More-बहादुरी की कहानी

Read More-अपने मन की बात की कहानी

error: Content is protected !!