Subhas Chandra Bose biography in hindi

Author:

Subhas Chandra Bose biography in hindi

सुभाष चंद्र बोस जी का जीवन परिचय

subhas chandra bose.jpg
subhas chandra bose biography in hindi

बायोग्राफी इन हिंदी, सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 में कटक शहर में हुआ था सुभाष चंद्र जी बोस के पिता का नाम जानकीनाथ बोस था और माता का नाम प्रभावती था सुभाष चंद्र जी के पिता सरकारी वकील थे उनके पिता कटक शहर में एक बहुत ही मशहूर वकील थे बाद में उन्होंने अपनी निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी

 

जानकीनाथ बोस की 14 संताने थी जिनमें 8 बेटे और 6 बेटियां थी सुभाष चंद्र बोस उनकी 9 वी संतान थी सुभाष चंद्र जी बोस ने 5 जुलाई 1943 में दिल्ली चलो का नारा दिया सुभाष चंद्र बोस जी ने 21 अक्टूबर 1943 में स्वतंत्र भारत की अस्थाई सरकार बनाएं सुभाष चंद्र बोस जी ने  तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह राष्ट्रीय नारा के रूप में उभर कर आया सुभाष चंद्र बोस जब 1934 में अपना इलाज कराने के लिए आस्ट्रेलिया में गए हुए थे, उन्होंने राजनीतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1921 से 1940 के बीच बनाई थी

 

वहीं पर उन्होंने अपनी अंग्रेजी में किताब लिखने के लिए एक टाइपिंग की आवश्यकता जताई थी उन्हीं दिनों उनके एक मित्र ने उनकी मुलाकात एक महिला से कराई जो कि एमिली नामक महिला थी एमिली के पिता एक प्रसिद्ध पशु चिकित्सक माने जाते थे बाद में सुभाष चंद्र जी बोस का विवाह एमिली के साथ हो गया था

 

बायोग्राफी इन हिंदी, एमिली ने एक पुत्री को जन्म दिया जिसका नाम अनीता बोस रखा गया सुभाष चंद्र बोस की राष्ट्रीयता भारतीय थी और उन्होंने बीए ऑनर्स से शिक्षा ग्रहण की थी उनकी शिक्षा कोलकाता विश्वविद्यालय में हुई थी उनकी मृत्यु का समय 18 अगस्त 1945 था, सुभास जी की मृत्यु को लेकर आज भी बहुत मतभेद है, सही जानकारी अभी तक नहीं हो पायी है, 16  जनवरी 2014  को कोलकाता के कोर्ट ने सही जानकारी उपलब्ध करने के लिए एक स्पेशल बेंच का गठन किया गया था,

More Hindi Biography :-

Read more- स्टीफन विलियम हाकिंग

Read More-कबीरदास जी का जीवन परिचय

error: Content is protected !!