जीवन में आया बदलाव कहानियाँ, hindi kahani

Author:

Hindi kahani

Hindi kahani, आपको पसंद आएगी क्योकि जीवन में बदलाव लाने के लिए हमे अच्छे कार्यो की और ध्यान देना चाहिए जिससे हम जीवन में आगे बढ़ते रहे. एक समय की बात है जंगल में डर के कारण कोई भी जाना पसंद नहीं करता था किसी को भी उस जंगल में जाना पसंद नहीं था बहुत से लोगों का यह मानना था कि वह जंगल बहुत ही खतरनाक है

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ : hindi kahani

hindi kahani

उसमें जाना बहुत ही मुश्किल है अगर कोई वहां पर जाता है तो कोई भी वापस नहीं आ सकता लेकिन लोग यह जानते थे कि ऐसा नहीं है कि वहां पर कोई जानवर नहीं है उन्हें ऐसा लगता है कि वहां पर कोई ऐसी शक्ति है जो किसी भी आदमी को वापस नहीं आने देती है क्या थी इस बात को कोई भी नहीं जानता था

जादुई थैले की कहानी

 उसी समय में वहां पर एक महापुरुष आए हुए थे महापुरुष ने उस जंगल को देखा और देखकर गांव की ओर चल दिए तभी सभी गांव वाले उनका स्वागत करने के लिए आए क्योंकि वह महापुरुष बहुत दूर से चलकर आए थे सभी ने उनके खाने की व्यवस्था की तभी उस महापुरुष ने पूछा कि उस जंगल में क्या है क्योंकि जब मैं वहां से आ रहा था तो मैंने उस रास्ते पर बहुत सारे कांटे देखें और वहां पर अंदर जाने के लिए कोई भी रास्ता खुला हुआ नहीं था वह रास्ता बंद किया गया था ऐसा क्यों किया आपने,

 

 महापुरुष को कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था क्योंकि कोई भी जंगल का रास्ता ऐसे बंद नहीं किया जा सकता तभी गांव वाले बोले कि बहुत साल पहले की बात है कि हमारे यहां से एक आदमी उस जंगल की ओर गया था लेकिन वह लौटकर वापस नहीं आया इस बात को बहुत साल बीत गए हैं हमें ऐसा लगता है कि उस जंगल में कुछ ऐसा है जो किसी को भी वापस नहीं आने देता है इसलिए वहां पर जाने की कोई भी हिम्मत नहीं दिखाता है महापुरुष ने पूछा कि क्या वहां पर कोई जंगली जानवर है गांव वालों ने कहा कि हमने कभी भी वहां पर जानवर नहीं देखा है इस बात को हम जानते हैं कि वहां पर कोई भी जानवर नहीं है

जीवन की मोरल कहानी

लेकिन वहां कुछ तो ऐसा है जो किसी को भी वापस नहीं आने देता महापुरुष को कुछ समझ में नहीं आ रहा था इसलिए महापुरुष ने अगले दिन ही सभी लोगों को जंगल के पास मिलने को कहा जब सुबह हुई तो सभी लोग उस जंगल के रास्ते पर खड़े हो गए और महापुरुष भी वहीं पर खड़े हो गए अंदर जाने वाले रास्ते को साफ किया गया उसके बाद महापुरुष ने कहा कि मैं अंदर जाता हूं और आप सभी लोग यहां पर इंतजार करिए महापुरुष अंदर चले गए सभी लोग महापुरुष का इंतजार बाहर कर रहे थे क्योंकि वह भी जानना चाहते थे कि अंदर क्या है

 

जब महापुरुष अंदर गए तो उन्होंने देखा कि बहुत से लोग वहीं पर अपनी एक झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं लेकिन वह कौन लोग हैं महापुरुष यह जानने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगे. तभी उनमें से एक आदमी ने देखा और कहा कि यहीं पर रुक जाओ आगे आने की आवश्यकता नहीं है तुम कौन हो और यहां पर क्या करने आए हो महापुरुष कहने लगे कि पहले आप लोग बताइए यहां पर क्या कर रहे हैं सभी गांव वाले इतने डरे हुए हैं और कहते हैं कि जो जाता है वह वापस नहीं आता है ऐसा क्यों है जैसे ही महापुरुष ने सवाल किया

