डरावने कुआं भूत की कहानी, horror story in hindi

Author:

Horror story in hindi

डरावने कुए की कहानी, (horror story in hindi) इस कुए की कहानी में दो आदमी फंस जाते है और बहुत मुश्किल से निकलते है, यह कहानी आपको पसंद आएगी.

डरावने कुआं भूत की कहानी :- Horror story in hindi

horror story.jpg
horror story in hindi

वह कुआं बहुत ही गहरा था उसमें देखने पर भी बहुत ज्यादा डर लगता था बहुत से आदमी उस कुएं के पास बिलकुल भी नहीं जाते थे क्योंकि उसके पीछे की कहानी सभी को मालूम थी इसी वजह से कोई भी आदमी उस तरफ जाने से हमेशा ही घबराते थे 1 दिन दो आदमी पहली बार से गांव में आ रहे थे और उन्हें बहुत ज्यादा प्यास लग रही थी

पानी बहुत ही गंदा :- 

लेकिन उन्हें कोई भी साधन नजर नहीं आ रहा था तभी उनकी नजर उस कुएं के पास गई कुएं के पास जाते हैं उन्हें बहुत ज्यादा प्यास लगने के कारण वह नीचे ही बाल्टी को फेंक दिया, उसके बाद उस बाल्टी में थोड़ा पानी आया उन्होंने वह पानी ऊपर खींचा वह पानी बहुत ही ज्यादा गंदा लग रहा था उसे पीने योग्य कभी नहीं कहा जा सकता था दोनों लोग सोचने लगे यहां पर कुआं तो है

यहां पर कोई भूत नहीं है कहानी

लेकिन अच्छा पानी यहां पर नहीं है वे दोनों लोग बहुत ज्यादा थक चुके थे इसलिए वहीं पर बैठ गए सोचने लगे कि जब थोड़ा आराम मिल जाएगा तभी आगे की ओर जाएंगे तभी उनकी नजर एक आदमी पर पड़ी वह आदमी उन्हें बुला रहा था उन दोनों आदमियों में से एक आदमी उठा और उस आदमी की ओर जाने लगा

दहशत की रात एक कहानी

कोई भी खतरा :-

वह आदमी के पास पहुंचा पूछने लगा कि आप हमें बुला रहे थे तब उस आदमी ने कहा कि तुमको कुए के पास नहीं बैठना चाहिए वह बहुत ही खतरनाक है वह आदमी पूछने लगा कि कुए से कोई भी खतरा नहीं हो सकता है तभी उस आदमी ने कहा कि तुम्हें यहां से चले जाना चाहिए तुम्हारे दोस्त वही पर बैठे हैं उन्हें भी बुला कर यहां से हटा देना चाहिए.

पता नहीं कौन था कहानी

जब उसने अपने दोस्त को हटाने के लिए कहा तो उसके दोस्त उन्हें बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे थे वह अपने दोस्त को देखने के लिए बहुत तेजी से वहां पर भागा तभी देखा कि उसके दोस्त कुएं में लटक रहे थे उन्होंने अपने दोस्त को ऊपर खींचा और वहां से भाग लिए तभी उस आदमी ने कहा कि यहां से चले जाना चाहिए मैंने तुम्हें पहले ही कहा था लेकिन तुम भी मेरी बात नहीं सुन रहे हो तभी दोनों भागते हुए बाहर आए और उस आदमी से मिले और पूछने लगे कि इस कुएं के पास क्या है

मेने उसे देखा था भूत कहानी

आदमियों को नहीं पता :-

वह आदमी बोला कि यहां पर किसी बुरी आत्मा का साया है इसलिए मैं तुम्हें बता रहा था वह बुरी आत्मा किसी का भी भला नहीं चाहती किसी को भी यहां से जाने नहीं देती तुम्हारा दोस्त बचकर यहां पर आ गया है यही बहुत बड़ी बात है तुम्हें यहां से चले जाना चाहिए पूरी बात तो उन दोनों आदमियों को नहीं पता चले

रात की आवाज का डर कहानी

लेकिन वह यह समझ चुके थे कि बुरे साए से बचकर ही रहना चाहिए उसके पास भी बिल्कुल नहीं आना चाहिए इस तरह दोनों आदमी उसको इससे बचकर निकल गए थे और फिर कभी भी उस और नहीं आए, उन्हें पहले इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी वह दोनों तो यह भी बात नहीं मानते थे कि आत्मा होती है लेकिन इस घटना के बाद उन्हें पता चल चुका था कि आत्मा किसी पर भी बुरा असर छोड़ सकती है

समस्या पैदा होती :-

इसलिए हमें उससे बचकर रहना चाहिए और उसकी और कभी भी ध्यान नहीं देना चाहिए, वह दोनों इस बात से अनजान थे इसलिए सोच रहे थे कि हम यहां से बहुत मुश्किल से बचकर निकले हैं हम ऐसी किसी भी जगह पर दोबारा नहीं जाएंगे जहां पर इस घटना से जुड़ी हुई समस्या पैदा होती है. डरावने कुए की कहानी, (horror story in hindi) अगर सभी बच्चों को कहानी पसंद आयी है तो इसे सभी के साथ शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

