अच्छे कार्यो का फल हिंदी कहानी, hindi story

Author:

Hindi story | New hindi story with moral

Hindi story, यह कहानी आपको पसंद आएगी क्योकि जीवन में अच्छे कार्य ही हमे आगे बढ़ाते है, धनी सेठ किसान के पास आया और पूछने लगा कि तुम आज भी वही काम कर रहे हो जो कि मैंने मना किया था किसान कहने लगा कि आप तो बहुत धनी हो आप सभी तरह के कार्य कर सकते हो लेकिन मैं तो किसान हूं मैं खेती के अलावा कुछ भी नहीं कर सकता है इसलिए मैं दूसरा काम करने के बारे में सोच भी नहीं सकता

अच्छे कार्यो का फल हिंदी कहानी :- Hindi story

hindi story

 

धनी सेठ कहने लगा कि अगर तुम इस खेती में ऐसे ही करते रहोगे तो तुम कभी भी कुछ भी नहीं बचा पाओगे किसान ने कहा कि मुझे खेती के अलावा कुछ आता तो नहीं है आप यह समझ सकते हैं लेकिन किसान कहने लगा कि हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ नया जरूर करना चाहिए जब आपके पास समस्याएं आ रही हो किसान ने कहा कि मेरा बेटा पढ़ने के लिए बाहर गया हुआ है मैं यह सोच रहा हूं कि जब यह पढ़कर यहां पर आएगा तो हो सकता है कि कोई काम कर ले उसे मैं खेती नहीं करने दूंगा

अकबर-बीरबल की कहानी

क्योंकि हमारी खेती इतनी बड़ी भी नहीं है जिसमें हम कुछ बचा पाए धनी सेठ बहुत ही अच्छा आदमी था वह कहने लगा कि जब तुम्हारा लड़का पढ़कर आएगा तो तुम उसे मेरे पास भेज देना मैं उसे नौकरी पर लगवा दूंगा तुम्हारी परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी किसान कहने लगा कि आपकी कृपा हमेशा हमारे पर रहती है आप हमेशा हमारे बारे में सोचते हैं और किसान यही सोचता है कि सेठ बहुत ही अच्छा आदमी है सभी के लिए अच्छे कार्य करता है

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

कुछ दिन बाद किसान का लड़का घर वापस आ गया किसान ने कहा कि तुमने बहुत अच्छे से पढ़ाई कर ली है अब तुम्हें कोई नौकरी कर लेनी चाहिए किसान का लड़का कहने लगा कि जैसा आप सही समझते हैं वैसा ही कीजिए उसके बाद किसान सेठ के पास गया और कहने लगा कि मेरा लड़का आ चुका है मैं कल आपके पास उसे भेज दूंगा धनी सेठ ने कहा कि ठीक है कल तुम उसे लेकर आना मैं उसे एक अच्छी सी नौकरी दे दूंगा जिससे तुम्हारा खर्च आराम से चल जाएगा अगले दिन किसान अपने लड़के को लेकर सेठ के पास गया और सेठ ने उसे एक नौकरी दे दी सेठ ने उसे एक गोदाम में नौकरी दे दी जहां से बहुत सारा अनाज दूसरे शहरों में पहुंचाया जाता था

इंसानियत की एक कहानी 

जिससे सेठ को वहां पर एक भरोसेमंद आदमी चाहिए था सेठ यह जानता था कि किसान बहुत ही अच्छा आदमी हो सकता है उसका लड़का भी बहुत अच्छा हो इस पर विश्वास करके  मैं किसान के लड़के को नौकरी दे देता हूं किसान का लड़का भी बहुत इमानदार था वह कोई भी गलत कार्य नहीं करता था 1 दिन के लड़के ने देखा की सेठ की गाड़ियों में बहुत से ऐसे लोग हैं जो उनका अनाज बहुत ज्यादा मात्रा में बाहर ले जा रहे हैं

