भलाई कौन करेगा मोरल हिंदी कहानी, Great story in hindi

Author:

Great story in hindi

भलाई कौन करेगा कहानी, Great story in hindi आपको जरूर पसंद आएगी, हमारे जीवन में बहुत से ऐसे काम है जो हमे जरूर करने चाहिए, अगर हम ऐसा करते है तो हमारा जीवन बहुत अच्छा रहेगा.

भलाई कौन करेगा मोरल हिंदी कहानी : Great story in hindi

hindi story.jpg
Great story in hindi

एक राज्य में एक राजा शासन करता था वह राजा सभी को परेशान किया करता था उसकी परेशानियों को  देखकर बहुत से लोग उससे बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे सभी लोग अपने विचारों से यही सोच रहे थे कि यह राजा हम पर बहुत अत्याचार करता है उसी राज्य में एक गांव था जिसमें एक महिला रहती थी वह महिला अपने पति और बच्चे को लेकर वहां से चली गई

दादी की एक छोटी कहानी

क्योंकि वह राज्य में नहीं रहना चाहती थी जहां का राजा दूसरों पर हमेशा अत्याचार करता है वह महिला अपने परिवार को लेकर जंगल में रहने लगी लेकिन जंगल में एक शेर रहता था 1 दिन उस शेर ने उसके पति पर हमला कर दिया और उसे मार डाला महिला अपने बच्चे को लेकर उसी जंगल में दूसरी जगह पर रहने लगी

 

महिला यही सोच रही थी कि अगर मैंने अपना गांव नहीं छोड़ा होता तो यह शेर हमें नहीं मार पाता था 1 दिन उस महिला का बच्चा बाहर खेल रहा था तभी शेर ने उस पर भी हमला किया इस तरह शेर ने उस बच्चे को भी मार डाला और महिला अपने बच्चे के लिए कुछ भी नहीं कर पाई थी उसने उस जंगल में से थोड़ी और दूरी पर जाकर अपनी एक झोपड़ी बनाई और वहीं पर रहने लगी

समय का खेल एक कहानी

कुछ दिनों बाद एक साधु महाराज जी अपने शिष्यों के साथ वहां से गुजर रहे थे तभी उनकी नजरों झोपड़ी पर गई और वह उस महिला के पास चले गए उसके बाद साधु महाराज जी ने महिला से पूछा कि तुम यहां पर क्यों रहती हो महिला ने कहा कि पहले मैं गांव में रहती थी लेकिन हमारा राजा दूसरों पर अत्याचार करता था इसी वजह से हम लोग यहां पर रहने लगे लेकिन यहां पर शेर रहता है जिसने मेरे पति को भी मार डाला

 

शेर का नाम सुनकर साधु महाराज जी ने कहा कि अब तो तुम्हें यहां से चला जाना चाहिए क्योंकि शेर का आतंक पूरे जंगल में फैला हुआ है महिला ने कहा है कि शेर को तो कोई ना कोई एक दिन मार ही देगा लेकिन अगर मैं अब दुबारा उस गांव में जाती हूं तो राजा का अत्याचार तो कभी खत्म नहीं होगा

बीरबल की नयी कहानियां

साधु महाराज जी ने जब यह बात सुनी तो उनके मन में यही विचार है कि तुम सत्य  बोल रही हो क्योंकि राजा को यह सोचना चाहिए कि अपनी जनता के लिए वह बहुत कुछ करें लेकिन जब राजा यह नहीं करता है तो जनता कुछ भी नहीं कर पाती है तुम्हारी बात में यही सीख मिलती है कि हम इससे बेहतर है कि जंगल में रहे अगर हमारा राजा सही नहीं है तो जनता का कभी भी भला नहीं हो सकता है इसलिए राजा को यह बात सोचनी चाहिए थी क्योंकि राजा की राजा ही सब की भलाई करता है.

अगर Great story in hindi आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे पर शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,

Read More Hindi Story :-

बीरबल की समझदारी

अकबर बीरबल की कहानी

अकबर का नया सवाल

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी

उसने की एक रोटी की मदद

सच्चे भक्त की कहानी

गरीब परिवार की कहानी

लालच एक कहानी

सच्ची सेवा की कहानी

साधू और शिष्य की मोरल कहानी

जीवन की सोच एक कहानी

सच्ची ख़ुशी का जीवन 

दानवीर की कहानी

दुःखी जीवन की कहानी

शक की बुनियाद एक कहानी

भूत की सच्ची कहानी

एक छोटी लघु कथा

राजा और शेर की दोस्ती

जीवन की हिंदी कहानी

अली और बाबा की नयी कहानी

error: Content is protected !!