राजा की अच्छाई की कहानी

Author:

Kahaniya in hindi

राजा की अच्छाई की कहानी, kahaniya in hindi, यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में हमेशा अच्छे काम करें, जिससे सभी का भला हो सके, हमे उम्मीद है की आपको यह कहानी जरूर पसंद आएगी, राजा ने अपने वजीर से पूजा की यह लोग कहा जा रहे है,

राजा की अच्छाई कहानी :- kahaniya in hindi

kahaniya in hindi.jpg

वजीर ने देखा और कहा की शायद उस जगह पर कोई खेल हो रहा है राजा ने सोचा की हमे भी वह खेल देखना चाहिए, राजा को कोई भी नहीं पहचान सकता था क्योकि दोनों ने अपना वेशभूषा बदल रखी थी, जब दोनों उस जगह पर गए तो देखा की सभी लोग बैठे हुए है और एक आदमी अपना खेल दिखा रहा है राजा उस जगह पर पहली बार आये थे, क्योकि वह दोनों वहा से गुजर रहे थे,

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

दोनों ने देखा की वह आदमी बहुत अच्छा खेल दिखा रहा है राजा भी उसे ध्यान से देख रहे थे, उस आदमी ने अपने आप को एक आग के गोले से भी गुजारा था, यह बहुत ही मुश्किल काम था मगर वह आदमी उसे आसानी से कर रहा था कुछ देर बाद जब खेल पूरा हुआ तो सभी लोग बहुत खुश हो गए तरहे सभी ने उस आदमी को बहुत कुछ दिया था मगर उस खेल की तुलना में वह बहुत कम था, उसके बाद वह आदमी बैठ गया था, बैठकर उसने अपना सामान लिया और जाने लगा था “राजा” ने वजीर से कहा की उसे बुलाओ,

पारस पत्थर की कहानी

वजीर ने उस आदमी को बुलाया और कहा तुम इधर आओ, वह आदमी उनके पास आया और पूछने लगा की आप क्या चाहते है तभी राजा ने पूछा की तुम यह खेल दिखाकर कितना धन प्राप्त कर लेते हो, वह आदमी कहने लगा की कुछ ख़ास नहीं, मगर खाने को मिल जाता है, क्या तुम भी कोई खेल करवाना चाहते हो राजा ने कहा की हमारे राज्य में चलो हम वही पर सब कुछ बताते है, वह दोनों के साथ चल दिया था कुछ समय बाद वह दूसरे राज्य में पहुंच गया था,

इनाम का लालच एक कहानी

वह आदमी पूछने लगा की आप यहां पर कोई खेल करवाना चाहते है,

राजा ने कहा की तुम्हे हमारे लिए हर रोज यहां पर खेल करने है,

अगर तुम ऐसा करते हो, तो तुम्हे कोई भी काम करने की जरूरत नहीं है

मुझे तुंम्हारा खेल बहुत अच्छा लगा था इसलिए तुम्हे साथ में लेकर आये है

हम यहां के राजा है, यह सुनकर वह आदमी बहुत डर भी चूका था,

क्योकि अगर उससे कोई भी गलती हो गयी तो राजा नाराज हो सकते है

 

इसलिए वह बहुत ज्यादा डर रहा था वजीर ने कहा की क्या सोच रहे हो, तुम्हे डरने की जरूरत नहीं है, तुम यहां पर रहना है, और राजा के लिए खेल दिखाना है,वह आदमी कहने लगा की अगर मुझसे कोई गलती हो गयी तो राजा जी हमे दंड दे सकते है, राजा ने कहा की ऐसा नहीं होगा हम जानते है की तुम बहुत अच्छा खेल दिखाते हो, तभी तो में तुम्हे यहां पर लाया हु, उसके बाद वह आदमी वही पर रहकर खेल दिखा रहा था,

मंगू की आदत की कहानी

राजा की अच्छाई की कहानी, kahaniya in hindi, उसे एक अच्छा काम मिल गया था यह सब राजा के कारण हुआ था, अगर राजा ने नहीं सोचते तो ऐसा कभी भी नहीं होता, जीवन में कभी भी ऐसा समय आ सकता है की आपको किसी की मदद करनी पड़े अगर ऐसा हुआ तो मदद जरूर करना. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो कमेंट कर सकते है, 

राजा और कबीले की हिंदी कहानी

एक दिन राजा के पास कबीले का राजा आता है. वह राजा से मदद मांगता है. लेकिन राजा उसकी कोई मदद नहीं करते है वह कबीले का राजा अपने कबीले में वापिस चला जाता है. मगर राजा को ऐसा नहीं करना चाहिए था. वह मदद मांगने आया था. मगर राजा ने यह कहकर उसे वापिस भेज दिया था. वह उनकी मदद नहीं कर सकते है. उनका जीवन अलग है.

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

राजा शिकार पर गए थे. उनके साथ दो सैनिक थे. वह शेर का शिकार करते है.

मगर शेर बच जाता है. उसके बाद वह दोनों सैनिक को मार देता है.

अब राजा बहुत डर गए थे. क्योकि वह शेर उनकी तरफ आ रहा था.

राजा भागने लगते है. आज राजा का बचना बहुत मुश्किल था.

अब राजा के सामने शेर आ गया था. शेर भी समझ गया था.

राजा यहां पर अकेले है. आज राजा का शिकार हो जायेगा.

 

अब राजा बहुत दुखी लगते है. उनके अंदर बहुत डर आ गया था. क्योकि वह शेर अब उन्हें छोड़ने वाला नहीं है. वह शेर उनकी और बढ़ रहा था. मगर कबीले का “राजा” आता है. वह शेर पर भाला फेंकता है. शेर को भला लग जाता है. शेर मर जाता है. राजा देखता है. उनकी मदद करने कौन आया है. अब राजा को नज़र आता है. यह कबीले का राजा है. राजा को अपनी गलती का अहसास होता है. राजा माफ़ी मांगते है. मगर कबीले का राजा कहता है. आपको माफ़ी मांगने की जरूरत नहीं है.

बीरबल और सेनापति की कहानी

लेकिन राजा कहता है. तुम उस दिन मुझसे मदद चाहते थे मगर मेने मना कर दिया था. आज तुमने मुझे बचाया है. जबकि तुम चाहते तो यहां पर नहीं आ सकते थे. इसलिए मुझे अपनी गलती का अहसास होता है. कबीले का राजा कहता है. आप राजा है. आप सभी का ध्यान रखते है. हम भी आपके राज्य में रहते है. इसलिए हमारे लिए भी आप राजा है. उस दिन राजा को समझ आया था. यहां पर कोई बड़ा नहीं है. कोई नहीं जानता है. समस्या आने पर हमारी कौन मदद कर सकता है. उसके बाद राजा कबीले के राजा की मदद करते है.

अकबर बीरबल की कहानी

यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में सभी की मदद करनी चाहिए. क्योकि मदद करने से सभी का भला होता है. अगर आपके पास कोई मदद मांगने आता है. उसकी मदद जरूर करे. अगर आपको यह kahaniya in hindi पसंद आयी है. शेयर जरूर करे

Read More Hindi Story :-

राजा का वादा एक कहानी

राजा और माली की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

बच्चों की पाठशाला

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

error: Content is protected !!