Mowgli ki kahani in hindi, मोगली की हिंदी कहानी

Author:

Mowgli ki kahani in hindi

Mowgli ki kahani in hindi, मोगली का जीवन जंगल से शुरू नहीं हुआ था. यह उस दिन की बात है. जब मोगली बहुत छोटा था. वह अपने परिवार के साथ जंगल में घूमने आया था. मगर वह नहीं जानता था. उस दिन के बाद उसका जीवन ही बदल सकता है. वह अपने परिवार के साथ था. मगर वह कुछ समय बाद ही अपने परिवार से दूर जाने लगता है. वह अपने परिवार से काफी दूर चला गया था. उसके परिवार को जब पता चल गया था.

मोगली की हिंदी कहानी :- Mowgli ki kahani in hindi

Mowgli ki kahani in hindi
Mowgli ki kahani in hindi

यहां पर मोगली नहीं है. वह बहुत दुखी होते है. उसे खोजते है मगर वह नहीं मिलता है. अब मोगली का जीवन जंगल में ही चल पड़ा था. वह जंगल के सभी जानवर देखता है. उनसे खेलना चाहता है. उसे सब कुछ अच्छा लग रहा था. वह उस समय अपने परिवार से दूर था. मगर फिर भी उसे यह अहसास नहीं हो रहा था. इसका मुख्य कारण था. उस जंगल के सभी जानवर. जिन्हे देखकर वह बहुत खुश होता है. वह उनकी भाषा नहीं जानता था. मगर धीरे धीरे वह बड़ा हो रहा था. अब वह सभी जानवर की भाषा को समझ सकता था. जब यह बात शेर को पता चली थी. इस जंगल में एक इंसान का बच्चा आया है.

बकरी की नयी हिंदी कहानी

वह तभी से उसका शिकार करना चाहता था. मगर अब “मोगली” को पकड़ना आसान नहीं था. क्योकि वह सु जंगल रहने के तरीके को समझ गया था. वह शिकार कर सकता था. किसी भी जानवर से बच सकता था. मोगली को भी पता चल गया था. उसका शिकार करने के लिए शेर सोच रहा है. मगर अब वह तैयार था. कोई भी उसके सामने रुक नहीं सकता था. क्योकि वह अब जंगल में शिकार कर सकता था. मोगली का दोस्त भालू और चिता था. जोकि उसे हर हमले के बारे में बताते थे. क्योकि वह जानते थे. वह शेर उस पर हमला करना चाहता है.

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

एक दिन की बात है. एक बंदर मोगली के पास आता है. वह उसे ऐसे फल के बारे में बताता है. जोकि उसने देखा नहीं था. वह मोगली को ले जाने आता है. अभी भालू भी उस जगह पर नहीं था. यह चाल शेर की थी. उसने बंदर को भेजा था. जिससे वह मोगली को लेकर आ सकता है. मोगली इस बात को नहीं जानता था. वह बंदर के साथ जाता है. यह बात भालू को पता चलती है. वह मोगली को रोकने जाता है. मगर तब तक मोगली जा चुका था. मोगली देखता है की अभी तक वह पेड़ नहीं आया है. जिसके बारे में वह बंदर कहता है.

राजा की अच्छाई की कहानी

अब मोगली के सामने शेर आता है. {मोगली} समझ जाता है. यह सब कुछ बंदर ने किया है. मोगली को बहुत गुस्सा आता है. क्योकि यह धोखा था. अब उसे शेर का सामना करना ही होगा. शेर कहता है की आज तुम्हे कोई नहीं बचा सकता है. मोगली कहता है की अगर तुम लड़ना चाहते हो. तो में भी तैयार हु. अब दोनों के बीच झगड़ा होता है. मगर मोगली शेर के हर वार से बच जाता है. क्योकि अब मोगली को पकड़ना आसान नहीं है. शेर कहता है की में तुम्हे कमजोर समझ रहा था. मगर तुम कमजोर नहीं हो.

राजा का वादा एक कहानी

Mowgli ki kahani in hindi, थोड़ी देर बाद भालू भी आता है. वह कहता है की यह झगड़ा बंद करो. हम यहां पर झगड़ा नहीं चाहते है. शेर कहता है की मोगली आज बच गया है. क्योकि भालू आ गया है. शेर कहता है भलौ तुम इसे ले जा सकते हो. मगर एक दिन में जरूर इसे मार सकता हु. क्योकि यह मेरा शिकार है. उस वक़्त मोगली भालू के साथ चला जाता है.  

Read More Hindi Story :-

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा और माली की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

error: Content is protected !!