जादुई नहर की कहानी, small panchatantra stories in hindi

Author:

Small panchatantra stories in hindi

जादुई नहर की कहानी, small panchatantra stories in hindi, यह कहानी एक नहर की है जिसमे जादुई पानी आता है, जब एक आदमी उसे देखता है तो उसे यकीन नहीं होता है, वह पानी को पी लेता है, और घर चला जाता है, यह पंचतंत्र कहानी आपको पसंद आएगी, 

जादुई नहर की कहानी :- small panchatantra stories in hindi

small panchatantra stories in hindi

इस बात को कोई भी नहीं जनता था की नहर का पानी जादुई है, जब इसका पता चला तो सभी लोग इसका फायदा लेना चाहता थे, मगर इसका पता कैसे चला था यह सब हम इस कहानी में पता करेंगे, एक आदमी रात के समय में अपने घर जा रहा था जबकि नहर का पानी तो वैसा ही था जैसा की हुआ करता था, वह आदमी अपने घर की और जब जा रहा था तो अचानक ही उसने पानी में एक चमक दिखाई दी थी, यह कैसी चमक थी, वह देखने के लिए रुक गया था,  

पारस पत्थर की कहानी

नहर का पानी चमक रहा था उसने एक पात्र में वह पानी लिया तो चमक उसके अंदर भी आ रही थी वह उस पानी को पिआन चाहता था मगर उसे यह भी डर था, यह पानी कुछ ऐसा न कर दे जो मेरे लिए अच्छा न हो, मगर वह उस पानी को पीना चाहता था, उसने कुछ नहीं सोचा और उस पानी को पी लिया था, मगर उसके साथ कुछ भी नहीं हुआ था, वह यही सोच रहा था की यह तो साधारण पानी है में तो ऐसे ही चिंता करा रहा था वह घर की और चल दिया था

बकरी की नयी हिंदी कहानी

वह जब घर पहुंचा तो उसने यह बात अपनी पत्नी को बताई थी की उसके साथ ऐसा हुआ था और वह पानी भी पी लिया था मगर उसे तो कुछ भी नहीं हुआ था उसकी पत्नी ने कहा की तुम बहुत ज्यादा ही सोचते हो जबकि वह सदाहरण पानी होगा तुम्हे ऐसा लग रहा होगा की वह चमक वाला पानी है, वह रात को सो गया था उसे सपने में कुछ दिखाई दिया था उसे सपना आया की तुम जो भी चाहते हो, वह पूरा हो जाएगा मगर तुम सिर्फ एक बार ही मांग सकते हो, वह सपने में कहने लगा की मुझे बहुत सारा धन मिल जाए

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

वह जब सुबह उठा तो उसके आस बहुत सारा धन था जिससे वह बहुत कुछ ले सकता था वह आज बहुत खुश था उसने यह बता अपनी पत्नी को बताई थी पत्नी को अब विश्वास हो गया था, पति अपने काम से घर से निकल गया था पत्नी ने यह बात सभी को बताई थी मगर कोई भी विश्वास नहीं कर रहा था उन्हें यह लग रहा था की यह सब झूट है, सभी इसका पता लगाने के लिए उस नहर के पास गए थे जब वह सभी वही पर पहुंचे तो देखा की नहर का पानी चमक रहा था अब उन्हें भी यकीन हो गया था,

राजा की अच्छाई की कहानी

इनाम का लालच एक कहानी

वह सभी पानी पी कर घर आ गए थे रात को जब सोये तो उन्हें कुछ भी नहीं हुआ था, उन्हें कोई भी सपना नहीं आया था जबकि उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था जैसा उन्हें बताया गया था अगली सुबह ही सभी उस आदमी के घर गए थे जिसके साथ ऐसा हुआ था वह कहने लगा की मुझे पता नहीं है मगर मुझे सपना आया था उस सपने में मेने यह सब माँगा था जिसके बड़ा मुझे मिल गया था सभी को यही लग रहा था की शायद आज उन्हें सपना आ जाए,

राजा के उपहार की कहानी

small panchatantra stories in hindi, जब रात हुई तो उन्हें भी एक सपना आया था उस सपने में उनसे कहा की तुम्हे कुछ भी नहीं मिलेगा क्योकि तुम सभी लालची हो, तुम लालच में नहर के पास गए थे और उसका पानी पिया था, जिससे तुम्हे कुछ भी नहीं मिलगा, वह अब समझ गए थे की हमे यह नहीं करना चाहिए था यह कहानी हमे यही बताती है की हमे लालच नहीं करना चाहिए, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,   

जादू की मछली ने दी सीख हिंदी कहानी :- small panchatantra stories in hindi

आज हम उस जादू की कहानी के बारे में बताने जा रहे है. जिसके बारे में उस गांव के लोग नहीं जानते थे. अगर वह समझ जाते तो शायद उसका प्रयोग अच्छे से कर सकते थे. यह बात उस समय की है. जब उस नहर में बहकर एक जादू की मछली आती है. वह जादू की मछली कुछ भी कर सकती है मगर वह अपने लिए कुछ नहीं करती है. अगर कोई उससे अपनी इच्छा कहता है तो उसकी इच्छा पूरी होती है.

अकबर बीरबल की कहानी

मगर उसके बारे में कोई नहीं जानता है.

क्योकि यह बात किसी को भी नहीं पता है.

जब तक वह आदमी उस मछली को पकड़ नहीं लेता है.

जब वह आदमी उस मछली को पकड़ता है

तो मछली उससे बात करती है.

यह बात सुनकर वह आदमी डर जाता है.

वह मछली मेरी भाषा में बात कैसे कर रही है.

उसके बाद वह आदमी कहता है की मुझे लगता है तुम जादू की मछली हो.

वह मछली कहती है अगर तुम मुझे पानी में छोड़ देते हो

तुम्हारी एक इच्छा पूरी हो सकती है.

एक इच्छा की बात सुनकर वह आदमी कहता है की ठीक है.

तुम मेरी एक इच्छा पूरी कर सकती हो.

बच्चों की पाठशाला

मगर पहले मेरी इच्छा को पूरी करना होगा. तभी में तुम्हे जाने दे सकता हु, लेकिन मछली कहती है की अगर तुम्हारी इच्छा पूरी हो गयी तो तुम मुझे जाने दे सकते हो इस बात पर यकीन नहीं किया जा सकता है. यह बात आदमी समझता है. मगर इस बात का कोई रास्ता निकालना बहुत जरुरी था. तभी मछली कहती है. मेरे पास एक अंगूठी यह सोने की है. तुम इसे रख सकते हो. यह बात सुनकर वह आदमी बहुत खुश होता है. वह कहता है ठीक है. में तुम्हे जाल से बाहर निकाल देता हु. उसके बाद वह मछली को आज़ाद कर देता है. अब मछली से अपनी इच्छा कहता है.

बीरबल और सेनापति की कहानी

small panchatantra stories in hindi, मगर मछली कहती है. तुम्हारी कोई इच्छा पूरी नहीं हो सकती है. तुम इंसान थोड़े से लालच में भी आ जाते हो तुम्हारे अंदर लालच बहुत अधिक है. यह अंगूठी लेने के बाद भी तुम्हे अपनी इच्छा की बात कही है. इससे पता चलता है. तुम बहुत लालची हो. वह जादू की मछली चली जाती है. अब उसे समझ आता है. हम सभी बहुत लालच करते है तभी हम कुछ भी अच्छा नहीं कर पाते है. एक अच्छई करने के लिए हमे लालच हमेशा के लिए दूर करना होगा. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

राजा और माली की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

error: Content is protected !!