2 Best kahani hindi, साधू बाबा की सेवा और ज्ञान की बातें 

Author:

2 Best Kahani Hindi

2 Best kahani hindi, साधू बाबा की सेवा और ज्ञान की बातें यह दोनों हिंदी कहानी आपको पसंद आएगी, वह बाबा बिना खाये ही जा रहे थे, तभी वह आदमी कहता है, आप हमारी किसी बात से नाराज हो गए है, आपको बहुत भूख लगी है, आप खाना खा सकते है, लेकिन आप तो यह से जा रहे है, साधु बाबा कहते है की मुझे पता है, की मुझे यहां से जाना है क्योकि मुझे लगता है की आपका भाव तो मुझे खाने को देना है but मुझे लगता है की आपकी पत्नी यह नहीं चाहती है, मेने आपकी बाते सुन ली है, मुझे आप माफ़ कर सकते है,

 साधू बाबा की सेवा और ज्ञान की बातें :- 2 Best kahani hindi

मेरी वजह से घर में कोई भी झगड़ना नहीं होना चाहिए

अगर तुम मुझे मानते हो तो यह बात अपनी पत्नी से कभी भी नहीं पूछोगे,

वह आदमी कहता है मुझे अच्छा नहीं लग रहा है क्योकि आप खाना चाहते थे

but आप नाराज हो गए है, वह साधु जी कहते है तुम्हे चिंता करने की जरूरत नहीं है,

खाना तो मुझे कही भी मिल सकता है, लेकिन मेरा मन वही पर खाने का करता है

जिस जगह में पुरे मन से सच्चे भाव से खाना मिलता है

इसलिए मुझे माफ़ करना साधु जी चले जाते है वह आदमी बहुत दुखी होता है

राजा और साधू की कहानी

क्योकि उसे लगता था की अगर वह साधु जी यहां पर खाना खाते तो बहुत अच्छा होता, मगर अब कुछ नहीं हो सकता है वह आदमी अंदर जाता है वह कुछ नहीं कहता है क्योकि बाबा ने मुझे मना किया था, वह घर में जाता है पत्नी कहती है की वह बाबा चले गए है वह आदमी कहता है की वह अभी यह से चले गए है पत्नी कहती है यह बाबा सभी को परेशान करने आ जाते है उन्हें कुछ नज़र नहीं आता है की हमारी पारिवारिक समस्या क्या है, वह आदमी कहता है की हमारी परेशानी कैसी भी हो,

एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी

Best kahani hindi, हमे दुसरो की सेवा करनी चाहिए but तुम यह नहीं जानती की वह हमारे यह से खाना खाये बिना ही चले गए है, यह सुनकर पत्नी को अच्छा नहीं लगता है भले ही वह उन्हें पसंद नहीं करती है मगर वह खाना तो खा ही सकते थे, जीवन में हमे जब पछतावा होता है शायद बहुत देर हो जाती है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,

2- राजा का लालच हिंदी कहानी :- Best kahani hindi

जब राजा का लालच बढ़ गया था. तभी राजा ने सोचा की मुझे उस राजा को युद्ध में हराना होगा. क्योकि उसके बाद मुझे बहुत अधिक धन मिल सकता है. इसलिए वह राजा अब युद्ध की तैयारी करता है. मगर राजा से युद्ध करने के लिए दूसरे राजा ने मना कर दिया था. क्योकि युद्ध की कोई जरूरत नहीं थी. लेकिन जब लालच बढ़ जाता है. उसे कुछ नज़र नहीं आता है. इसलिए वह राजा युद्ध करना चाहता था.

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

वही पर एक साधु जी रहते थे. जोकि दोनों राजा से मिलते थे. उनके लिए सभी समान थे. इसलिए दूसरे राजा ने उन्हें बुलाया था. उसके बाद उनसे कहा था. की वह राजा हमसे युद्ध क्यों करना चाहते है. जबकि युद्ध की कोई जरूरत नहीं है. साधु जी कहते है. इस बात का में पता लगाता हु. साधु जी राजा के पास जाते है. उनसे युद्ध का कारण पूछते है. अब साधु जी को समझ आ गया था. वह अपने धन के लालच की वजह से युद्ध कर रहे है. तभी साधु जी कहते है. मुझे नहीं पता था. आप राजा नहीं है.

