सूरज की दो हिंदी कहानी, short stories in hindi

Author:

Short stories in hindi

Short stories in hindi, हमारे जीवन में कुछ भी अचानक हो जाता है, जिसका पता हमे बिलकुल भी नहीं होता है, यह सूरज की कहानी भी ऐसी ही है, आपको पसंद आएगी. सूरज अक्सर अपने महल में रहा करता था क्योंकि राजा ने उसे कहीं भी जाने से मना कर रखा था सूरज बहुत ही सुंदर था और उसके माथे पर तेज है से चमकता था जैसे सूरज चमकता है

सूरज की दो हिंदी कहानी :- Short stories in hindi

Short stories in hindi

राजा को हमेशा यही चिंता रहती थी कि अगर मेरा लड़का बाहर गया तो हो सकता है कि पड़ोसी राज्य है उसे बंदी बनाकर अपने साथ ले जाएं उसकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाए, इसलिए राजा ने उसे कभी भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी थी सूरज हमेशा बाहर की दुनिया जानना चाहता था उसने महल के अलावा बाहर देखा ही नहीं था कि राज्य हमारा कैसा है,

दादी की एक छोटी कहानी

एक दिन सूरज ने सोचा कि मैं अपना राज्य घूम कर आऊंगा मुझे बहुत साल हो गए हैं महल में ही रहता हूं इससे बाहर में नहीं जा पाता इसलिए चुपके से उसने बाहर जाने की कोशिश की, जब सूरज बाहर आ गया तो उसने अपने राज्य को देखा सूरज राज्य के बाजार को पहली बार देखा था उसकी रोशनी उसे बहुत पसंद थी

 

सूरज को बाहर आकर बहुत अच्छा लग रहा था आज उसे ऐसा लग रहा था

मानो उसने अपना जीवन बेकार में ही महल में बिता दिया

वह बाहर क्यों नहीं निकल पाया कभी,

सूरज को किसी ने बंदी बना लिया और उठाकर ले गया

उधर महल में जब यह बात पता चली कि सूरज चुपके से बाहर चला गया है

तो राजा को बहुत चिंता हुई क्योंकि वह हमेशा उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता करते थे

समय का खेल एक कहानी

तभी राजा ने अपने महामंत्री को बुलाया और कहा कि सूरज को ढूंढ कर लेकर आओ

सभी जगह सूरज की ढूंढ होने लगी लेकिन सूरज किसी को नहीं मिल पा रहा था

उधर सूरज को जो बंदी बनाकर ले गया था वह कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला थी

जब सूरज की आंखों की पट्टी खोली गई तो उसे पता चला कि सामने एक महिला खड़ी है

सूरज ने उससे पूछा कि तुम्हें मुझे यहां पर लाने की आवश्यकता क्यों पड़ी

तब उसने कहा कि मुझे तुमसे विवाह करना है

मैंने अपने बचपन में यही सोच रखा था कि

जब भी राजकुमार बाहर आएंगे तो मैं उनसे मुलाकात करूंगी

 

उसी वक्त सूरज ने उस महिला से विवाह कर लिया और अपने राज्य में वापस लौट आए जब राजा को यह बात पता चली तो उन्हें इस बात का दुख नहीं हुआ कि वह विवाह करके आये हैं बल्कि उन्हें तो उनकी सुरक्षा की चिंता थी उन्होंने कहा कि तुम्हें हमें बता कर जाना चाहिए था क्योंकि हो सकता था कि पड़ोसी राज्य तुम्हें पकड़कर ले जाएं और हम से वह इस बात का सौदा करें राजा ने फिर बड़ी धूमधाम से उनके स्वागत किया और उनके विवाह की चर्चा पूरे राज्य में करवाई

बीरबल की समझदारी

जो होना होता है उस बात का किसी को पता नहीं होता है लेकिन भविष्य में जो होगा वह कभी भी हो सकता है अगर राजकुमार अपने महल से ना निकलते तो उनका विवाह उस समय नहीं हुआ होता लेकिन ऐसा नहीं हो सकता हमारे कर्म कहीं ना कहीं हमें किसी ना किसी चीज से जोड़ ही देते हैं. अगर आपको यह सूरज की कहानी, short stories in hindi पसंद आयी है तो इसे Facebook पर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

एक बूढी अम्मा और सूरज की हिंदी कहानी :- short stories in hindi

सूरज अभी स्कूल से आ रहा था. उसकी नज़र एक बूढी अम्मा पर जाती है. जोकि अपने लिए भोजन मांग रही थी. मगर सूरज के पास अभी कुछ नहीं था. इसलिए आज सूरज अच्छा नहीं लग रहा था. वह उसकी मदद करना चाहता था. मगर कर नहीं सकता था. तभी सूरज को याद आता है. उसके पास पांच रुपय थे. जोकि उसके बैग में थे. वह बूढी अम्मा को देता है. बूढी अम्मा कहती है.

ज्ञान की बातें एक कहानी

मुझे यह रुपय नहीं चाहिए. तभी सूरज कहता है. में जानता हु. की आपको भूख लगी है. यह आपके काम आ सकते है वह बूढी अम्मा कहती है. मुझे पता है. मुझे भूख लगी है. मगर यह रुपय अगर में लेती हु तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा तुम स्कूल में जाते हो. यह रुपय तुम्हे मिलते है जिससे तुम कुछ खा सकते हो. अपने लिए कुछ ले सकते हो. मुझे यह बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा की मेने एक बच्चे से रुपय लिए है. आज सूरज को पता चल गया था. यह बूढी अम्मा बहुत अच्छी है.

राजा और साधू की कहानी

जब सूरज घर आता है. वह अपनी माता को सब कुछ बता देता है. कुछ समय बाद उसकी माता कुछ भोजन लेकर सूरज के साथ उसके स्कूल जाती है. जिस जगह पर वह बूढी अम्मा बैठी थी. जब सूरज उसके पास जाता है. बूढी अम्मा देखती है. सूरज अपनी माता के साथ आया था. वह उन्हें भोजन देती है. उसके बाद सूरज की माता कहती है. मुझे आज पता चल गया है. तुम बहुत अच्छी हो. तुम्हे भूख लगी थी. इसलिए कुछ भोजन लायी हु.

उसने की एक रोटी की मदद

short stories in hindi, जब सूरज ने आपके बारे में बताया था. तभी से मुझे लग रहा था. आपसे मिलना चाहिए अगर आप चाहे तो हमारे घर के पास रह सकती है. आपको काम भी मिल सकता है. उस दिन के बाद वह बूढी अम्मा बहुत आराम से रहती है. सूरज की वजह से उन्हगे भी काम मिल गया था. उसके बाद उनक जीवन थोड़ा अच्छा हो जाता है. अगर आपको लगता है. किसी की मदद से उसका जीवन बदल सकता है तो उसकी मदद जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

अकबर बीरबल की कहानी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी

समय पर नहीं आया एक कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

हास्य राजा की कहानी

एक समझदारी की कहानी

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

शापित शेर की कहानी

दो भिखारी की कहानी

एक सेवक की कहानी

मंगू की आदत की कहानी

error: Content is protected !!