दादी की दो छोटी हिंदी कहानी, small story in hindi

Author:

Small story in hindi

small story in hindi, यह छोटी कहानी है, एक बार दादी हमे कहानी सुना रही थी, कहानी सुनते हुए कुछ और भी लोग आ कर खड़े हो गए थे, जब दादी ने देखा की की कुछ लोग भी वह पर आ गए है तो दादी जी ने पूछा की तुम्हे कोई काम नहीं है जो यहां पर आ गए है, वह बोले की तुम्हारी कहानी सुनने को हमेशा समय मिल ही जाता है, और तुम्हारी कहानी में कुछ अलग ही बात है, जो हमे बहुत ही अच्छी लगती है,

दादी की दो छोटी हिंदी कहानी :- Small story in hindi

hindi story.jpg
small story in hindi

तुम्हारी कहानी में हमे कुछ-न-कुछ सिखने को मिल जाता है, दादी ने उनकी और जयादा ध्यान नहीं दिया और अपनी कहानी सुनाने जा ही रही थी, की रामू चाचा भी आ गए, रामू चाचा ने कहा की कहानी अभी शुरू तो नहीं हुई है, इतना कहने पर वह पर बैठे बच्चे भी हसने लगे, और सभी बच्चे यही कहने लगे की आप भी कहानी सुनना चाहते है, रामू चाचा ने कहा की इसमें भी कोई पूछने की बात है, ददई ने कहा की ठीक है अब सब चुप हो जाओ,  

समय का खेल एक कहानी

सभी लोग चुप हो गए और ददई की और देखने लगे, क्योकि उन्हें लग रहा था की अब कहानी सुनने का मौका मिलने वाला है, दादी अपनी कहानी शुरू करती है, दादी ने कहा की आज की कहानी तुम्हे बहुत ध्यान से सुननी है, इस कहानी में तुम्हे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा, और जीवन में जीने के लिए नए रास्ते भी खुलेंगे, इतना सुनते ही सब ध्यान से सुनने लगे,

 

एक गांव में एक लड़का और उसकी माँ रहती थी, लड़के की माँ हमेशा कहती थी की अगर तुम कोई भी काम नहीं करोगे तो जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं होगा, और तुम जीवन भर पछताओगे, लड़का बोला ऐसा कभी नहीं होगा, जब भी तुमसे कोई बात करता हु तो तुम मुझे यही कहती हो की काम कर ले और मेरा मन काम में बिलकुल भी नहीं लगता है, माँ ने कहा की अगर तुम यही सोचते रहे तो तुम्हारी शादी भी नहीं होगी, कोई भी तुम्हे नहीं पूछेगा,

बीरबल की समझदारी

लड़का यह बात सुनकर नदी किनारे चला जाता है, शायद उसे यह बात बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती है, तभी एक लड़की खरगोश के साथ खेलती दिखाई देती है, लड़का उसकी और देखता है तभी लड़की का खरगोश नदी के किनारे से फिसल जाता है और नदी में डूबने ही वाला होता है तभी वह लड़का उसे बचा लेता है, लड़की खुश हो जाती है, और फैसला करती है की वह उस लड़के से ही शादी करेगी, लड़की का पिता लड़के के घर पर जाता है और रिश्ता तय हो जाता है, और कुछ दिन बाद शादी भी हो जाती है,   

 

अब लड़का अपनी माँ से कहता है की मेरी शादी हो गयी है, अब तुम क्या कहती हो, माँ ने कहा की अब तुम कुछ काम कर लो नहीं तो हमारी बहू यही कहेगी की लड़का कुछ भी नहीं करता है, लड़के को गुस्सा आ जाता है और वह कहता है की अगर माँ उसने ऐसा कहा तो में उसे यहां पर रहने नहीं दूंगा, लड़के की माँ कहती है की तुम्हे ऐसा नहीं कहना चाहिए,

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

काम तो तुम्हे करना ही चाहिए, तभी बहू वहा पर आ जाती है, और उसे पता चलता है की

लड़का कोई भी काम नहीं करता है, वह कहती है की तुम्हे काम करना चाहिए,

लड़का गुसा हो जाता है और अंदर चला जाता है, तभी बहू भी अंदर जाती है, और कहती है

आदमी का काम करना अच्छा होता है, वह लड़का कहता है की

मुझे तो कोई भी काम नहीं आता है, बहू कहती है की में तुम्हे उस जगह पर ले जाती जिस जगह पर काम होता है, 

