बोलने वाले तोते की कहानी, hindi kids kahani

Author:

Hindi kids kahani

बोलने वाले तोते की कहानी, (hindi kids kahani) यह कहानी आपको पसंद आएगी, हमे जीवन में अच्छे काम करने चाहिए यह कहानी हमे तोते से पता चलती है.

बोलने वाले तोते की कहानी :- Hindi kids kahani

hindi kahani.jpg
hindi kids kahani

एक गांव में एक आदमी रहता था वह हमेशा लकड़ियां काटकर लाया करता था 1 दिन की बात है वह जंगल में लकड़ियां काटने जा रहा था जंगल में पहुंचा और वह अपनी लकड़ियां काट रहा था तभी उसकी नजर एक तोते पर गई वह तोता इंसानी भाषा बोल रहा था उसकी भाषा सुनकर आदमी बहुत ही सोच में पड़ गया क्योंकि वह तो तभी इंसान जैसी भाषा को बोल रहा था वह आदमी पूछने लगा कि तुम्हें हमारी भाषा कैसे आती है

मेरी इच्छाएं :-

तोते ने कहा यह तो मुझे पहले से ही आती है अगर तुम मुझे अपने साथ घर पर ले जाओ तो

मैं तुम्हारी इच्छाएं पूरी कर दूंगा आदमी ने सोचा कि मैं तो वैसे ही बहुत गरीब हूं इसलिए

अगर मेरी इच्छाएं है तो पूरी कर देता है तो इससे शायद मेरी एक गरीबी मिट जाए

वह आदमी उस तोते को ले जा रहा था जब तोते को अपने घर ले गया तो

उस आदमी ने कहा की मेरी इच्छा कब पूरी होगी तब उस तोते ने बोला कि

जब तुम मुझे खाने को खिलाते रहोगे तो

उसके बाद जो भी मुझसे मांगोगे वह 1 हफ्ते में पूरा हो जाएगा

उम्मीद की नयी किरण कहानी

इस तरह उस आदमी ने उस तोते को खाना खिलाया और कहा कि

मेरी यह इच्छा है कि मेरा घर बहुत सारे धन से भर जाए और मुझे कभी भी धन की कोई कमी ना हो

तोता कहने लगा कि तुम्हारी इच्छा 1 हफ्ते में पूरी हो जाएगी किस तरह आदमी बहुत खुश हो गया था

क्योंकि सोच रहा था कि मेरी इच्छा पूरी हो जाएगी और वह हर रोज तोते को खाना खिलाता था

एक रात को तोता बाहर खिड़की पर बैठा हुआ था तभी वहां पर एक चोर आया

तो देखो बहुत अजीब लग रहा था कि वह आदमी खिड़की की तरफ देख रहा था

जादुई तोते हो :-

उसने अपने मालिक को उठाने के लिए आवाज़ लगाई कि वहां पर कोई आदमी है जब चोर ने यह सुना तो वह सोचने लगा कि है तोता बोलता है इसलिए चोर उस तोते के पास आया और उसे पकड़ लिया तभी आदमी ने देखा कि उसके तोते को कोई ले जा रहा है वह भी उसके पीछे पीछे जाने लगा चोर ने कहा कि तुम कोई जादुई तोते हो इसलिए तुम मेरे लिए बहुत कुछ कर सकते हो तोते ने कहा कि अगर तुम भी मेरी सेवा करोगे तो मैं तुम्हारी इच्छा पूरी कर दूंगा और इच्छा पूरी होने में 1 सप्ताह का समय लगेगा

