दो बच्चों की हिंदी कहानी, story in hindi for class 4

Author:

Story in hindi for class 4

Story in hindi for class 1, 2, 3, 4, यह दो बच्चो को कहानी है जो सभी को परेशान करते है मगर उन्हें सबक मिल जाता है, यह कहानी आपको पसंद आएगी, वह दोनों बच्चे किसी की बात को नहीं सुनते थे, क्योकि वह बहुत ही परेशान करने लग गए थे मगर उन्हें समझाना बहुत जरुरी हो गया था

दो बच्चों की हिंदी कहानी :- story in hindi for class 4

Story in hindi for class 4

लेकिन कोई भी उपाय ऐसा नहीं था जिससे उन्हें समझाया जा सके, माता और पिता दोनों यही सोच रहे थे की कुछ तो ऐसा करना होगा जिसे इन्हे समझाया जा सके, कल की बात है कल दोनों ने स्कूल में सभी को बहुत परेशान किया था, जब यह बात टीचर ने बताई की यह दोनों बहुत ही ज्यादा परेशान करते है अब इन्हे समझाना होगा,

जादुई नहर की कहानी

मगर माता-पिता क्या कर सकते है उन्हें समझा सकते है मगर वह समझते नहीं है इसलिए टीचर ने कहा की कल हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे मगर किसी पर भी कोई असर नहीं हो रहा था हमे कुछ ऐसा करना होगा की यह स्कूल में ही समझ जाए इसके लिए कोई उपाय करना होगा बहुत बार सोचने पर जब कोई रास्ता नहीं निकल रहा था तभी वहा पर एक आदमी आता है वह कहता है की बच्चे किस चीज से सबसे ज्यादा डरते है हमे उसका ही प्रयोग करना चाहिए,

बकरी की नयी हिंदी कहानी

इससे वह समझने में ज्यादा समय नहीं लगा पायंगे, तभी माता-पिता कहते है

की वह भूत से डरते है मगर उन्होंने ने कभी देखा नहीं है

अगर उन्हें यह कह दिया जाए की वहा पर भूत है तो वह डर जाते है,

उसके बाद वह चुप बैठ जाते है यही मौका है हमे कुछ ऐसा ही करना होगा,

तब कोई ऐसा काम करना था जिससे वह डर जाते और सभी की बात मान जाते है,

तभी क्लास की छुट्टी कर दी जाती है और उन्हें कमरे में बंद कर दिया जाता है

जिससे वह सोचते है की पता नहीं हम यहां पर क्यों रुके हुए है

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

वह कमरे से कहते है की हम यहां पर अभी भी है मगर कोई भी नज़र नहीं आता है वह थोड़ा डर जाते है कुछ देर बाद देखते है की कोई भी नहीं है इसका मतलब हम यहां पर फंस गए है तभी एक भूत बनकर आदमी आता है वह कहता है की तुमने सभी को बहुत परेशान किया है अगर तुमने यह सब कुछ छोड़ा नहीं है तो बहुत कुछ हो सकता है में भूत हु, बच्चे डर जाते है वह कहते है की अब से ऐसा नहीं होगा, बच्चो को अब लग रहा है की अगर वह फिर से कुछ ऐसा करते है तो वह भूत आ जाएगा,

राजा की अच्छाई की कहानी

तभी कमरे की बिजली आती है और टीचर भी आ जाता है वह कहता है की तुम्हे घर नहीं जाना है वह कहते है कियहां पर एक भूत आया था उससे हम डर गए थे टीचर ने कहा की भूत क्या कह रहा था वह कह रहा था की अब से कोई भी परेशान किया तो में फिर से आ जाऊंगा,

राजा का वादा एक कहानी

टीचर को लग रहा था की वह समझ गए थे उसके बाद उन्होंने कभी भी परेशान नहीं किया था अब वह सुधर गए थे उनकी योजना कामयाब हो गयी थी वह अब से अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगा रहे थे, दो बच्चों की कहानी, story in hindi for class 1, 2, 3, 4,यह कहानी अगर आपको पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये, इसलिए बच्चो कभी भी किसी को परेशान नहीं करना चाहिए.

घमंडी राजा की कहानी :- story in hindi for class 1

यह कहानी एक राजा की है. वह बहुत घमंड करता था. उसे लगता था. उससे समझदार कोई नहीं है. क्योकि वह दो युद्ध जीत चुका था. अब उसे लगने लगा था. कोई भी उसे हरा नहीं सकता है. एक दिन की बात है. एक राजा के बारे में वह सोच रहा था. उसे लगने लगा था. अगर वह उस राजा का भी राज्य अपने में मिला लेता है. उसे युद्ध में हरा देता है. तो वह बहुत चर्चा में आ सकता है.

इनाम का लालच एक कहानी

मगर वह घमंडी राजा इस बात को नहीं जानता था. उससे भी अधिक ताकतवर कोई और भी हो सकता है. घमंडी राजा युद्ध करने जाता है. मगर वह युद्ध में हार जाता है. ऐसा कभी नहीं हो सकता था. वह घमंडी राजा सोच रहा था. क्योकि वह बहुत अधिक युद्ध जीत चुका था. यह युद्ध कैसे हार गया था. अब उसके पास राज्य नहीं था. क्योकि वह युद्ध हार गया था. अगले दिन वह एक साधु के पास जाता है. उससे सब कुछ बता देता है. साधु जी कहते है की इसमें कोई शक नहीं नहीं है. तुम महान राजा हो.

राजा के उपहार की कहानी

story in hindi for class 1, 2, 3, 4, लेकिन जब तुम्हारे अंदर घमंड आ गया था. उसके बाद तुम महान राजा नहीं रह गए थे. तुम्हे यह बात सोचनी चाहिए. की हमे बिना आवाझ ही अपनी शक्ति नहीं दिखानी चाहिए. क्योकि इससे हमारे अंदर घमंड आने लगता है वह घमंड हमे कुछ नहीं करने देता है. आज तुम्हारे पास कुछ नहीं है. क्योकि तुमने घमंड को जगह दे दी थी. इसलिए जीवन में कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए. अब राजा को सब कुछ समझ आ गया था. मगर सब कुछ खो जाने के बाद उसे समझ आयी थी. इसलिए घमंड से दूर रहना चाहिए.

Read More Hindi Story :-

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा और माली की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

error: Content is protected !!