Paresh Rawal biography in hindi

Author:

Paresh Rawal biography in hindi

परेश रावल जी का जीवन परिचय (paresh rawal biography in hindi, paresh rawal family, paresh rawal wife) में हम उनके बारे में बताने जा रहे है, यहां पर परेश रावल जी से जुडी कुछ अच्छी जानकारी भी दे रहे और उनकी अच्छी फिल्मो की जानकारी भी हम यहां पर दी जा रही है है, आपको यह जानकारी पसंद आएगी,

परेश रावल जी का जीवन परिचय

biography hindi.jpg
paresh rawal biography in hindi

परेश रावल जी का जन्म- 30  मई 1950 

राष्ट्रीयता- भारतीय

व्यवसाय- अभिनेता

शादी- स्वरूप सम्पत

बच्चे- अनिरुद्ध और आदित्य

परेश रावल जी एक बहुत ही अच्छे एक्टर हैं आज हम उनके बारे में बताने जा रहे हैं परेश रावल का जन्म मुंबई में हुआ था इनका विवाह स्वरूप संपत (paresh rawal wife) के साथ हुआ था परेश रावल जी  के दो बच्चे जिनका नाम है आदित्य और अनिरुद्ध है परेश रावल जी के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 1984 में की थी तब यह होली नामक फिल्म कर रहे थे.

 

जिसमें एक साहित्यकार के रूप में उन्होंने अपनी भूमिका को निभाया था उसके बाद ही सभी लोगों को उनके गुणों का पता चला और इन्होंने बहुत सी फिल्मों में भी अपने किरदार को निभाया है पहली बार इन्होंने एक हास्य फिल्म अंदाज अपना-अपना में दो किरदार के रूप में देखा गया है 2000 सन में एक फिल्म हेराफेरी आई थी जिसमें उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभाई है परेश रावल को फिल्म फेयर पुरस्कार 1994 में खलनायक फिल्म के लिए दिया गया था

 

परेश रावल जी की कुछ प्रमुख फिल्में :-

1984 – लोरी, होली, धर्म और कानून

1985 – जुर्म, मिर्च मसाला

1986- नाम, समुन्दर, भगवान् दादा,

1987 – मरते दम तक, डकैत, उत्तर दक्षिण,

1988- सोने पे सुहागा, खतरों के खिलाडी, फलक, कब्जा, खरीददार, आखिरी अदालत,

1989- शिवा, हथियार, रामलखन, ताकतवर,

1990- वर्दी, स्वर्ग, काफिला, आवारगी, जीवन एक संघर्ष,

1991- स्वयं, योद्धा, प्रेम कैदी,

1992-तिलक, जानम, जिगर, विरोधी, कर्म योद्धा, दौलत की जंग, दुश्मन जमाना, अधर्म, जिगर, विरोधी,   

1993- अंत, रूप की रानी चोरो का राजा, सर, कृष्णा अवतार, प्लेटफार्म, माया, दिल की बाजी, मुकाबला, फूल और अंगार, कन्यादान, किंग अंकल, दामिनी,

1994- दिलवाले, क्रांतिवीर, लाडला, मोहरा, एक्का राजा रानी,

1995- जन्म कुंडली, अकेले हम अकेले तुम, राजा, रावण राज, बाजी, मिलन, निशाना,

1996- बंदिश, विजेता, हाहाकार,

1997- गुप्त, आर या पार, जमीर, महानता, कहर, हीरो नंबर वन, जुदाई, दौड़, तमन्ना, मिस्टर एंड मिसेज खिलाडी,

1998- सत्य, बदमाश, हीरो हिंदुस्थानी, अंगारे, बड़े मिया छोटे मिया,

1999- गैर, बड़े दिलवाला, आरजू, हम तुम पे मरते है, वास्तव, आ अब लौट चले, खूबसूरत,

2000- हेरा फेरी, दीवाने, हद कर दी आपने, बुलंदी, शिकारी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, दुल्हन हम ले जायेगे, हर दिल जो प्यार करेगा,  

2001- नायक, मोक्ष, ये तेरा घर ये मेरा घर, लव के लिए कुछ भी करेगा,   

2002- कहता है दिल बार-बार, हम किसी से कम नहीं, आँखे, चोर मचाये शोर,

2003- हंगामा, दिल का रिश्ता, फंटूश, जोड़ी क्या बनाई वाह वाह राम जी,

2004- पुको मेरे दिल से, आन, एतराज, हलचल,

2005- दीवाने हुए पागल, गर्म मसाला, बचके रहना रे बाबा,

2006- गोलमाल, यु होता तो क्या होता, चुप-चुप के, जाने क्या होगा, फिर हेरा फेरी, भंगम भाग, मालामाल वीकली, 

2007- चीनी कम, भूल भुलइया, गुड बॉय बैड बॉय, फूल एंड फाइनल, वेलकम, हैट्रिक,

2008- एक दो तीन, मुंबई मेरी जान, मेरे बाप पहले आप,

2009- रेडियो, दे दना दन, ढूढ़ते रह जाओगे, पा,

2010- रण, आक्रोश, अतिथि तुम कब जाओगे,

2011- रेडी,

2012- तेज, फरारी की सवारी, खिलाडी ७८६,

2013- टेबल नंबर २१,

2014-राजा नटवरलाल, हिम्मतवाला, जिला गाजियाबाद,

2015- वेलकम, धर्म संकट में    

अगर आपको परेश रावल जी का जीवन (paresh rawal biography in hind, paresh rawal family, paresh rawal wife) परिचय अच्छा लगा है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है और अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है,

More Hindi Biography :-

Read more- स्टीफन विलियम हाकिंग

Read More-कबीरदास जी का जीवन परिचय 

Read More-सुभाष चंद्र बोस जी का जीवन परिचय

Read More-बिल गेट्स का जीवन परिचय

error: Content is protected !!