हास्य राजा की कहानी

Best kahani hindi, यह सुनकर राजा को कुछ अजीब लगता है. क्योकि साधु मेरे राजा होने पर यकीन नहीं कर रहे है. तभी साधु जी कहते है जो राजा होता है वह जानता की भलाई करता है. उनके लिए नई योजना बनाता है. मगर आप युद्ध करके यह साबित करना चाहते है आप महान है जबकि महान वह नहीं होता है जो युद्ध करता है या जिसके पास धन होता है. बल्कि महान वह होता है जो सभी के बारे में सोचता है न की अपने लिए. अब राजा को समझ आ गया था. उनका अल्लाच ही उनसे यह सब करवा रहा था. उसके बाद कोई युद्ध नहीं होता है. क्योकि अब लालच से वह दूर हो गए थे. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है शेयर जरूर करे.

3- ज्ञान की बातें एक कहानी :- Best kahani hindi

kahani hindi.jpg
kahani hindi

Best kahani hindi, हर रोज उसका लड़ाई का काम हो गया था वह कुछ भी नहीं सोच रहा था उसके दिमाग में सिर्फ दूसरों से लड़ने की बात आती थी जब भी उसे समझाया जाता था वह बिल्कुल भी समझने को तैयार नहीं था और अपने आप को हमेशा सही मानता था वह दूसरों में गलतियां निकालता था

ज्ञान की बातें एक कहानी

घर वाले भी उसे समझाने की बहुत कोशिश कर रहे थे

but वह समझने को तैयार ही नहीं था एक दिन उसका पड़ोसी

उससे मिलने आया और कहने लगा कि तुम्हें घर में लड़ाई नहीं करनी चाहिए

जब उसने यह बात सुनी तो वह उससे भी झगड़ा करने लगा और कहने लगा

तुम्हें इससे क्या मतलब है कि मैं घर में क्या कहता हूं और क्या नहीं कहता हूं

उसने की एक रोटी की मदद

उस आदमी की पत्नी यही सोचती थी कि कैसे समझाया जाए तभी उसे याद आया कि उसकी एक सहेली ने बताया था कि हमारे गांव में एक साधु महाराज जी आए हैं वही साधु महाराज जी हमारी मदद कर सकते हैं तभी उसकी पत्नी साधु से मिलने आई साधु से मिलने के बाद उसकी पत्नी ने सभी बातें साधु जी को बताई और कहा कि हमारी समस्याओं का समाधान कर दीजिए

एक चोर की हिंदी कहानी

तभी साधु महाराज जी ने कहा कि अपने पति को मेरे पास भेज देना जब उसका पति साधु के पास आया और कहने लगा कि आपने मुझे बुलाया है मैं आ गया हूं आप मुझसे क्या बात करना चाहते हैं साधु जी ने कहा कि तुम घर में सभी को परेशान करते हो मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि अगर तुम्हें भी कोई परेशान करे तो तुम्हें कैसा लगेगा साधु के शब्द सुनते ही आदमी सोच पड़ गया

एक समझदारी की कहानी

Best kahani hindi, वह सोचने लगा कि आप ठीक कहते हैं मैं बेवजह ही दूसरों पर चिल्लाता रहता हूं उस दिन वह आदमी सुधर गया और घर में सभी से अच्छे से बात करने लग गया जीवन में सभी को परेशानी होती है लेकिन हमें दूसरों को बातें नहीं बतानी चाहिए, जीवम में हमेशा अच्छी सोच रखनी चाहिए.

Read More Hindi Story :-

समय पर नहीं आया एक कहानी

शापित शेर की कहानी

दो भिखारी की कहानी

एक सेवक की कहानी

मंगू की आदत की कहानी

बीमारी से मिला छुटकारा कहानी

पारस पत्थर की कहानी

मंजिल आपके सामने हिंदी कहानी 

एक अतिथि की कहानी

इनाम का लालच एक कहानी

error: Content is protected !!