एक सफर की कहानी, kahaniya in hindi with moral

Author:

kahaniya in hindi with moral

Kahaniya in hindi with moral, यह सफर की कहानी हमे यही बताती है की जीवन में हमेशा अच्छा काम करना चाहिए और दुसरो को भी अच्छा काम करने की सलाह भी देनी चाहिए, इससे दूसरो का जीवन में सुधर सकता है.

एक सफर की कहानी :- kahaniya in hindi with moral

kahaniya in hindi with moral

यह ट्रैन का सफर बहुत अजीब था, जिस ट्रैन से सभी घर वापिस जा रहे थे, उसे ऐसा कुछ हुआ था, जिसके बारे में किसी ने भी सोचा नहीं था, यह रात का समय था, सभी को हल्की नींद आ रही थी मगर अच्छे से नींद नहीं आ रही थी पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा था, तभी एक छोटा लड़का वही पर घूम रहा था पता नहीं वह कहा से आया था उसने चोरी करने की कोशिश की थी, जब देखा की वह एक बैग उठा रहा है, तो यह सोचा की पता नहीं यह ऐसा क्यों कर रहा है, तभी उसका हाथ पकड़ लिया था

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

जैसे उसे पकड़ा तो वह डर गया था, क्योकि उसको लग रहा था की अब उसे पीटा जाएगा, मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, उससे पूछा गया था की तुम ऐसा क्यों करते हो, उसने कहा की यह सब अपनी भूख को कम करने के लिए करता हू, इससे कुछ पैसे मिल जाते है और उनसे खाना खा लिया जाता है तब पूछा की तुम्हारे घर पर कौन है उसने कहा की कोई भी नहीं है, मेरा घर नहीं है में कही पर भी सो जाता हू,

कुछ पल में सब बदल गया कहानी

जब सुबह होती है तो यह सब करने लगता हू, क्योकि अगर किसी से खाना मांगने जाओ भी तो वह भगा देता है हमे कोई भी खाना नहीं देता है इसलिए ऐसा करना पडता है, उसकी बातो से लग रहा था की वह छोटा बच्चा सच बोल रहा है मगर उस जैसे तो बहुत से बच्चे होंगे हमे सभी के बारे में सोचना चाहिए जिससे वह जीवन में ऐसा कुछ भी न करे जिससे किसी को भी तकलीफ हो, सभी के लिए कुछ तो करना ही होगा, मगर क्या करना चाहिए यह विचार मन में अभी नहीं आ रहा था, तभी उस बच्चे से सवाल पूछा की अगर तुम्हे खाना मिलता रहे तो ऐसा करना छोड़ दोगे,

बीरबल की सेवा हिंदी कहानी

वह बच्चा देखने लगा और उसने कहा की अगर मुझे खाना मिलता रहे तो में यह सब नहीं करूँगा, क्योकि इस सब में तो मेरी पिटाई भी हो जाती है उसके बाद काफी दर्द भी होता है और में रोने भी लगता हू, इसलिए में यह सब करना नहीं चाहता हू, मगर भूख की वजह से करना पड़ता है, उस बच्चे की समस्या सिर्फ खाना थी, जिसकी वजह से यह सब हो रहा था, उसके बाद सभी लोग जाग गए थे, जब सभी उठे तो यह कहने लगे की यह कौन है और यहां पर क्या कर रहा है, सभी को जब पता चला की यह चोरी करने आया था,

डर की हिंदी कहानी

सभी ने कहा की यह ठीक नहीं है तुम बहुत छोटे हो तुम्हे यह नहीं करना चाहिए मगर उसने कहा की यह बात तो मेने इन्हे बता दी है जब सबने पूछा की क्या बात है उसके बाद सभी ने कहा की ठीक है अगर तुम यह सब नहीं करते है तो हम तुम्हारे मदद कर सकते है मगर यह सब तुम्हे छोड़ना होगा, वह बच्चा मान गया था, जिससे उसकी परेशानी दूर हो रही थी, सभी ने उसकी मदद की थी, जिससे वह आगे चलकर अपना जीवन भी सुधार चूका था,

