अपने मन की बात, Apne man ki baat ki kahani

Author:

Apne man ki baat ki kahani

अगर हमारा मन अच्छा है तो सब कुछ अच्छा होगा, हमे जीवन में सबको देना चाहिए अगर कोई भी लेने की इच्छा रखता है तो कभी भी हमारे काम नहीं बनते है, इसलिए आपको यह अपने मन की बात की कहानी, (Apne man ki baat ki kahani) पसंद आएगी,

अपने मन की बात की कहानी : Apne man ki baat ki kahani

hindi kahani.jpg
Apne man ki baat ki kahani

साधु महाराज जी अपने शिष्यों को शिक्षा दे रहे थे तभी साधु महाराज जी के पास एक आदमी आया और वह कहने लगा कि मैं बहुत परेशान हूं आप मेरी समस्याओं का समाधान करिए साधु महाराज जी ने कहा कि आप हमें अपनी समस्या बताइए हो सकता है कि हम उसका समाधान कर पाए वह आदमी बोला कि मैं सभी से अच्छे से बात करता हूं सभी से मैं प्रेम करता हूं सभी को मैं बहुत ही अच्छा मानता हूं

 

किसी के भी बारे में बुरा भला नहीं कहता हूं लेकिन फिर भी मुझे ऐसा लगता है कि कोई भी मेरी परवाह नहीं करता है कोई भी मेरी बात को ध्यान से नहीं सुनता है और मुझे तो ऐसा लगता है कि सभी लोग मुझसे परेशान हैं मैं जब भी यह सोचता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैंने दूसरों के लिए इतना कुछ किया लेकिन कोई भी मेरे लिए कुछ भी करने को तैयार नहीं है कोई भी मेरी परवाह नहीं करता है साधु महाराज जी से भी आदमी है कहने लगा कि मुझे इस समस्या से बाहर निकालिए

Read More-दूसरों के लिए कर्म

Read More-साधू और शिष्य की मोरल कहानी

महाराज जी ने कहा कि तुम जिन से प्रेम करते हो तुम यह सोचते हो कि वह भी तुमसे प्रेम करे लेकिन ऐसा होना तो संभव नहीं है जब तक तुम्हारा मन किसी के लिए सच्ची सेवा में नहीं लगेगा तब तक तुम्हें यह प्राप्त नहीं होगा कि मैं बहुत कुछ कर रहा हूं और मेरे लिए कोई कुछ भी नहीं कर पा रहा है तुम्हें देने के लिए बनाया गया है ना कि लेने के लिए इंसान को हमेशा देने के लिए बनाया गया है जो इंसान लेने की इच्छा से देने का भाव रखता है उसे जीवन में कभी कुछ नहीं मिलता है

Read More-अली और बाबा की नयी कहानी

Read More-बचपन की कहानी

इसलिए जो भी कर्म कर रहे हो तुम्हें उसके बदले में कुछ भी नहीं चाहिए अगर तुम्हारे मन में विचार आया है कि मुझे इसके बदले में कुछ चाहिए तो तुम्हारे किए हुए कर्म सब बेकार हो जाएंगे इसलिए यह सोचना बिल्कुल गलत है कि जब भी मैं दूसरों को चाहता हूं तो वह भी मुझे पसंद करे यह जरूरी नहीं है तुम्हें अपने कर्म करते रहना चाहिए ना कि दूसरों की से इच्छा रखनी चाहिए साधु महाराज जी की बात को आदमी अच्छी तरह से समझ गया था उसके बाद उसने कभी इस बारे में कोई शिकायत नहीं की और अपने काम पर ध्यान दिया हमें भी जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए जो कर्म बगैर इच्छा के होते हैं असल में सफल वही होते हैं.

अगर आपको यह अपने मन की बात की कहानी, (Apne man ki baat ki kahani) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,

Read More Hindi Story :-

Read More-अच्छी सोच की कहानी

Read More-सच्चे प्रेम की कहानी

Read More-मन की कहानी

Read More-सूरज की कहानी

Read More-बहादुरी की कहानी

Read More-भलाई कौन करेगा कहानी

Read More-जीवन की सही राह

Read More-धन का लालच

Read More-सच्ची सेवा-भाव की कहानी

Read More-दादी की एक छोटी कहानी

Read More-समय का खेल एक कहानी

Read More-बीरबल की समझदारी

Read More-अकबर बीरबल की कहानी

Read More-अकबर का नया सवाल

error: Content is protected !!