टाइम ट्रेवल की असली घटना, time travel hindi

Author:

Time travel hindi

टाइम ट्रेवल की असली घटना, (time travel hindi) टाइम ट्रेवल की जब भी घटना होती है तो उसमे व्यक्ति को पता होता है की वह कहा है और क्या कर रहा है, लेकिन यह वह अपनी मर्जी से नहीं कर सकता है यह कभी भी हो सकता है.

टाइम ट्रेवल की असली घटना : time travel hindi

time travel.jpg
time travel hindi

आज हम टाइम ट्रेवल की घटनाओं के बारे में जानकारियां देने जा रहे हैं आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि टाइम ट्रेवल क्या होता है असल में यह क्रिया कब होती है अगर हम टाइम ट्रेवल की बात करें तो यह कभी भी और किसी के भी साथ अचानक हो सकता है इसमें व्यक्ति को पता होता है कि वह टाइम ट्रेवल में आ चुका है लेकिन अगर हम बात करें कि जो व्यक्ति टाइम ट्रेवल में आ रहा होता है तभी उसके सामने अचानक ही सभी चीजों में बदलाव आ जाता है

 

जिसके चलते वह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि वह आज किस जगह पर आ गया है जब भी टाइम ट्रेवल की घटना हो रही होती है तभी इंसान को इसका आभास होता है अगर हम टाइम ट्रेवल की घटनाओं के बारे में बात करें तो यह किसी के भी साथ और कभी भी घटित हो सकती है इसके बारे में उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है और वह इस घटना का अनुभव करने लगता है टाइम ट्रेवल को समझने के लिए आपको इस बात पर गौर देना होगा कि मान लीजिए जैसे आप कहीं पर जा रहे हैं और अचानक ही आपके सामने का नजारा एकदम बदल जाता है और आपको लगता है कि ऐसा नहीं हो सकता मैं जबकि यहां से रोज जाता हूं

 

लेकिन हर रोज ऐसा नहीं होता है और आज कुछ देर बाद वैसा ही हो जाता है जैसा कि आप हर रोज उस जगह को देख रहे होते हैं यही टाइम ट्रेवल की परिभाषा है टाइम ट्रेवल का अनुभव कर रहे कुछ लोगों ने यह जानकारियां दी है कि यह उनके साथ भी अचानक ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनके बाद उन्हें पता चला कि वह टाइम ट्रेवल करके आए हैं हालांकि इस बारे में सही जानकारी कोई नहीं दे पाता है लेकिन फिर भी वह कुछ हद तक ऐसी चीजों का बयान करता है जिनको वह महसूस करके आया है लेकिन उनकी बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है

Read More-अनेक रहस्यमयी मंदिर

क्योंकि इसका सही परिमाण नहीं होता है अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो कि टाइम ट्रेवल करके आए हैं और उनकी बातों से यह पता चलता है कि वह टाइम ट्रेवल का प्रयोग करके दूसरी जगह का अनुभव करके वापस आए हैं अगर हम टाइम ट्रेवल को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं तो इसके लिए हमें यह अनुभव करना होगा यह हम उन लोगों की बातों को मानकर चलते हैं जिन्होंने इसका अनुभव किया है उनके अनुभव से ही हम टाइम ट्रेवल को समझ सकते हैं

 

यह कहानी है कुछ दोस्तों की जिन्होंने घूमने के लिए एक योजना बनाई और उन्होंने सोचा कि हमें वह शहर घूमने के लिए जाना चाहिए उसके लिए उन्होंने एक कार का प्रयोग किया जिसमें बैठकर वह लोग घूमने के लिए निकल पड़े थे जब वह उस शहर में पहुंचे तो उन्होंने सोचा कि अब हम बहुत थक चुके हैं और हम ऐसा करते हैं कि ठहरने के लिए किसी जगह का प्रयोग करते हैं उसके बाद हम अगली सुबह ही शहर में घूमने का प्लान बनाएंगे उन्होंने ठहरने की जगह तलाश करने के लिए काफी पूछताछ की उन्हें कोई भी जगह नहीं मिल रही थी तभी एक आदमी ने कहा कि अगर आप जाना चाहते हैं तो आप उस तरफ चले जाइए

 