 

बहू उसे एक कोयले की खान में ले जाती है, वह पर बहुत से लोग काम करते है, उन्हें देखकर वह लड़का भी वह पर काम करना शुरू कर देता है जब वह घर आता है, तो वह बहुत भीगा हुआ रहता है, क्योकि उसने अपनी जिंदगी में पहली बार काम किया था, उसकी मेहनत की कमाई से माँ भी खुश हो जाती है, क्योकि आज उसने वह काम किया था जिको वह हमेशा कहती थी,

राजा और साधू की कहानी

छोटी लेकिन अच्छी कहानी, वह लड़का अब लायक हो गया था, और उसने अपने जीवन में कभी काम नहीं किया था अब वह पुई मेहनत से काम करता था, उसकी मेहनत रंग लायी और वह जीवन में सफल हो गया था, इसलिए हमेशा एक कहानी के पीछे राज छुपा होता है, हमे अपनी जीवन में मेहनत करनी चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होता है, दादी की कहानी से सभी लोग खुश थे फिर दादी ने कहा की तुम लोग यही पर रहोगे या तुम्हारी बहू को यहां पर बुला लाऊ, इतना सुनने के बाद सभी लोग अपने काम पर चले गए थे,  

 

दादी की नयी Story in hindi

दादी एक कहानी सुनती है. यह राजा की कहानी है. राजा को पढ़ना और लिखना नहीं आता था. इसलिए राजा एक दिन सोचता है. मुझे पढ़ना आना चाहिए. इसलिए वह अपने सेनापति को बुलाता है. उससे कहता है की किसी गुरु का इंतज़ाम किया जाए. क्योकि वह पढ़ना चाहता था. सेनापति गुरु को खोजकर लाता है वह गुरु बहुत ज्ञानी थे.

 

अगले दिन से गुरु राजा को पढ़ाने लगते है, लेकिन जब बहुत दिन हो जाते है. राजा को कुछ भी ज्ञान नहीं आता है. वह सोचते है की मुझे गुरु बहुत दिन से पढ़ा रहे है. लेकिन मुझे कुछ भी नहीं आ रहा है. राजा अगले दिन गुरु से पूछते है की मुझे अभी तक ज्ञान क्यों नहीं आया है. गुरु जानते है वह राजा से कहते है की राजन में यह बात आपको बताना चाहता था. लेकिन मुझे लगता था की आपको बुरा अलग सकता है.

ज्ञान की बातें एक कहानी

राजा कहते है की आप मुझे कह सकते है. गुरु कहते है की आप हमेशा ज्ञान को प्राप्त करने के लिए ऊंचे स्थान पर बैठे रहते है. जबकि मुझे आप नीचे के स्थान पर बैठा देते है अब राजा को समझ आ गया था की राजा अपने घमंड की वजह से ही ज्ञान को प्राप्त नहीं कर पाए है. उस दिन से राजा नीचे बैठा करते थे दादी कहती है की हमे कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए अगर आपको यह small story in hindi पसंद आयी है.

Read More Hindi Story :-

शापित शेर की कहानी

दो भिखारी की कहानी

एक सेवक की कहानी

मंगू की आदत की कहानी

बीमारी से मिला छुटकारा कहानी

पारस पत्थर की कहानी

मंजिल आपके सामने हिंदी कहानी 

एक अतिथि की कहानी

इनाम का लालच एक कहानी

हिंदी कहानी बारिश की बूंदे

राजा का वादा एक कहानी

राजा और माली की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

सच्चे भक्त की कहानी

गरीब परिवार की कहानी

लालच एक कहानी

सच्ची सेवा की कहानी

साधू और शिष्य की मोरल कहानी

जीवन की सोच एक कहानी

सच्ची ख़ुशी का जीवन 

दानवीर की कहानी

दुःखी जीवन की कहानी

शक की बुनियाद एक कहानी

भूत की सच्ची कहानी

error: Content is protected !!