धन पर हिंदी निबंध, Hindi Nibandh, Hindi Essay

Author:

Hindi Nibandh | Hindi Essay 

धन पर हिंदी निबंध, Hindi Nibandh, आज हम सभी लोग धन पर बात करते है, यह सभी लोग जानते है की धन सभी की जरूरत बन गया है, यह हमारी जीवन शैली का एक हिस्सा है, आप कल्पना भी नहीं कर सकते है की धन हमारे लिए बहुत जरुरी है,

धन पर हिंदी निबंध :- Hindi Nibandh

hindi essay.jpg
hindi nibandh

क्योकि अगर हमारे पास धन नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते है, आज आपको सभी तरह की सुविधा धन से ही मिलती है, धन ही अब हमारा जीवन है, अगर किसी के पास धन नहीं है तो वह कुछ भी नहीं कर पायेगा, आप धन के बारे में थोड़ा सोचिये,

 

मान लीजिये आप बाजार गए और कुछ समान आपको बाजार से लेकर आना है, but आपके पास धन नहीं है तो आपको समान नहीं मिल पायेगा, आपको खाली हाथ घर पर आना होगा, आपको कुछ नहीं मिलेगा, इसलिए आपको धन की जरूरत पड़ती है, आज की दुनिया बहुत से ऐसे लोगो से भरी हुई है, जो लोग धन को कमाने के लिए गलत रास्ता अपनाते है, वो लोग यही सोचते है की हम बहुत थोड़े समय में धन को प्राप्त कर लेंगे, but ऐसा नहीं है, वह धन को तो प्राप्त कर लेते है, मगर कुछ समय बाद कुछ भी अच्छा नहीं होता है,

 

इसलिए जीवन में कभी ऐसा नहीं करना चाहिए, धन को कमाने के लिए मेहनत करनी  पड़ती है, तभी सच्ची ख़ुशी मिलती है, मेहनत से कमाया हुआ धन कभी बेकार नहीं जाता है, इसलिए हमेशा मेहनत करके की धन को कमाना चाहिए, हमे ऐसे कोई भी रस्ते को नहीं खोजना चाहिए जो की हमे थोड़े समय में आमिर बना देगा, क्योकि यह बात सच नहीं है, कोई भी रास्ता छोटा नहीं है, बल्कि सभी रस्ते में धन को कमाने के लिए समय लगता ही है,

 

धन आज सभी की जरूरत है, आप लोग यह देखते है की पशु पक्षी आदि को भोजन हमारी प्रकर्ति प्रदान करती है, उसी तरह इंसान को सभी समान जिसमे खाने पीने की चीजे होती है, उनको खरीदना पड़ता है तभी वो सभी चीजे हमे मिलती है, उन्हें खरीदने के लिए हमे धन की जरूरत पड़ती है, धन सभी इंसान की जरूरत है, और यह सबके लिए जरुरी भी है,

 

आपको कुछ भी चाहिए, आप चाहे स्कूल की यूनिफार्म ले, या अपनी किताबे खरीदे, या आप कही भी घूमने जाए, या आपको बहार कही भी भूख लगी लगी हो, या कुछ भी जो आप लेना चाहते है, जिसकी आपको जरूरत है जो आपके काम आती है, वह सभी वस्तुए धन से खरीदी जा सकती है, जिन वस्तु की जरूरत हर इंसान को होती है वो सभी धन से ही खरीदी जा सकती है,  

 

धन पर हिंदी निबंध, Hindi Nibandh, Hindi Essay, जहा तक मेरा मानना है, धन बहुत से लोग अपनी ख़ुशी से खर्च करते है, क्योकि वो भौतिक जीवन की कल्पना में जीना चाहते है, जिससे उन्हें खुशी मिलती है, इसलिए बहुत से लोग अपनी खशी के लिए समान को खरीदते है, जिनसे उन्हें खुशी मिलती है, हम अगर देखे तो धन ही सबकी जरूरत पूरी करता है,     

 

error: Content is protected !!