Hindi stories akbar birbal and ghar mein chor- घर में चोर अकबर बीरबल की कहानी

Author:

Hindi stories akbar birbal and ghar mein chor

घर में चोर अकबर बीरबल की कहानी : Hindi stories akbar birbal, बीरबल जी के घर के सामने एक आदमी आता है और कहता है की मुझे बीरबल से मिलना है उन्होंने मेरा बहुत नुक्सान कर दिया है जबकि मेने तो उनका कुछ भी नुक्सान नहीं किया था यह बात सुनकर बीरबल (birbal) घर से बाहर आते है और कहते है की तुम कौन हो जो यह बात कह रहे हो, तुम्हे ऐसा नहीं कहना चाहिए जब तक कोई सबूत नहीं है तब तक कुछ भी कहना सही नहीं है

Hindi stories akbar birbal : घर में चोर अकबर बीरबल की कहानी

Hindi stories akbar birbal.jpg
Hindi stories akbar birbal

Hindi stories akbar birbal, वह आदमी कहता है की आप क्या सोचते है यह बात मुझे पता नहीं है मगर तुम यह बात क्यों कह रहे हो की मेने तुम्हारा नुक्सान किया है तभी वह आदमी कहता है की में सही कह रहा हुआ यह बात दो दिन पहले की है तुम मेरे घर के बाहर खड़े थे और तुमने यह बात उस दूसरे आदमी से कही थी की आज हम दोनों उस आदमी को सबक सिखायेंगे और उसके बाद तुम्हे पता चल जाएगा अगली सुबह में क्या देखता हु की मेरे घर में कुछ भी नहीं है सब कुछ चोरी हो गया था, (Hindi stories akbar birbal)

जादुई नहर की कहानी

आपने मेरे घर में चोरी की है यह बात सुनकर तो बीरबल को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था फिर बीरबल (birbal) कहते है की तुमने मुझे देखा था वह आदमी कहता है की मेने तुम्हे नहीं देखा था but दूसरा आदमी यह बात कह रहा था की बीरबल (birbal) जी आप चिंता न करे हम सब कुछ आराम से करंगे और उसे पता अभी नहीं चलेगा अब बीरबल यह तो समझ गए थे की कोई तो है जो मुझे यहां पर फ़साने की कोशिश कर रहा है

बकरी की नयी हिंदी कहानी

but वह कौन हो सकता है जब तक यह बात पता नहीं चलती है तब तक मुझे कुछ ऐसा करना होगा की में इस आदमी को यह बात समझा सकता हु की मेने यह सब कुछ नहीं किया है but वह आदमी कुछ भी मानने को त्यार नहीं है Because उसने तो बात करते हुए सुना था जब तक उसे कुछ भी पता नहीं चलता है तब तक वह मेरी बात नहीं मानेगा वह आदमी दरबार जाता है और यह बात अकबर को पता चलती है वह बहुत गुस्सा करते है, Because बीरबल (birbal) को चोर समझा जा रहा था

इनाम का लालच एक कहानी

राजा के उपहार की कहानी

उस आदमी के कहने पर अकबर (akbar) बीरबल (birbal) को पकड़ लेते है अब कुछ भी नहीं हो सकता था जबकि बीरबल इस बात को जानते है की जब तक मुझे बाहर नहीं जाने दिया जाएगा तब तक मुझे कुछ भी पता नहीं चल पायेगा कुछ देर बाद अकबर (akbar)  बीरबल (birbal) के पास आते है और कहते है की यह सब क्या हो रहा है तुमने ऐसा किया है मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है बीरबल (birbal) कहते है की यह सब मेने नहीं किया है यह बात आप जानते है

पारस पत्थर की कहानी

राजा की अच्छाई की कहानी

but फिर भी में समझ सकता हु की आप सही कर रहे है but जब तक सच पता नहीं चल जाता है तब तक तो मुझे बाहर जाने की आप इजाजत दे सकते है क्योकि मुझे पता लगाना होगा अकबर (akbar)  भी इस बात को समझ सकते है वह कहते है की तुम्हे कल तक का समय दिया जाता है उसके बाद अगर कुछ नहीं होता है तो आप समझ सकते है की क्या किया जा सकता है, बीरबल (birbal) सेनापति के साथ में जाते है और पता लगाना शुरू करते है कुछ समय बाद ही पता चल जाता है की वह आदमी झूट बोल रहा है

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

आसमान का रंग कहानी

वह बीरबल (birbal) को सजा देना चाहता है Because बहुत समय पहले बीरबल ने उसके रिश्तेदार को पकड़ा था Because वह चोरी कर रहा था इसलिए उसने यह सब किया था अब वह समझ जाता है और अगले दिन ही बीरबल दरबार में सब कुछ बता देते है इस तरह उस आदमी को पकड़ लिया जाता है Because बीरबल पर उसने चोरी का इल्जाम लगाया था इस तरह बीरबल इस मुसीबत से बाहर आ जाते है और वह आदमी पकड़ा जाता है

 

Hindi stories akbar birbal, बीरबल (birbal) अपने दिमाग से बहुत सी मुसीबत को दूर कर सकते है अकबर (akbar) भी इस बात को जानते है की बीरबल हमेशा सही करते है, Hindi stories akbar birbal, घर में चोर अकबर बीरबल की कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

error: Content is protected !!