जीवन की अच्छी कहानी

मुझे 1 सप्ताह तक कोई इंतजार नहीं करना है मेरी इच्छा अभी पूरी होनी चाहिए अगर तुम पूरी नहीं कर सकते तो मैं तुम्हें मार दूंगा तोता डरने लगा था तभी तोते ने कहा कि मैं तुम्हारी इच्छा पूरी नहीं कर सकता क्योंकि मैं सिर्फ खाना खाने के लिए ही ऐसा करता हूं जैसे लोग मुझे अपने घर ले जाते हैं और मैं खाना खाकर वापस आ जाता हूं उस चोर ने कहा है कि अगर तुम मेरी इच्छा पूरी नहीं कर सकते तो मैं तुम्हारा क्या करूंगा इसलिए चोर तोते को मारने वाला था की तभी उस आदमी ने उस चोर को वहां पर देख लिया और बहुत सारे लोग वहां पर आ गए

तीन चूहों की कहानी

कहानी का मोरल :-

चोर ने जब देखा कि बहुत सारे लोग आ चुके हैं तो चोर वहां से भाग गया

वह आदमी अपने तोते को लेकर घर आ गया और उस आदमी ने सब कुछ सुन लिया था कि

तोता हमारी कोई भी इच्छा पूरी नहीं कर सकता है तोते ने कहा कि मुझे माफ कर दो

मैं तुम्हारी कोई भी इच्छा पूरी नहीं कर सकता आदमी ने कहा कि तुम्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए

अगर तुम ऐसा करते हो तो मुसीबत में पड़ सकते हो इसलिए जीवन में कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए

 

अगर तुम सच बोल देते तो मैं तुम्हें अपने साथ घर ले आता उसके बाद वह आदमी और तोता साथ में रहने लगे इस तरह जीवन में तुम्हें भी कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि झूठ बोलने से मुसीबतें आ सकती हैं. बोलने वाले तोते की कहानी, (hindi kids kahani) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

भूखे तोते की हिंदी कहानी :- hindi kids kahani

वह तोता फल की तलाश करता हुआ जा रहा था. मगर सभी पेड़ पर बर्फ जमी हुई थी. कोई भी उसके काम का नहीं था. ठंड बहुत अधिक पड़ रही थी. मगर वह तोता क्या कर सकता है. कोई भी अब उस जंगल में नहीं रह गया था. समय से सभी चले गए थे. मगर वह आलसी तोता रह गया था. जोकि अभी तक नहीं गया था. उसका आलस उसे समस्या में डाल रहा था.

दोस्ती की नयी कहानी

वह एक पेड़ देखता है. उसमे एक जगह थी. जिसमे वह तोता छुप सकता था. मगर अभी सूए बहुत भूख लगी थी. जब भी सर्दी का मौसम आता है. सभी पक्षी उस जगह से चले जाते है. क्योकि उस जगह पर ठंड बहुत अधिक पड़ती थी. मगर उस तोते का आलस उसे वही पर छोड़ गया था. तोते को सब कुछ याद आ रहा था. उसके दोस्त ने भी कहा था. जब समय आता है. हमे यहां से जाना पड़ता है. उसकी बात उसे याद आती है. मगर अब बातो से कुछ नहीं हो सकता था. वह उस जगह पर रुक नहीं सकता था.

जादुई थैले की कहानी

तोते ने सोचा की यहां पर रुकने से कुछ नहीं होगा. इसलिए वह यहां से जाना चाहता था. वह भूखा ही जा रहा था. क्योकि अब कोई भी उसके साथ में नहीं था. वह भूख से परेशान मगर चला जा रहा था. आज उसे अपने आलस पर बहुत गुस्सा भी आ रहा था. आज के बाद वह आलस नहीं करेगा. क्योकि उसकी वजह से अजा वह समस्या में आ गया था. इसलिए जीवन में कभी भी आलस नहीं करना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

इंसानियत की एक कहानी 

शिक्षा का महत्व कहानी

अनमोल विचार की कहानी

घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

जीवन की नयी कहानी

मज़बूरी की कहानी

आलसी की हिंदी कहानी

समय का खेल एक कहानी

एक अभिमानी की कहानी

भलाई कौन करेगा कहानी

बहादुरी की कहानी

अपने मन की बात की कहानी

error: Content is protected !!