moral hindi story
शिष्य और गुरु की कहानी, (moral hindi story), हमे अपने गुरूजी की बातों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे हमे सही दिशा का ज्ञान हो सके, यह कहानी आपको पसंद आएगी.
शिष्य और गुरु की कहानी : moral hindi story
जब गुरु जी सभी को शिक्षा दे रहे थे, तो उनमें से एक शिष्य बिल्कुल भी शिक्षा लेने के लिए उनके पास नहीं जाता था, गुरु जी हमेशा यह देखते थे, कि एक शिष्य कम नजर आता है पर उन्हें यह ध्यान नहीं था कि कौनसा शिष्य अभी नहीं आया है 1 दिन गुरु जी यह सोच रहे थे कि मुझे का पता लगाना चाहिए कौन शिष्य कक्षा में नहीं आता है जब कक्षा चल रही थी तभी गुरु जी कुछ समय के लिए बाहर गए और देखा कि एक शिष्य बाहर खेल रहा है
वह कक्षा के अंदर नहीं आ रहा है तभी गुरु जी समझ गए यही शिष्य है जो कक्षा में नहीं आता है गुरुजी उसके पास गए और कहने लगे कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो जबकि तुम्हे तो कक्षा में होना चाहिए शिष्य उठा और चुपचाप खड़ा रहा उसने कोई भी जवाब गुरु जी को नहीं दिया उसके बाद में शिष्य कक्षा के अंदर चला गया और चुपचाप बैठ गया गुरुजी भी उसके साथ कक्षा के अंदर गए और शिक्षा देने लगे जब कक्षा समाप्त हो गई तो गुरुजी ने उससे से मिलने के लिए कहा और अपने पास बुला कर बैठाया गुरु जी ने पूछा कि तुम कक्षा के अंदर क्यों नहीं बैठते हो शिक्षा ग्रहण क्यों नहीं करते हो
तुम ऐसा क्यों कर रहे हो तुम्हें यह मुझे बताना होगा तभी शिष्य से कहने लगा कि मुझे शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी होती है क्योंकि मैं उसे समझ नहीं पाता हूं और वह समझने के लिए मुझे बहुत दिक्कत होती है इसलिए मैं कक्षा के अंदर नहीं बैठता हूं तभी गुरुजी ने समझा है कि अगर तुम ऐसा करते रहे तो जीवन में तुम्हें कभी कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं होगा शिष्य कहने लगा कि यह जरूरी नहीं कि हमें शिक्षा ग्रहण करने से लक्ष्य प्राप्त हो जाएं
हम बिना शिक्षा ग्रहण करें जीवन में आगे बढ़ सकते हैं गुरु जी ने पूछा कि तुम यह कैसे कह सकते हो कि शिक्षा के बिना तुम जीवन में आगे बढ़ सकते हो शिष्य कहने लगा कि हम कोई भी कार्य कर सकते हैं जरूरी नहीं कि हमें शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह कार्य किया ही जाए, गुरु जी ने शिष्य को समझाए कि तुम बिना शिक्षा ग्रहण जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते क्योंकि अगर तुम से क्या-क्या नहीं करते हो तो तुम्हें सही और गलत में कभी फर्क नजर नहीं आएगा
Read More-अच्छी सोच की हिंदी कहानी
Read More-अकबर की परेशानी कहानी
तुम्हें चीजों को समझने में काफी दिक्कत होगी तुम दूसरों के बारे में कुछ भी नहीं जान पाओगे शिक्षा हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और सही रास्ता चुनने में मदद करती है शिक्षा से हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और अपनी उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते हैं अगर तुम शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाओगे तो जीवन में कभी कुछ नहीं कर पाओगे किसी भी कार्य को करने के लिए उसे सीखना जरूरी होता है शिक्षा ग्रहण करते हो तो तुम्हें बहुत से कार्य सीखने में मदद मिलती है
Read More-सरल जीवन की हिंदी कहानी
तुम शिक्षा के बिना अभी कुछ नहीं कर सकते जब तक तुम शिक्षा ग्रहण नहीं करते हो तो जीवन में तुम हमेशा परेशानियों का सामना करते हो इसलिए जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए शिक्षा का ग्रहण करना बहुत ही जरूरी होता है जब तक वह काम नहीं आएगा तब तक तुम उस काम को बिल्कुल भी नहीं कर सकते इसलिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए तुम्हारा मन का साफ होना बहुत ही जरूरी होता है शायद शिष्य की समझ में सब कुछ आ गया था इसके बाद शिष्य ने सभी कक्षाओं मैं जाकर शिक्षा ग्रहण करने शुरू कर दी थी
Read More-नयी रौशनी हिंदी कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी कहानी
यह कहानी शिष्य और गुरु की कहानी, (moral hindi story), आपको कैसी लगी हमे जरूर बताये अगर आपको ऐसी तरह की बहुत सी कहानी पढ़नी है तो आप हमे कमेंट कर सकते है, इस कहानी को शेयर करना न भूले,
Read More Hindi Story :-
Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी
Read More-रास्ते की बात हिंदी कहानी
Read More-अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी
Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी
Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी
Read More-बीरबल और हीरे की कहानी
Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी
Read More-सपनों की हिंदी कहानी
Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी
Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी