तीन नयी कहानी, Raja ki hindi kahaniya

Author:

Raja ki hindi kahaniya | Magic story in hindi

राजा और माली की कहानी, Raja ki hindi kahaniya, तीन नयी कहानी आपको पसंद आएगी, राजा अपने महल से निकलकर हर रोज उस माली को देखता था राजा कि जब भी नजर उस माली पर पड़ती थी वह हमेशा गंदे कपड़े पहने हुए ही रहता था राजा उस माली से हमेशा बचकर निकलता था क्योंकि वह बहुत ही गंदा दिखाई देता था 1 दिन राजा ने अपने सैनिक से कहा कि इस माली को यह बता दो कि अब से यह गंदे कपड़े पहन कर ना आया करे

तीन नयी कहानी :- Raja ki hindi kahaniya

hindi kahaniya.jpg
hindi kahaniya

Raja ki hindi kahaniya, जब सैनिक उस मालिक के पास पहुंचा और उससे कहा कि तुम्हें राजा के सामने गंदे कपड़े पहनकर नहीं आना चाहिए क्योंकि तुम्हारी इस हरकत से राजा बहुत ही परेशान होते हैं और उन्हें अच्छा नहीं लगता है सैनिक से माली ने कहा कि मेरे पास तो यही कपड़े हैं और मेरे पास है भी नहीं, सैनिक ने यह बात राजा को बता दी और राजा ने कहा कि अगर ऐसा है तो उसे यहां पर काम करने की कोई जरूरत नहीं है

अकबर का नया सवाल

राजा ने उस माली को काम से निकाल दिया माली अपने घर चला गया और

घर जाकर उसे बहुत ही परेशानी हुई क्योंकि उसका काम भी चला गया था

राजा के मंत्री को जब यह बात पता चली कि उन्होंने माली को निकाल दिया है

जो कि माली हमारे यहां पर बहुत सालों से काम कर रहा था वह भी बहुत इमानदार था

राजा से मंत्री ने पूछा कि आपने उसे क्यों निकाला राजा ने बताया कि

मैंने उससे कहा था कि तुम्हें गंदे कपड़े पहनकर यहां नहीं आना चाहिए

राजा और साधू की कहानी

लेकिन उसके पास और कपड़े नहीं थे इसलिए मैंने उसे काम से निकाल दिया

मंत्री ने राजा से कहा कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए आपको उसकी इमानदारी देखनी चाहिए

वह हमारे यहां पर बहुत साल से काम कर रहा है और वह बहुत ही ईमानदार है

अगर हम कोई और नया माली रखते भी हैं

तो इस बात की कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेगा कि वह ईमानदार होगा या नहीं,

मंत्री की बात सुनकर राजा को भी अच्छा नहीं लग रहा था

क्योंकि वह बहुत सालों से हमारे यहां पर काम कर रहा था अब उसके पास कोई और काम भी नहीं होगा

एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी

राजा और माली की कहानी, Raja ki hindi kahaniya, इसलिए राजा ने अपने सैनिक को भेजा और कहा कि माली वापस काम पर रख लिया जाए और हमारी ओर से उसे कुछ नए कपड़े भी दे दिए जाएं इस प्रकार मंत्री की सूझबूझ से माली को फिर से रख लिया गया हमें यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि हमें किसी के कपड़ों से नहीं उसके मन से उसे देखना चाहिए अगर उसका मन साफ है और वह ईमानदार है तो वह बहुत ही अच्छा आदमी है लेकिन बहुत से लोग इस बात को नहीं समझते हैं.

राजा बने पक्षी जादू की हिंदी कहानी :- Magic story in hindi

Magic story in hindi, राजा की बात सभी लोग मानते थे Because राजा बहुत अच्छे थे वह सभी की मदद किया करते थे एक दिन राजा के पास एक आदमी आता है वह कहता है की में नगर से आया हु हमारे but में एक आदमी आया है वह जादू जानता है जिससे वह सभी लोगो के धन को चुरा रहा है आपको हमारी मदद करनी है, राजा कहते है की आप चिंता न करे में मदद के लिए जाता हु, वह आदमी राजा के साथ में जाता है, राजा नगर में पहुंचे नहीं थे,

एक चोर की हिंदी कहानी

तभी वह आदमी कहता है की आपको अब कही भी जाने की जरूरत नहीं है, क्योकि में वही आदमी हु, में अपने जादू से तुम्हे पक्षी बना दूंगा राजा को उसने पक्षी बना लिया था वह बहुत अच्छा जादू जानता था मगर वह इसका प्रयोग गलत कर रहा था वह राजा को पक्षी बनाकर अपने साथ ले गया था but रस्ते में पिंजरा गिर गया था राजा पक्षी के रूप में थे वह उड़ गए थे वह जादू वाला आदमी कुछ नहीं कर पाया था क्योकि राजा उड़कर बहुत दूर जा चुके थे, राजा महल में आते है, वह देखते है की सभी लोग राजा का इंतज़ार कर रहे है

समय पर नहीं आया एक कहानी

but अभी तक राजा नहीं है, राजा उनके पास जाते है but सभी लोग उस पक्षी को उड़ा देते है राजा कुछ नहीं कर पाते है क्योकि वह अपना रूप अब कैसे लेंगे राजा को लगता है की अब शायद मुझे जिंदगी भर ऐसा ही रहना पड़ेगा वह पक्षी अब महल के ऊपर बैठ गया था बहुत दिन बीत गए थे सभी को लगता था की अब राजा वापिस नहीं आने वाले है Because वह किस जगह पर गए है कोई नहीं जानता है सेनापति भी खोजकर आ चुके मगर राजा नहीं मिले है, वह पक्षी उड़कर जंगल में चला जाता है अब उसका जीवन कभी भी अच्छा नहीं होगा

एक समझदारी की कहानी

उस जंगल में एक लड़का काम कर रहा था वह पक्षी की भाषा समझता था राजा उसके पास आते है वह कहते है मेरी मदद कौन करेगा यह सुनकर वह लड़का पक्षी को देखता है वह लड़का कहता है की आप परेशान लग रहे हो यह सुनकर राजा को अच्छा लगता है आज कोई उसकी भाषा समझ रहा है वह राजा सब कुछ उस लड़के को बता देते है वह लड़का महल में जाता है सभी को यह बात कहता है but कोई भी इस बात पर यकीन नहीं करता है but जब राजा उस लड़के को कुछ अहम बाते कहते है तो सभी को यकीन हो जाता है

हास्य राजा की कहानी

Because यह सब कुछ राजा ही जानते थे कुछ समय बाद एक बाबा आते है वह राजा को ठीक कर देते है, उसके बाद राजा ठीक हो जाते है वह उस लड़के को इनाम देते है Because उसने उनकी बहुत मदद की थी, राजा को अब समझ आ गया था, जीवन में किसी पर भी आँखे बंद करके विश्वाश नहीं करना चाहिए, अगर आपको यह राजा की कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे

राजा का अच्छा बेटा हिंदी कहानी : Raja ki hindi kahaniya

Raja ki hindi kahaniya, राजा का बेटा बहुत ही दयालु था, वह सभी की मदद करने वाला था, एक दिन महल के अंदर एक साधू आता है, वह देखता है की राजा का बेटा उनकी सेवा कर रहा है वह इस सेवा भाव से बहुत खुश हो जाते है, क्योकि उन्होंने जितने भी राजा के बेटे देखे थे वह सभी बहुत घमंडी थे, but इसके पास तो घमंड दूर दूर तक भी नहीं है तभी राजा आते है, साधु जी कहते है, आपका बेटा बहुत ही सेवा भाव वाला है, वह सभी की मदद करने वाला है,

उसने की एक रोटी की मदद

राजा कहते है की मुझे इस बात की चिंता है, इसलिए आपको यहां पर बुलाया है अगर मेरा बेटा ऐसा ही करता रहा तो एक दिन वह भी आ जायेगा जब दुश्मन यहां पर हमला करके महल को कब्जे में ले सकते है, साधू जी कहते है ऐसा नहीं होगा शायद आपने अपने बेटे को अभी तक पहचाना नहीं है उसके अंदर दया है, वह सभी को माफ़ करने वाला है, उसे कोई भी परेशानी देखी नहीं जाती है, शायद इसलिए वह सभी की मदद करता है but आप नहीं जानते है की वह सभी का सामना कर सकता है, उसका सामना कोई नहीं कर सकता है,

ज्ञान की बातें एक कहानी

Raja ki hindi kahaniya, Magic story in hindi, अगर आप यह बात नहीं जानते है तो आप उसकी युद्ध की कला को देख सकते है मुझे भी एक दिन यह देखने को मिला था, कुछ लोग एक गरीब को परेशान कर रहे थे में उस और से जा रहा था तभी आपका बेटा आ गया था उस समय उसने कैसे युद्ध किया था मुझे पता है मुझे नहीं लगता है की उसे कोई हरा सकता है, आप उसकी दया को देख रहे है but वह सभी मुसीबत को दूर कर सकता है जब राजा ने यह बात सुनी तो आज उसे पता चल गया था की राजा का बेटा सभी तरह से काबिल है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More Hindi Story :-

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

शापित शेर की कहानी

दो भिखारी की कहानी

एक सेवक की कहानी

मंगू की आदत की कहानी

बीमारी से मिला छुटकारा कहानी

पारस पत्थर की कहानी

मंजिल आपके सामने हिंदी कहानी 

एक अतिथि की कहानी

इनाम का लालच एक कहानी

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

हिंदी कहानी बारिश की बूंदे

राजा का वादा एक कहानी

error: Content is protected !!