शिष्य और गुरु की कहानी

उसने अपने जीवन में पढ़कर सही और गलत को पहचान लिया था जिससे उसे अपने जीवन का सही मूल्य समझ में आ गया था हम सभी जानते है की हमे अच्छे काम करने चाहिए मगर कोई शरुवात नहीं करता है जिससे कभी अच्छा नहीं होता है, इसलिए एक अच्छी कोशिश जरूर करनी चाहिए, इससे हम किसी का जीवन बदले में उसकी मदद कर सकते है, यह अच्छा कदम जरूर उठाये. एक सफर की कहानी, kahaniya in hindi with moral, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है, 

बूढ़े आदमी का सफर हिंदी कहानी :- kahaniya in hindi with moral

सफर अच्छा भी हो सकता है. वही बुरा भी हो सकता है. यह बात उस समय की है. जब में बस से सफर कर रहा था. एक बूढ़ा आदमी बस में आता है. वह अपने गांव जा रहा था. मगर उसके पास धन नहीं था. इसकी वजह क्या थी. यह बता कोई नहीं जानता था. यह सफर बहुत बड़ा था. जब उसके पास टिकट वाला आता है. वह बूढ़े आदमी कहता है. मेरे पास धन नहीं है. वह आदमी कहता है. अब आप सफर नहीं कर सकते है.

बीरबल की कहानी

यह सुनकर वह बूढ़ा आदमी कहता है की मुझे अपने गवा वापिस जाना है. में इस शहर को देख चुका हु. अब यहां पर में रहना नहीं चाहता हु. इसलिए अपने गांव में जा रहा था. मगर टिकट वाला कहता है की आपकी बात ठीक हो सकती है. मगर आपके पास धन नहीं है. आप कैसे सफर कर सकते है. सभी लोग उस बूढ़े की बता सुनना चाहते थे. वह रोने भी लगता है. वह अपने बेटे के पास आया था. मगर अब वह उस जगह पर रुक नहीं सकता था. यह सुनकर सभी को सब कुछ समझ आ जाता है. उनकी हालत अब अच्छी नहीं है.

वक़्त की हिंदी कहानी

kahaniya in hindi with moral, लोग कहते है की बाबा आप चिंता न करे. सभी लोग मिलकर उनके लिए थोड़ा थोड़ा धन जमा करते है. टिकट वाले को देते है. जिससे वह अपने घर जा सकते है. यह देखकर सच में बूढ़ा आदमी रोने लगता है. उसे अहसास हो जाता है. दुनिया में सभी तरह के लोग होते है कुछ अच्छे होते है कुछ बुरे होते है. सभी की सोच अलग अलग होती है. इसलिए उनके व्यवहार भी अलग अलग होते है. मगर यह सफर बहुत अच्छे से याद आता है. इस बात को समय तो बीत गया है. मगर इस बात से पता चलता है. जीवन में समस्या जरूर आती है.

Read More Hindi Story :-

Read More-किसान की मेहनत बीरबल हिंदी कहानी

Read More-बीरबल और सेनापति की कहानी

Read More-समय महान है कहानी

Read More-गलती मेरी थी हिंदी कहानी

Read More-भविष्य आपके हाथ में कहानी

Read More-अनजाने सफर की कहानी

Read More-मन की बात हिंदी कहानी

Read More-नैना रोये हिंदी कहानी

Read More-ज्ञान की अच्छी बातें

Read More-एक बरसात की कहानी

Read More-दूसरी दुनिया का आदमी हिंदी कहानी

Read More-दो भाई की कहानी

Read More-जीवन की मुश्किलें हिंदी कहानी

Read More-दादी माँ की कहानियां

Read More-अच्छी सोच की हिंदी कहानी

Read More-अकबर की परेशानी कहानी

Read More-बीते पल की यादें कहानी

Read More-एक जरूरत की कहानी

Read More-सुविधा की हिंदी कहानी

Read More-नयी रौशनी हिंदी कहानी

Read More-जीवन में कामयाबी कहानी

Read More-नया साल एक कहानी

Read More-जादुई छड़ी की कहानी

Read More-एक पहली कोशिश की कहानी

Read More-आपस की बात कहानी

Read More-एक जंगल की कहानी 

Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी

Read More-रास्ते की बात हिंदी कहानी

Read More-अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी

Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी

Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी

Read More-बीरबल और हीरे की कहानी

Read More-एक योद्धा की कहानी

Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी

Read More-सपनों की हिंदी कहानी

Read More-एक पेड़ की कहानी

Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी

Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी

Read More-बच्चों की कहानी

Read More-जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

Read More-जादुई थैले की कहानी

Read More-अब क्या होगा कहानी

error: Content is protected !!