 

मकान के “भूत” की हिंदी कहानी 

यह “भूत” की कहानी उस मकान की है, जोकि एक खेत में बना हुआ था, यह बहुत पुराना मकान है,

जिसमे कोई नहीं रहता है, सभी गांव वालो का यही कहना है, की इसमें “भूत” रहता है,

अगर हम “भूत” की बात करे तो यहां पर किसी को यकीन आता है

किसी कोई नहीं, इसका मुख्य कारण यह है की जिनके साथ में कोई भी घटना हुई है,

वह यकीन करते है जिनके साथ में कुछ नहीं हुआ है, वह यकीन नहीं करते है,

डर की हिंदी कहानी

“भूत” पर इसलिए भी विश्वास नहीं होता है क्योकि वह नज़र नहीं आता है,

जब नज़र ही नहीं आता है, तो उसके होने पर थोड़ा यकीन करना मुश्किल है,

लेकिन फिर भी इन सभी बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर वह “भूत” होते है

तो उनके होने का कुछ प्रमाण तो होना चाहिए यही बता जानने के लिए दो दोस्त जोकि

शहर से उस गांव में आये थे, वह इस बात का पता लगाना चाहते थे,

जबकि उन्हें बताया गया था की यह अपर “भूत” है

मगर किसी ने भी उसे देखा नहीं है,

यही बात सोचने पर मजबूर करती है, अगर वह है तो नज़र क्यों नहीं आते है

रात की घड़ी का डर भूत कहानी

हालत कुछ ठीक नहीं :-

वह दोनों दोस्त इस बता का पता लगाना चाहते है यह रात का समय था वह दोनों दोस्त दो टार्च के साथ उस कमरे में जाते है जब वह उस कमरे के अंदर जाते है उस जगह पर बहुत पुराना सामान जैसे की दो कुर्सी एक टेबल जिनकी हालत कुछ ठीक नहीं थी, एक बहुत पुरानी रस्सी पड़ी थी, उनका प्रयोग करना अब आसान नहीं था क्योकि वह खराब हो चुकी थी, वह दोनों दोस्त अपनी टार्च की लाइट में सब कुछ देख सकते थे उस जगह पर बिजली का कोई भी इंतज़ाम नहीं था, इसलिए वह टार्च से ही काम चलाने वाले थे,

शापित शेर की कहानी

अभी रात के एक बज गया था, मगर कुछ भी नहीं हुआ था, उनमे से एक टार्च बहुत ही कम जल रही थी, उसे पता अनहै क्या हो गया था, दूसरी टार्च अभी भी ठीक चल रही थी, तभी उन्हें एक आवाज आती है, यह आवाज कमरे से आयी थी, क्योकि यह आवाज उनके पास से आयी है, उन्होंने टार्च को उसी आवाज की और घुमाया था तभी उनकी नज़र कुर्सी पर गयी थी, वह कुर्सी गिर गयी थी, मगर यह कैसे हो सकता है, कमरे में शान्ति है, कोई भी उनके अलावा यहां पर नहीं है, फिर भी वह कुर्सी अपने आप गिर नहीं सकती है,

भूत प्रेत की कहानी

वह सभी गांव वाले :-

उन्हें अब डर भी लग रहा था, अब उन्हें लगता है की सच में यहां पर कोई है, तभी उनके पास वह टेबल बहुत तेजी से आती है, वह दोनों बच जाते है, अगर वह दोनों समय से उस जगह से हट नहीं जाते तो उन्हें वह टेबल घायल कर सकती थी, उन्हें अब लग रहा था यहां पर “भूत” है, वह सभी गांव वाले ठीक कहते है यहां पर “भूत” है, वह दोनों कमरे से बाहर आ जाते है, उन्होंने आज वह महसूस किया था,

घबराहट का सामना हिंदी कहानी

Horror story in hindi, जिसके बारे में वह सोच भी नहीं सकते थे, सुबह वह सभी बाते गांव वालो से कहते है, जब गांव वाले सुनते है वह कहते है की हमे तो पहले से ही पता था की उस जगह पर “भूत” रहते है, उस दिन के बाद उन्हें भी विश्वाश हो गया था, अगर वह “भूत” मासूस नहीं होते है तो उन पर यकीन नहीं किया जा सकता है मगर जिनके साथ कुछ भी घटित होता है वह सब जानते है, आपके इस बारे में क्या विचार है, हमे जरूर बताये

Read More Horror Story in hindi :-

मैं यहां हू हिंदी कहानी

अब क्या करे भूत कहानी

वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी

आज भी इंतज़ार कर रहा है

कोई उन्हें देख रहा था कहानी

भूत होने का डर कहानी

हवेली का डर कहानी

अनजाने सफर की कहानी

अद्भुत घटनाएं

भूत की सच्ची कहानी

सुनसान रास्ते की एक घटना

error: Content is protected !!