बकरी की सोच हिंदी कहानी, Hindi stories

Author:

Hindi stories | Hindi me kahani

Hindi stories, जब से उस बकरी ने जन्म लिया है. तभी से वह उस गांव के एक घर में रहती है. बकरी हमेशा सोचा करती थी. उस सामने वाले जंगल सब कुछ अच्छा हो सकता है. उस जगह पर बहुत अच्छी अच्छी हरी घास होगी. वह मेरे लिए बहुत अच्छी होगी. यहां का जीवन बहुत मुश्किल है. यहां पर मुझे घास मिलती है. मगर मेरा मन उस जंगल में जाने का करता है. मगर शायद यह सपना पूरा नहीं हो सकता है.

बकरी की सोच हिंदी कहानी :- Hindi stories

लेकिन एक दिन की बात है. वह बकरी उस घर के बाहर बंधी थी. मगर रस्सी बहुत कमजोर थी. वह टूट गयी थी. वह बकरी आजाद थी अब उसे बहुत अच्छा लग रहा था. रात का समय हो रहा था. अब वह बकरी उस जंगल में नहीं जा सकती थी. मगर सुबह होते ही वह जंगल में जा सकती है. सुबह हो गयी थी, वह बकरी उस जगह से भाग जाती है. वह उस जंगल में पहुंच जाती है. वह देखती है. यह जंगल बहुत सुन्दर है. इस बारे में बकरी ने कभी सोचा नहीं था. यह जंगल बहुत अच्छा है. आज के बाद वह इसी जगह पर रुक सकती है.

राजा और माली की कहानी

वह अब उस गांव में नहीं जा सकती है. मगर कुछ देर बाद सभी जानवर भागते हुए नज़र आते है. वह बकरी कहती है. तुम क्यों भाग रहे हो. हिरण रुकता है वह कहता है की तुम इस जंगल नई आयी हो. यहां पर सभी जानवर इसलिए भागते है. जब कोई बड़ी समस्या आती है. एक शिकारी हमारा शिकार कर सकता है. इसलिए सभी भाग रहे है. यह सुनकर बकरी बहुत डर जाती है. क्योकि यह समस्या उस घर में नहीं थी. बकरी देखती है. एक शेर सभी का शिकार कर रहा है. अब बकरी को सब कुछ समझ आ गया था.

शिक्षक की नयी सीख

Hindi stories, यहां जिंदगी आसान नहीं है. सभी से बचकर रहना पड़ता है. इसलिए बकरी उस समय छुप जाती है. उसके बाद वह अपने घर वापिस आती है. क्योकि यहां पर कोई समस्या नहीं है. खाने को मिल जाता है. यहां पर सुरक्षा भी है. सब कुछ अच्छा लगता है. वह जंगल का जीवन बहुत कठिन है. अब बकरी की सोच बदल जाती है. हमारी सोच भी कुछ इसी तरह होती है. हमे भी दूर की सभी वस्तु अच्छी लगती है. मगर पास जाने के बाद सब कुछ समझ आ जाता है. अगर आपको यह कहानी पसद आयी है. शेयर जरूर करे.

बकरी की नयी कहानी : Hindi stories

hindi stories
hindi stories

बकरी की नयी कहानी, hindi stories, इस कहानी में बकरी, लोमड़ी और शेर होते है, लोमड़ी शेर को बकरी के बारे में बताती है, शेर को बहुत अच्छा लगता है, क्योकि आज उसे अच्छा शिकार मिल सकता है, यह कहानी आपको जरूर पसंद आएगी,

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

बकरी अचानक ही जंगल में पहुंच गयी थी, जब बकरी ने देखा की वह जंगल में आ गयी है तो उसे बहुत डर लग रहा था, जंगल में तो शेर का राज चलता है वह मुझे कभी भी खा सकता है, इससे पहले मुझे शेर देख ले मुझे यहां से चला जाना चाहिए, लेकिन जंगल से बाहर जाने का रास्ता कहा से होगा यह पता नहीं चल रहा था, बकरी बहुत ज्यादा परेशान हो गयी थी, उसे जंगल की ख़ामोशी बहुत ज्यादा डरा रही थी, वह क्या करे उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था,

पारस पत्थर की कहानी

तभी सामने से लोमड़ी आती है, वह कहती है की तुम यहां पर क्या कर रही हो,

यहां से तुम्हे चले जाना चाहिए नहीं तो शेर आ जाएगा बकरी लोमड़ी को पसंद नहीं करती है

क्योकि वह जानती है की लोमड़ी उसे किसी भी खतरे में डाल सकती है,

बकरी कहती है की मुझे पता है की यहां पर शेर कभी भी आ सकता है

इसलिए में यहां से जा ही रही थी की अचानक तुम आ गयी हो,

लोमड़ी ने पूछा की अगर तुम्हारे पास कोई जगह नहीं है तो तुम मेरे साथ में चल सकती हो,

राजा की अच्छाई की कहानी

बकरी को डर भी बहुत लग रहा था मगर कुछ समझ नहीं आ रहा था,

इसलिए उसने सोचा की अगर में एक बार लोमड़ी पर विश्वास करू तो हो सकता है

की शेर से मुझे खतरा न हो, मगर बकरी नहीं पता था

की वह लोमड़ी शेर से हर रोज मिलती है

बकरी ने कहा की ठीक है में तुम्हारे साथ में चलती हु,

क्योकि आज बहुत देर भी हो गयी है,

और अँधेरा भी होने वाला है, लोमड़ी ने कहा की ठीक है दोनों चलते है,

लोमड़ी और बकरी साथ में चल दिए थे, जब लोमड़ी की गुफा आयी

तो लोमड़ी ने कहा की अब तुम अंदर जाओ और आराम करो, में कुछ देर में आती हु,

इनाम का लालच एक कहानी

लोमड़ी वहा से चली गयी थी बकरी गुफा के अंदर गयी तो वहा पर कोई भी नहीं था, बकरी को डर भी लग रहा था मगर लोमड़ी कहा जा सकती है बकरी को कुछ शक हो रहा था वह गुफा से बाहर आयी और छुप गयी थी कुछ देर बाद लोमड़ी शेर के साथ आ रही थी लोमड़ी ने कहा की आज मेने आपके लिए बहुत अच्छा शिकार पकड़ा है आप बहुत खुश हो जाएंगे, शेर ने कहा की वह शिकार कहा है, लोमड़ी ने कहा की वह गुफा में है,

मंगू की आदत की कहानी

शेर गुफा की और बढ़ रहा था यह सब कुछ बकरी देख रही थी, क्योकि वह बाहर ही छुपी हुई थी शेर अंदर गया और बाहर आ गया था उसने लोमड़ी से कहा की शिकार कहा है तुमने मुझसे झूट बोला है, लोमड़ी ने कहा की मेने तो उसे अंदर जाने को कहा था इसका मतलब वह बकरी भाग चुकी है शेर ने कहा की यह तुमने अच्छा नहीं किया है मेरा शिकार तुमने भगा दिया है, अब तुम्हे नहीं छोड़ा जाएगा, शेर लोमड़ी के पीछे भागता है लोमड़ी वहा से भाग जाती है इस तरह बकरी अपने आपको बचा पाती है,

राजा का वादा एक कहानी

इन बातो से हमे यही पता चलता है की कभी भी किसी पर एकदम से विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योकि कोई भी नहीं जानता है की उसमे उसका स्वार्थ छुपा है, बकरी की नयी कहानी, hindi stories, यह कहानी अगर आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे,    

Read More Hindi Story :-

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

error: Content is protected !!