बच्चों का खेल-short stories for kids in hindi

Author:

Short stories for kids in hindi

Short stories for kids in hindi, यह कहानी सभी बच्चों को पसंद आएँगी, कुछ बच्चे खेलने के लिए आते है, इस कहानी में कुछ खेल को जानते है और कुछ नहीं, कुछ बच्चे अपना खेल का चयन नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि जो वह खेल खेलना चाहते थे उसे कुछ बच्चे ही खेलना जानते थे

बच्चों का खेल कहानी :- short stories for kids in hindi

Short stories for kids in hindi

दूसरे बच्चों बिल्कुल भी नहीं जानते थे इसलिए वह सोच रहे थे कि अगर हम सभी मिलकर यह खेल खेलेंगे तो हो सकता है कि कुछ बच्चों को यह खेल खेलने में दिक्कत होने लगेगी इसलिए सभी बच्चे एक जगह खड़े होकर यही सोच रहे थे कि हमें कौन सा खेल खेलना चाहिए

अकबर की परेशानी कहानी

जो सभी एक साथ मिलकर खेल सकते हैं सभी बच्चे यही सोच रहे थे कि कुछ देर बाद ही एक आदमी वहां पर आ गया और वह एक भालू को लेकर आया था शायद वह भालू का खेल दिखाना चाहता था सभी बच्चे खेल छोड़कर भालू का खेल देखने के लिए जमा हो गए वह आदमी भालू का खेल दिखा रहा था भालू एक डंडा पकड़ कर चलता है और सभी बच्चों के पास आता है जिससे कुछ बच्चे डर रहे थे और कुछ बच्चे उस खेल को देखकर बहुत हंस रहे थे उस आदमी ने भालू के बहुत से खेल दिखाएं जिससे बच्चों का मनोरंजन बहुत अच्छी तरह से हो रहा था

 

कुछ देर बाद वह खेल समाप्त हो गया था और उसके बाद भालू एक एक बच्चे के पास एक छोटा सा थैला लेकर जाता है सभी बच्चे समझ चुके थे कि वह थैला लेकर इसलिए जाता है जिससे कि हम उसमें कुछ पैसे भालू को दे दें कुछ बच्चों के पास पैसे थे और कुछ के पास नहीं थे उसके बाद सभी बच्चे वापस वहां से चले गए लेकिन एक बच्चा वहां से नहीं गया वह खड़ा देख रहा था वह आदमी भालू के पास गया और उस थैले में से कुछ सिक्के निकाले लेकिन वह पर्याप्त सिक्के नहीं थे जिससे कि वह खाना खा सके क्योंकि वह बहुत ही थोड़े पैसे नजर आ रहे थे जिसमें से भालू को भी खाना खिलाना था और उस आदमी को भी खाना खाना था

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

खाने की उनकी पूर्ति नहीं कर पा रहा था यह सब कुछ लड़का देख रहा था मैं समझ चुका था कि उनके पास पैसे नहीं है वह अपने घर गया और अपनी मम्मी से पैसे मांगने लगा और कहने लगा कि हमने खेल का तमाशा देखा था उसके बाद मेरे पास पैसे नहीं थे मैं उन्हें पैसे देना चाहता हूं उसकी मम्मी ने कुछ पैसे उसे दिया और वह पैसे लेकर उस आदमी के पास गया बच्चे ने उस आदमी को पैसे दिए तो वह आदमी उसकी ओर देखने लगा कहने लगा की यह पैसे कहां से लेकर आए हो

सरल जीवन की हिंदी कहानी

जब भालू तुम्हारे पास आया था जब तो तुम ने कुछ नहीं दिए थे उसके बाद बच्चे ने कहा कि मैं घर जाकर आपके लिए पैसे लेकर आया हूं तो फिर आदमी उसकी ओर देखने लगा और कहने लगा कि तुम्हें हर गरीब का दर्द दिखाई देता है लेकिन बहुत से दुनिया में ऐसे लोग हैं जिसको यह नजर नहीं आता है क्योंकि वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं जबकि उन्हें भी सभी के बारे में सोचना चाहिए तुम बच्चे हो तुम इस बात को समझ भी नहीं सकते लेकिन फिर भी तुमने समझने की कोशिश की.

ख़ुशी की हिंदी कहानी

मैं समझ सकता हूं कि तुम बड़े होकर एक अच्छा इंसान बनोगे उसके बाद उस आदमी ने भालू के साथ इस बच्चे को खेलने की इजाजत दे दी और वह बच्चा और भालू काफी देर तक खेलते रहे हमें भी सब अच्छे से सीख लेनी चाहिए कि जीवन में अगर आपको कोई भी गरीब आदमी दिखाई देता तो आप उसकी मदद कर सकते हैं हमारी की गई थोड़ी सी मदद उसके बहुत काम आ सकती है.

नयी रौशनी हिंदी कहानी

यह कहानी बच्चों का खेल कहानी, (short stories for kids in hindi) आपको कैसी लगी हमे जरूर बताये अगर आपको ऐसी तरह की बहुत सी कहानी पढ़नी है तो आप हमे कमेंट कर सकते है, इस कहानी को शेयर करना न भूले,

किड्स स्टोरी बुक्स :- short stories for kids in hindi

यह कहानी कुछ बच्चो की है. जोकि एक जगह पर खेलने आते है. मगर उन्हें एक किताब मिलती है. यह किताब कुछ भी कर सकती है. यह किताब जादू की है. वह बच्चे नहीं जानते है. की यह किताब जादू की है. मगर वह उस किताब को देखते है एक बच्चा कहता है की मुझे बहुत भूख लगी है. तभी उसके सामने आइसक्रीम आती है. वह सभी देखते है की यह कैसे हो गया है.

नया साल एक कहानी

उन्हें अब कुछ समझ आता है यह किताब कुछ कर रही है. यह किताब जादू की है. वह सभी समझ जाते है. उसके बाद वह सभी अपने लिए बहुत अधिक खाने को मंगाते है. अब उन्हें बहुत अच्छा लग रहा था. क्योकि उन्हें खाने को बहुत कुछ मिल रहा था. वह सभी जब बहुत भोजन का चुके थे अब उस किताब से कुछ और कहते है. वह ऐसी जगह पर जाना चाहते है. जिस जग पर उन्हें बहुत कुछ मिल सकता था. एक ऐसा जंगल जोकि बहुत सुंदर था. देखने में बहुत खूबसूरत था. वह सभी उस जगह पर खेलते है. अब उन्हें पता चल गया था.

जीवन में कामयाबी कहानी

short stories for kids in hindi, यह किताब बहुत कुछ कर सकती है. वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे. मगर तभी वह वापिस आते है. वह किताब ग़ायब हो जाती है. उन्हें अब अपने घर जाना ही ठीक लग रहा था मगर वह रस्ते में सोच रहे थे यह किताब सच में थी या फिर कोई सपना था. उन्हें नहीं पता था. मगर वह समझ गए थे. उन्हें खाने को बहुत कुछ मिल गया था. यह सब कुछ उस किताब से मिला था.

Read More Hindi Story :-

Read More-आपस की बात कहानी

Read More-एक जंगल की कहानी 

Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी

Read More-रास्ते की बात हिंदी कहानी

Read More-अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी

Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी

Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी

Read More-बीरबल और हीरे की कहानी

Read More-एक योद्धा की कहानी

Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी

Read More-सपनों की हिंदी कहानी

Read More-एक पेड़ की कहानी

Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी

Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी

Read More-बच्चों की कहानी

Read More-जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

Read More-जादुई थैले की कहानी

Read More-अब क्या होगा कहानी

error: Content is protected !!