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

तभी एक आदमी अंदर से आया और कहने लगा कि तुम्हें यह जानने की कोई आवश्यकता नहीं है और अब तुम यहां पर आ गए हो वहां से अब तुम यहां से वापिस नहीं जा सकते क्योंकि यह चोरों का इलाका है और मैं चोरों का सरदार हूं और यही पर हम सब रहते हैं इसलिए यहां पर आता है वह वापस नहीं जाता क्योंकि वह हमारे बारे में गांव में जाकर बता सकता है महापुरुष सुना चुके थे कि यह चोर है जो भी कोई अंदर आता है उसे बंदी बना लेते हैं और वापिस नहीं जाने देते हैं महापुरुष ने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए किसी को भी कैद नहीं करना चाहिए चोरों का सरदार बोला कि अब तुम यहां पर आ गए हो और तुम्हें भी यहीं पर बंदी बना लिया जाएगा

इंसानियत की एक कहानी 

तभी चोरों के सरदार ने चोरों को आज्ञा दी कि इन्हें पकड़ लिया जाए जब सभी चोरों पकड़ने के लिए गए तो किसी का भी हाथ महापुरुष की तरफ नहीं जा रहा था चोरों के सरदार को यह लग रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है इसलिए चोरों के सरदार ने सोचा कि मुझे जाना चाहिए जब वह महापुरुष के नजदीक आए तो वह भी आगे नहीं पढ़ पा रहे थे महापुरुष के चरणों में चोरों का सरदार अचानक ही गिर गया और गिरते ही चोरों के सरदार ने महापुरुष से माफी मांगी और कहा कि आगे से मैं ऐसा नहीं करूंगा

राजा और जादूगर की हिंदी कहानी

सभी चोर देख कर माफी मांगने लगे और उन्होंने बंदी बनाए हुए सभी लोगों को छोड़ दिया उसके बाद महापुरुष ने कहा कि अब तुम्हें अच्छी जिंदगी बितानी चाहिए चोरों कि जिंदगी अच्छी नहीं होती है यह दूसरों को परेशान तो कर सकते हैं लेकिन उनका आदर नहीं कर सकते जब महापुरुष आए तो सभी गांव वाले खड़े हो गए और उन्होंने देखा कि उनके साथ कुछ और भी लोग थे

विचार योग्य हिंदी कहानी

Hindi kahani, तभी महापुरुष ने कहा कि यह सभी चोर हैं जिनके कारण तुम डर रहे थे इसके बाद यह सभी अच्छे कार्य करेंगे और तुम इन्हें काम देना होगा जिनके द्वारा यह अपना जीवन व्यतीत कर पाएंगे सभी गांव वाले महापुरुष को बहुत ही मानते थे और इस चमत्कार के बाद तो वह महापुरुष को बहुत ज्यादा मानने लगे और उनके कहने पर ही चलने लगे इसके बाद महापुरुष अगले सफर पर निकल गए क्योंकि उन्हें भी सभी के जीवन का उद्धार करना था. जीवन में आया बदलाव कहानियाँ (hindi kahani) अगर आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

Read More-सरल जीवन की हिंदी कहानी

Read More-मेरी हिंदी कहानी

Read More-बोलने वाले तोते की कहानी

Read More-राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी

Read More-पुरानी यादें हिंदी कहानी

Read More-सही ज्ञान की कहानी

Read More-उम्मीद की नयी किरण कहानी

Read More-क्या आप जानते है हिंदी कहानी

Read More-तीन चूहों की कहानी

Read More-दोस्ती की नयी कहानी

Read More-शिक्षा का महत्व कहानी

Read More-अनमोल विचार की कहानी

Read More-घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

Read More-जीवन की नयी कहानी

Read More-मज़बूरी की कहानी

Read More-आलसी की हिंदी कहानी

Read More-समय का खेल एक कहानी

Read More-एक अभिमानी की कहानी

Read More-भलाई कौन करेगा कहानी

Read More-बहादुरी की कहानी

Read More-अपने मन की बात की कहानी

error: Content is protected !!