अजब गजब बातें, Real Amazing facts in hindi

Author:

Real Amazing facts in hindi 

हमारी दुनिया बहुत बड़ी है और इसमें बहुत सी ऐसी बातें है जो अजब-गजब बातें (amazing facts in hindi ) है जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा, इसलिए हम उन बातों को आप के सामने ला रहे है, जिनको जानकार आपको यकीन नहीं होगा,

दुनिया की अजब गजब बातें : Real amazing facts in hindi

Real amazing facts in hindi

आज हम आपके सामने कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं जिनको जानकर आपको महसूस होगा कि दुनिया में बहुत कुछ अजीब बातें भी हैं इन बातों के बारे में आपको शायद पता नहीं होगा, आइये जानते है,  दुनिया की अजब-गजब बातें क्या है, 

 

अगर हम दुनिया के पौधों के बारे में बातें करें तो सबसे ज्यादा पौधे समुद्र में ही पाए जाते हैं शुतुरमुर्ग के बारे में तो आप जानते ही हैं शतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से भी बड़ी पाई जाती है केकड़े के बारे में बहुत ही अजीब बात यह है कि उसका खून का रंग रंगहीन होता है लेकिन जब भी उसे ऑक्सीजन मिलती है तो वह नीला हो जाता है बिल्ली के बारे में भी बहुत अजीब बात यह है कि बिल्ली के हर कान में 32 मसल्स पाए जाते हैं

 

इंसान की सबसे छोटी हड्डी के बारे में हम बताने जा रहे हैं इंसान की सबसे छोटी हड्डी उसके कान में पाई जाती है सबसे तेज हवा बहने वाला देश पर्थ ऑस्ट्रेलिया ही है आस्ट्रेलिया में एक ऐसा शहर है जहां पर सबसे तेज हवा बहती है अगर हम ज्वालामुखी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ही एक ऐसा देश है जहां पर एक भी ज्वालामुखी नहीं है

 

कीड़ों के बारे में एक अजीब बात यह है कि कीड़ों की हमेशा छह टांगे पाई जाती हैं शहद के बारे में एक अच्छी बात यह है कि वह कभी खराब नहीं होता है अगर हम बिजली गिरने की बात करें तो धरती पर हर समय में 6000 बार बिजली गिरती है मनुष्य के पैरों के पंजों में हमेशा 26 हड्डियां पाई जाती है जिराफ के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपना कान अपनी जीभ से साफ कर सकता है

 

अगर हम ऊंटनी के बारे में बात करें तो ऊंटनी के दूध का आप कभी भी दही नहीं जमा सकते मेंढक के बारे में अजीब बात यह है कि वह अपनी आंखें बंद करके ही निगल सकता है सोने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब भी आप सोते हैं तो उस समय सबसे ज्यादा कैलोरी बर्न होती है

 

अगर मगरमच्छ के बारे में बात करें तो मगरमच्छ ही ऐसा जानवर है जिसकी जीभ नहीं मिलती है मनुष्य की जीभ ठीक होने में सबसे तेजी दिखाती है अगर हम मनुष्य के दिमाग की बात करे तो उसके दिमाग में 78 प्रतिशत पानी पाया जाता है, अगर हम अंग्रेजी के अक्षर की बात करे तो सबसे अधिक प्रयोग किया जाना वाला अक्षर E  है,

 

हमारी दुनिया बहुत बड़ी है और इसमें बहुत कुछ रॉक बातें हुई है और इनका हमे बिलकुल भी पता नहीं होता है, और हम शायद यकीन न भी करे मगर यही बात सही है, आप माने या नहीं लेकिन यही सही है, हमे कुछ बातों पर यकीन हो जाता है और कुछ पर नहीं मगर जो है वो आपके सामने है, अगर आपको यह जानकारियां अजब गजब बातें, Real Amazing facts in hindi,पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.

Read More Amazing facts in hindi :-

मुश्किलों से बचे रोचक जानकारी

एक जरुरी रोचक जानकारी

One thought on “अजब गजब बातें, Real Amazing facts in hindi”

  1. ARVIND KUMAR says:

    bhut hi achha facts hai..padh kar achha lga

Comments are closed.

error: Content is protected !!