वहां पर आपको बहुत से होटल मिल जाएंगे वह सभी दोस्त होटल ढूंढने के लिए उसी रोड पर निकल गए तभी वह एक होटल के सामने पहुंचे जब वह अंदर गए तो उस होटल वाले ने कहा कि यहां पर कोई भी कमरा खाली नहीं है आप ऐसा कीजिए कि आप आगे चल कर देख लीजिए वहां पर भी एक होटल है अगर उसमें आपको जगह मिल जाती है तो बहुत अच्छी बात है आगे जाने पर उन्हें एक होटल दिखाई दिया और अगर वह ध्यान से देखें तो वह बहुत ही पुराने जमाने का लग रहा था ऐसा लग रहा था कि वह होटल काफी साल पुराना है

Read More-समुद्र के अनेक रहस्य

उन्हें यह सब ऐसा महसूस हो रहा था मान लीजिए कि वह होटल में ठहरने के लिए इच्छुक है क्योंकि वह बहुत ही पुरानी डिजाइन का है शायद उन्हें ऐसा ही लग रहा था कि होटल इसी प्रकार से रखा गया है जिससे कि सभी लोगों को उसकी ओर आकर्षित हो सके वे सभी होटल के अंदर गए और उन्हें एक कमरा मिल गया था उनमें से एक दोस्त बोला कि मुझे यहां पर रुकने वाले सभी लोग पुराने जमाने जैसे लग रहे हैं ऐसा कैसे हो सकता है इनका पहनावा भी पुराने जमाने जैसा लग रहा है जबकि आज की दुनिया तो बहुत ही आगे बढ़ चुकी है

 

दूसरे दोस्त ने कहा कि हमें ध्यान नहीं देना चाहिए हो सकता है कि इन्हें पुराने जमाने के कपड़े पहनने के लिए अच्छे लगते हो इसलिए यह ऐसे ही पहन रहे हैं फिर उसके बाद सभी दोस्त अंदर गए हो रात भर वहां पर सो गए जब सुबह हुई तो वह शहर में घूमने के लिए निकल पड़े उसके बाद जब उन्होंने शहर में घूम लिया तो वह अपने होटल में वापस आ रहे थे तभी उन्हें वह होटल मिल नहीं रहा था वहां पर तो खाली मैदान दिखाई दे रहा था कुछ आदमी सामने से आ रहे थे

Read More-चिड़ियाघर की रोचक जानकारी

उन आदमियों से उन दोस्तों ने बात की और पूछा कि यहां पर होटल था हमें वह नहीं मिल रहा है वह कहने लगे कि आपको कौनसा होटल चाहिए यहां पर कोई होटल नहीं है उसके बाद दोस्तों ने कहा कि बहुत ही पुराना सा दिखने वाला एक होटल था तब वह आदमी कहने लगे कि आप तो बहुत साल पहले पुराने होटल की बात कर रहे हैं वह अभी यहां नहीं है क्योंकि वह तो बहुत साल पहले ही यहां से हटा दिया गया था आपको शायद ऐसा लगता है कि यहां पर होटल है जबकि यहां पर तो खुला मैदान है यहां पर कोई होटल नहीं है

 

वह दोस्त कहने लगा कि हम रात को होटल में रुके थे वह आदमी इस बात को सुनकर उनकी ओर देखने लगे और सोचने लगे कि यह लोग शायद मजाक कर रहे हैं लेकिन यह मजाक नहीं था आखिरकार वह सभी दोस्त आपस में यही सोच रहे थे कि हमारे साथ ऐसा कैसे हो सकता है यही एक ऐसी घटना है जिससे हमें यह पता लगता है कि टाइम ट्रेवल के अनुसार आदमी कुछ समय के लिए दूसरी दुनिया में पहुंच जाता है जब कि वह अपनी इच्छा अनुसार ऐसा नहीं कर सकता है जब टाइम ट्रेवल चल रहा हो तभी वह ऐसा कर सकते हैं ऐसी बहुत सी घटनाएं हैं जिनसे हमें टाइम ट्रेवल होने का पता चलता है.

Read More-नागमणि की रोचक जानकारी

टाइम ट्रेवल की असली घटना, (time travel hindi) अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Amazing facts in hindi :-

Read More-गर्मियों में ठण्ड और ठण्ड में गर्मिया रोचक जानकारी 

Read More-भूतों से जुड़ी रोचक जानकारियां

Read More-मुश्किलों से बचे रोचक जानकारी

Read More-अद्भुत पेड़ की जानकारी

Read More-एक जरुरी रोचक जानकारी

Read More-अजब गजब बातें

One thought on “टाइम ट्रेवल की असली घटना, time travel hindi”

  1. Salim Hussain says:

    Nice

Comments are closed.

error: Content is protected !!