घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी, Hindi kahani

Author:

Hindi kahani

Hindi kahani हमे यही बताती है की जीवन में हमे सही राह अपनानी चाहिए क्योकि हमारे सामने बहुत से रस्ते आते है मगर हमारा चुनाव ही सबसे अहम होता है यह कहानी आपको पसंद आएगी,

घोडा गाड़ी वाले का लालच हिंदी कहानी :- Hindi kahani 

Hindi kahani 

ट्रेन का आने का वक्त हो गया था लड़का अपने चाचा को लेने के लिए स्टेशन पर गया था जब उसने देखा कि ट्रेन आ रही है तो वह अपने चाचा को देखने के लिए ट्रेन की ओर देख रहा था तभी उसके चाचा सामने हाथ हिलाते हुए नजर आए वह समझ गया था कि चाचा आ गए हैं वह अपने चाचा के साथ ही स्टेशन से बाहर निकला और घर पर जाने का साधन ढूंढने लगा क्योंकि कोई भी उसे वहां पर आसानी से साधन मिलना मुश्किल हो रहा था

मज़बूरी की कहानी

उस गांव में बहुत ही कम सवारी जाती थी इसलिए कोई साधन भी नहीं था वह यही सोच रहा था कि मैं तो यहां पर आ ही गया लेकिन सामान भी तो उठाकर ले जाना पड़ेगा इसलिए उसने अपने चाचा से कहा कि मैं कोई साधन देख कर आता हूं जो हमें गांव तक छोड़ दे उसके चाचा ने कहा ठीक है तुम जाओ मैं यहीं पर तुम्हारा इंतजार करता हूं और लड़के ने काफी देर लगा दी थी लेकिन उसे कोई भी नहीं मिला था

जीवन की अच्छी कहानी

तभी उस लड़के की नजर सामने खड़े हुए घोड़ा गाड़ी पर गई वह दौड़ कर वहां पर गया और घोड़ा गाड़ी वाले से पूछने लगा कि अगर आप हमें हमारे गांव में छोड़ देंगे तो आपको ज्यादा धन देने की आवश्यकता को हम पूरा कर देंगे घोड़ा गाड़ी वाला कहने लगा कि बहुत ज्यादा गर्मी हो रही है और मैं जाने के लिए तैयार नहीं हूं वह गांव भी बहुत अधिक दूरी पर है घोड़ा गाड़ी वाला जाने के लिए मान ही नहीं रहा था लेकिन लड़के ने कहा कि ठीक है मैं और अधिक धन देने को तैयार हूं अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,

उम्मीद की नयी किरण कहानी

 तभी वहां पर उसके चाचा भी आ गए और लड़के की सारी बात सुनी

और कहने लगे तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए मुझे तो ऐसा लगता है

कि यह घोड़ा गाड़ी वाला बहुत ही लालची है

तुम बहुत अधिक धन देने को तैयार हो लेकिन यह नहीं मान रहा है यह चाहता है

कि हम और अधिक इसे कीमत दें और जब यह चलने के लिए तैयार होगा

तुम्हें इसे अधिक धन देने की आवश्यकता नहीं है हम साथ में चलते हैं

और सामान को धीरे-धीरे उठाकर आगे बढ़ते हैं हो सकता है

कि हमें रास्ते में कोई मिल जाए उसके बाद चाचा और

लड़का दोनों ही समान उठाकर हमने गांव की ओर चल पड़े तभी चाचा ने कहा कि

तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था

इंसानियत की एक कहानी 

अगर वह जाने के लिए तैयार ही नहीं है

तो हमें उस पर कोई भी जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए

और ना ही अधिक धन देकर उसे लालच में डालना चाहिए

क्योंकि उससे उसका लालच बढ़ता जाएगा और

आगे आने वाले समय में भी सभी को परेशान करेगा

अपने चाचा की बात सुनकर लड़का बहुत ही खुश हो गया था

क्योंकि वह ज्ञान की बातें उसे कोई नहीं दे पाया था

अनमोल विचार की कहानी

आगे से इस लड़के ने ऐसा नहीं किया जीवन में हमारे सामने मुश्किलें आती हैं लेकिन मुश्किलों को हल करने से ही उनसे बचा जा सकता है हमें यह बात भी याद रखनी चाहिए कि हमें जीवन में कभी भी लालच नहीं करना चाहिए. घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी (hindi kahani) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,

घोडा गाड़ी की हिंदी कहानी :- hindi kahani

यह कहानी उस आदमी की है. जो अपनी घोडा गाड़ी से ही कमाता था. मगर वह बहुत अच्छा इंसान भी था. उस जैसा इंसान उस गांव में नहीं था. एक दिन की बात है. वह घोडा गाड़ी वाला सवारी के लिए खड़ा था. तभी एक बहुत बूढी महिला आती है. वह उसी गांव में किसी से मिलने आयी थी. मगर वह बहुत गरीब थी उसके पास धन नहीं था.

जीवन की नयी कहानी

वह कहती है. की मेरे पास धन नहीं है. लेकिन वह घोडा गाड़ी वाला कहता है. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह बूढी महिला कहती है. मुझे लगता है की तुम बहुत अच्छे इंसान हो. वह घोडा गाड़ी वाला कहता है. अच्छे सभी होते है. मगर हम क्या करते है. क्या सोचते है. हमारे विचार कैसे होते है. यह सभी बाते हमारे लिए बहुत जरुरी होती है. उसके बाद ही हम अच्छे कहला सकते है. उसके बाद वह बूढी महिला को गांव लेकर चलने लगता है. वह दोनों बाते करते हुए गांव पहुंच जाते है.

आलसी की हिंदी कहानी

hindi kahani, जब वह घोडा गाड़ी वाला कहता है. आपका गांव आ गया है. वह बूढी महिला कहती है. मुझे आज समय का पता नहीं चल पाया है. क्योकि आज तुमसे बात करते हुए. मुझे समय का अनुभव नहीं हो पाया था. घोडा गाड़ी वाला कहता है मुझे भी आपसे बता करके बहुत अच्छा लग रहा था. आज मुझे आपसे बात करके अपनी दादी की याद आ गयी है. उसके बाद वह बूढी महिला चली जाती है. कभी कभी हमे अपने जीवन में ऐसे लोग भी मिल जाते है. जिनसे बात करके बहुत अच्छा लगता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

समय का खेल एक कहानी

एक अभिमानी की कहानी

भलाई कौन करेगा कहानी

बहादुरी की कहानी

अपने मन की बात की कहानी

One thought on “घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी, Hindi kahani”

  1. wining lotto says:

    But wanna input on few general things, The website design and style
    is perfect, the subject matter is really fantastic.

Comments are closed.

error: Content is protected !!