प्रवचन सुनने का लाभ अच्छी कहानी, good story in hindi

Author:

Good story in hindi with moral

Good story in hindi, जीवन में बहुत सी बाते ऐसी होती है जिनका मतलब हर व्यक्ति अपने अनुसार बताता है, हमे सभी बाते सुन्नी चाहिए और सही बात पर अम्ल करना चाहिए, आपको यह एक अच्छी कहानी पसंद आएगी,   

प्रवचन सुनने का लाभ अच्छी कहानी : Good story in hindi with moral

good story.jpg
good story in hindi

साधु महाराज जी प्रवचन दे रहे थे सभी लोग बैठे हुए प्रवचन को सुन रहे थे साधु जी का प्रवचन काफी लंबा चला कुछ देर बाद प्रवचन जब समाप्त हुआ तो सभी लोग अपने घर को जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी साधु महाराज जी ने अपने आखिरी शब्द कहे जीवन रुकने का काम नहीं है तुम्हें जागना है और अपने काम की ओर आगे बढ़ना है जब सभी लोगों ने यह बात सुनी तो उन्हें अपने मन की बात याद आने लगी

अच्छी सोच की कहानी

जब साधु महाराज जी अपने शिष्यों के साथ बाहर निकल रहे थे तभी भागती हुई है कि स्त्री साधु महाराज जी के पास आए और उनके चरण स्पर्श किए और कहा साधु महाराज जी जब आपने यह शब्द कहे तो मुझे अपना काम याद आ गया मैं अपने काम को अधूरा छोड़ कर यहां पर आ गई थी अब आपकी बात से मुझे याद आ गया कि मुझे अपने घर का काम करना है तभी महाराज जी से यह बात कह कर चली गई

सच्चे प्रेम की कहानी

तभी दौड़ता हुआ एक सेठ साधु महाराज जी के पास आया और कहने लगा कि आपने बहुत अच्छी बात थी याद दिलाई जब मैं यहां प्रवचन सुनने के लिए आ रहा था तभी मैंने कुछ लोगों को अपने घर पर बुलाया था जिससे कि मुझे अपने काम को बढ़ाने में उन से सलाह करनी थी, आपकी बात से मुझे यह बात याद आ गया और मुझे अब चलना चाहिए महाराज जी से आज्ञा लेकर सेट अपने घर की ओर चल दिया

मन की कहानी

कुछ देर बाद एक किसान आया साधु महाराज जी को प्रणाम किया और कहने लगा कि आपने बहुत अच्छी बात कही और मुझे यह याद आ गया कि मेरी खेती में कुछ काम होना था जिसको मैं छोड़ कर यहां पर आपका प्रवचन सुनने के लिए आया था साधु महाराज जी से आज्ञा लेकर चला गए हैं महाराज जी ने अपने शिष्यों से कहा कि मैंने बात तो एक ही कही थी लेकिन सब के विचार अलग-अलग हैं क्योंकि दुनिया में ऐसी बातें एक होती है लेकिन उनका मतलब निकालने के लिए हर आदमी अलग-अलग अपनी तरकीब बताता है उसके बाद साधु महाराज जी अपने शिष्यों के साथ आश्रम की ओर निकल गए. अगर आपको यह एक अच्छी कहानी (good story in hindi) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.

 

जीवन में मदद की एक अच्छी कहानी

वह लड़क अपने स्कूल से वापिस आता है. वह देखता है. एक खरगोश नदी किनारे चल रहा था. वह लडका जनता था, अगर वह खरगोश के पास जाता है. वह खरगोश डर सकता है. यह भी हो सकता है. वह नदी में गिर जाये. इसलिए वह लडका उसे देखता हुआ अपने घर जा रहा था. तभी उसकी नज़र उस खरगोश पर जाती है.

सूरज की कहानी

वह नदी में फिसल गया था. वह खरगोश की मदद करने जाता है. क्योकि वह नदी में डूब सकता था. वह उस खरगोश को बाहर लेकर आता है. वह उसे छोड़ देता है. उसके बाद उस लड़के को एक साधु जी देखते है. वह उसके पास आते है. उससे कहते है की तुमने आज बहुत अच्छा काम किया है. वह लडका कहता है. मुझे नहीं पता है. यह अच्छा काम क्या होता है. यह सुनकर साधु जी कहते है यह और भी अच्छी बात है.तुम्हे नहीं पता है. अच्छा काम क्या होता है.

अकबर बीरबल की कहानी

उसके बाद साधु जी कहते है. अच्छा वह होता है. जिसमे हम दुसरो की मदद करते है. उनकी सहायता करते है. उसके बाद भूल जाते है. आज तुमने खरगोश को बचाया था. यही बहुत अच्छा काम है. वह लडका तो मदद करने आया था. वह नहीं जानता था. अच्छा काम क्या होता है. मगर हमे अपने जीवन में अच्छे काम करने चाहिए. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर करे.

Read More Hindi Story :-

अपने मन की बात की कहानी

अकबर का नया सवाल

एक अभिमानी की कहानी

समय का खेल एक कहानी

बीरबल की समझदारी

बहादुरी की कहानी

भलाई कौन करेगा कहानी

जीवन की सही राह

धन का लालच

सच्ची सेवा-भाव की कहानी

दादी की एक छोटी कहानी

बचपन की कहानी

गरीब परिवार की कहानी

कुछ ही पल में बहुत देखा कहानी

दूसरों के लिए कर्म

साधू और शिष्य की मोरल कहानी

लालच एक कहानी

error: Content is protected !!