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

इसी को रोकने के लिए उसने सेठ जी से बात की सेठ जी को जब पता चला तो वह सोचने लगे कि यह बहुत ही ईमानदार आदमी है अगर यह चाहता तो आदमियों के साथ मिलकर मुझे धोखा दे सकता था इस तरह सेठ जी ने अपनी लड़की का विवाह भी किसान के लड़के के साथ कर दिया था और सारा कारोबार उसे ही संभालने के लिए दे दिया जीवन में अगर तुम अच्छे कार्य करते रहोगे तो अच्छे कार्यों का फल कभी भी प्राप्त हो सकता है इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा अच्छे कार्य करें. अच्छे कार्यो का फल हिंदी कहानी (hindi story) आपको अच्छी लगी है तो आप शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

हमारे अच्छे कर्म हिंदी कहानी :- New hindi story with moral

वह कहते है की अगर आप जीवन में एक भी अच्छा काम करते है तो उसका फल अच्छा ही होता है. यह कोई नहीं जानता है. की उस कार्य का फल आपको कब मिल सकता है मगर जब भी मिलता है. आपको किसी भी समस्या से बचा लेता है. यह बात उन दिनों की थी. जब रोहन अपने स्कूल से वापिस आ रहा था. वह देखता है की एक बच्चा खेलता हुआ पानी में गिर गया था. रोहन ने जैसे ही उस बच्चे को देखा था.

सरल जीवन की हिंदी कहानी

वह उसे बचाने जाता है. उसके बाद बहुत से लोग उस नदी के पास आ गए थे. जबकि रोहन तैरना नहीं जानता था. मगर उसने कोशिश की थी. जब लोगो ने देखा था. दोनों को बचा लिया था. इस तरह रोहन से लोग कहते है की तुम बहुत बहादुर हो मगर तुम्हे तैरना नहीं आता है इसलिए तुम्हे नदी में नहीं जाना चाहिए था हमे तुम आवाज लगा सकते थे. मगर रोहन कहता है की यह बच्चा बहुत छोटा था. इसलिए मुझे लगता था की इसे बचाना बहुत जरुरी था. उसके बाद रोहन घर जाता है. आज उसने बहुत अच्छा कार्य किया था.

विचार योग्य हिंदी कहानी

New hindi story with moral, hindi story, उसने अपनी परवाह नहीं की थी. मगर उस बच्चे की मदद की थी. एक दिन की बात है. रोहन अपने दादी के लिए कुछ फूल लेने के लिए जंगल गया था. मगर वह नहीं जानता था. उस जगह पर भेड़िया उसका इंतज़ार कर रहा था. वह उस पर हमला कर सकता था. रोहन यह बात बिलकुल नहीं जानता था. जब रोहन पर वह भेड़िया हमला करने आया था. रोहन के पास का पेड़ टूट जाता है. वह भेड़िया पर गिर जाता है. भेड़िया मर जाता है. उसके बाद वह घर आता है. अपनी दादी को सब कुछ बता देता है. दादी कहती है. तुमने एक अच्छा काम किया था. उसका फल भी तुम्हे मिल गया है. इसलिए वह पेड़ टूट गया था. यह कहानी हमे कहती है. अच्छे कर्म जरूर करने चाहिए. 

Read More Hindi Story :-

एक घमंडी की हिंदी कहानी

बच्चों की कहानी

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

जादुई थैले की कहानी

मेरी हिंदी कहानी

बोलने वाले तोते की कहानी

राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी

पुरानी यादें हिंदी कहानी

सही ज्ञान की कहानी

उम्मीद की नयी किरण कहानी

क्या आप जानते है हिंदी कहानी

तीन चूहों की कहानी

दोस्ती की नयी कहानी

शिक्षा का महत्व कहानी

अनमोल विचार की कहानी

घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

जीवन की नयी कहानी

मज़बूरी की कहानी

आलसी की हिंदी कहानी

समय का खेल एक कहानी

एक अभिमानी की कहानी

भलाई कौन करेगा कहानी

बहादुरी की कहानी

अपने मन की बात की कहानी

error: Content is protected !!