Bedtime stories for kids in hindi | राजा और एक आदमी की कहानी 

Author:

Bedtime stories for kids in hindi

Bedtime stories for kids in hindi, अभी रात हो चुकी थी, मगर लड़के को नींद नहीं आ रही थी तभी उसकी दादी आती है और कहती है की तुम्हे आज नींद क्यों नहीं आ रही है, तभी लड़का कहता है की आपको पता है की मुझे तभी नींद आती है जब आप मुझे bedtime stories सुनाती हो, तभी dadi कहती है की तुम्हे कहानी के बिना सोना चाहिए मगर लड़का इस बात को नहीं मान रहा था

Bedtime stories for kids in hindi : राजा और एक आदमी की कहानी 

Bedtime stories for kids in hindi
Bedtime stories for kids in hindi

वह कहता है की जब तक आप मुझे bedtime stories नहीं सुनाती हो तब तक मुझे नींद नहीं आएगी, दादी कहती है की ठीक है में तुम्हे bedtime stories सुनाती हु, लड़का सुनने के लिए तैयार हो जाता है कुछ देर बाद ही दादी कहती है की यह story एक king और एक आदमी की है जो राजा की बेटी से शादी करना चाहता है but राजा को यह मंजूर नहीं था वह किसी राजकुमार से उसकी शादी करना चाहता था but यह आदमी पता नहीं क्यों बीच में आ गया था

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

तभी king कहता है की तुम तभी शादी कर सकते हो जब तुम मेरे द्वारा दी गयी परीक्षा में पास हो सकते हो अगर तुम ऐसा आकर सकते हो तो बहुत अच्छा है तब मुझे कोई भी परेशानी नहीं होगी, सुबह का वक़्त दिया जाता है और कहा जाता है की तुम्हे परीक्षा की जगह पर आना होगा अगला दिन भी आ जाता है वह अपने time से पहुंच जाता है जैसा king ने बताया था की उसे परीक्षा देनी होगी, वह आदमी और राजा वहा पर आ जाते है राजा कहता है की तुम सिर्फ एक ही बात पर शादी कर सकते हो,

story for kids in hindi
story for kids in hindi

जब तुम यह परीक्षा पास करते हो इसमें तुम्हे सिर्फ यही काम करना है जो तुम्हे दिया जाता है उस आदमी से कहा जाता है की वह तुम देख रहे हो यह बहुत बड़ा प्याला है इसमें बहुत सारा गर्म पानी रखा हुआ है जोकि बहुत देर तक उबाला जा रहा था यह तुम्हारे लिए है अगर तुम इसमें बैठ सकते हो तो बहुत अच्छा होगा और तुम्हारी परीक्षा पास मानी जायेगी,     

जादुई नहर की कहानी

यह देखकर वह आदमी कहता है की यह तो कोई बात नहीं है आप तो मुझे इस गर्म पानी में जाने को कह रहे हो जबकि इसके बाद शादी के लिए में यह अपर नहीं रहूँगा यह तो ऐसा हुआ की आप मुझसे princess को दूर करना चाहते हो राजा ने कहा की ऐसी कोई बात नहीं है में यही देखना चाहता हु की तुम कितने बहादुर हो, but तुम यह नहीं कर सकते हो तो तुम जा सकते हो वह आदमी कहता है की ऐसी बात नहीं है

Bedtime stories for kids in hindi

में इस परीक्षा को जरूर पास करूँगा वह आदमी उस प्याले में जाता है और जैसे वह उसमे जाता है तो उस जगह पर गर्म पानी नहीं था बल्कि वह तो बहुत ठंडा था क्योकि राजा ने यह सब उसकी बहादुरी के लिए किया था राजा को पता चल जाता है की यह बहुत अच्छा इंसान है वह princess की शादी उससे कर देता है butजब दादी देखती है तो वह लड़का सो चूका था दादी वह ऐसे चली जाती है अगर आपको यह कहानी (bedtime stories for kids in hindi) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे   

 

Bedtime stories for kids in hindi : सोने की मुर्गी दूसरी कहानी

जब उस आदमी ने पहली बार एक sone की मुर्गी देखी तो उसे यही लग रहा था की यह sone का anda भी देती होगी इसलिए वह आदमी उसे अपने घर लेकर जाता है but जब रात भर उस अंडे का इंतज़ार कर रहा था जोकि sone ka anda होगा यह देखकर उसे बहुत अजीब लग रहा था की ऐसा नहीं था वह मुर्गी तो एक नार्मल अंडा ही दे रही थी, यह देखकर वह आदमी बहुत गुस्सा हो जाता है because उसे नहीं लग रहा था की ऐसा भी हो सकता है,

 

वह आदमी उस सोने की मुर्गी पर पानी डाल देता है क्योकि वह जानना चाहता है की यह sone की मुर्गी है भी या नहीं, but पानी से उसका रंग नहीं निकलता है वह मुर्गी उड़ने की कोशिश कर रही थी आखिर वह मुर्गी उड़ जाती है वह आदमी भी इस बता को सोचता है की वह मेरे किसी काम की नहीं थी इसलिए वह चिंता नहीं करता है but जब उसकी नज़र मुर्गी के पंख पर जाती है तो वह देखता है की यह तो sone का है मगर यह कैसे हो सकता है वह मुर्गी तो सोने की नहीं लग रही थी

Bedtime stories for kids in hindi

but वह आदमी यह बात नहीं जनता था की जब भी वह मुर्गी उड़ती है तो उसका गिरा हुआ पंख सोने का बन जाता है बल्कि वह sone ka anda नहीं देती है यह बात भी उसे जब समझ आती है जब वह मुर्गी उड़ जाती है इसलिए जो लोग समय रहते अपना काम कर लेते है वह भविष्य में कभी भी परेशान नहीं होते है अगर आपको यह कहानी Bedtime stories for kids in hindi पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और हमे भी बताये

Read More Hindi Story :-

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बकरी की नयी हिंदी कहानी

राजा की अच्छाई की कहानी

इनाम का लालच एक कहानी

पारस पत्थर की कहानी

राजा के उपहार की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

आसमान का रंग कहानी

जादुई चक्की की नई कहानी

error: Content is protected !!