अब क्या होगा कहानी-ab kya hoga story in hindi

Author:

ab kya hoga story in hindi

ab kya hoga story in hindi, अब क्या होगा हिंदी कहानी, इस कहानी में वह हर बार अपनी नौकरी छोड़ देता था, उसे बहुत बार समझाया भी गया था, मगर वह सुनने को तैयार नहीं था,

ab kya hoga story in hindi : अब क्या होगा हिंदी कहानी

hindi story.jpg
ab kya hoga story in hindi

उसके बारे में सोच-सोच कर सभी यह कह रहे थे कि अब क्या होगा क्योंकि वह सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं था उसका हर रोज का यही काम हो गया था उसे समझा-समझा कर सभी लोग थक चुके थे लेकिन सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं था हर बार उसे समझाया जाता था लेकिन वह सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं होता था उसका मन किसी भी काम में नहीं लगता था वह एक कंपनी में नौकरी करता था

 

लेकिन वह उसे भी बहुत मुश्किल से कर रहा था मैं उस नौकरी से बहुत परेशान हो चुका था और कह रहा था कि मैं इसे भी छोड़ दूंगा मुझसे यह काम नहीं होता उसके घरवाले यही समझाया करते थे कि अगर तुम ऐसा ही करते रहे तो जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाओगे तुमने बहुत ज्यादा नौकरी छोड़ दी हैं तुम कुछ दिन काम करते हो उसके बाद नौकरी छोड़ देते हो फिर ढूंढने के लिए चले जाते हो ऐसा करते-करते तुमने अपने काफी साल बर्बाद कर दिए हैं लेकिन इससे तुम्हें कोई भी फायदा नहीं होने वाला जब तक तुम मन लगाकर काम नहीं करोगे

Read More-मुलाकात की हिंदी कहानी

कोई भी नहीं जानता था कि उसके मन में क्या चल रहा है उसे हर बार समझाया जाता था कि तुम्हें मन लगाकर काम करना होगा तभी तुम जीवन में आगे बढ़ोगे लेकिन मैं किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था और इस नौकरी को भी वह छोड़ने के लिए तैयार हो गया था उसके पिताजी यही कहते थे कि अगर तुम नौकरी छोड़ कर रहोगे तो जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाओगे और परेशानियों का सामना करते रहोगे जब शाम को आया था नौकरी को मैं छोड़ चुका था और आकर कहने लगा कि मुझे वह काम पसंद नहीं है

 

उसके पिता जी ने कहा कि बहुत से ऐसे काम होते हैं जो लोगों को पसंद नहीं आते लेकिन उन्हें वह करने पड़ते हैं दुनिया में ऐसे बहुत से कम लोग हैं जिन्हें अपनी पसंद का काम मिल पाता है लेकिन सभी को नहीं मिल पाता है इसलिए जिन्हें मनपसंद काम नहीं मिलता है फिर भी तो अपना जीवन चला रहे हैं लेकिन तुम सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हो अपने पिताजी की बातों पर कुछ देर ध्यान देता था लेकिन उसके बाद भूल जाया करता था और फिर वह अपने उसी काम पर चल पड़ता था जिससे कि वह हमेशा ही सोचा करता था कि मैं एक अच्छी नौकरी की तलाश कर लेता हूं जो मुझे पसंद आए

Read More-राजा और जादूगर की हिंदी कहानी

जबकि ऐसा होना संभव नहीं था वह सोचते सोचते हैं घर से बाहर निकल गया और एक पार्क में जाकर बैठ गया और वहीं पर सोचने लगा कि मुझे कौन सा काम करना चाहिए जो मुझे बहुत पसंद आया लेकिन उसकी पसंद का काम मिलना तो आसान नहीं है यह बात जानता है लेकिन लगातार कोशिश कर रहा था इस तरह की कोशिश में उसने पहले से ही 10 नौकरियां छोड़ दी थी शायद वह अपने रास्ते से भटक रहा था इसलिए किसी एक जगह पर टिक नहीं सकता था

 

वह पार्क में बैठा हुआ सोच रहा था तभी अचानक उसने देखा कि उसका एक पुराना दोस्त पार्क में घूमने आया था वह उससे मिले हुए काफी साल बिता चुका था उसे देख कर मैं बहुत खुश हूं और जब उसने देखा कि उसका दोस्त बैठा हुआ उसके पास आया और कहने लगा कि बहुत साल हो गए हम तो एक दूसरे से मिले भी नहीं और हमें यह भी नहीं पता कि हम कहां पर रह रहे हैं तभी वह कहने लगा कि मैं तो अचानक ही परेशान होकर यहां पर आकर बैठ गया था और तुम्हें देखा बहुत साल बाद हम मिले हैं यहां पर और हम यहीं रहते हैं और इस बात का भी हमें बिल्कुल भी पता नहीं था

Read More-सरल जीवन की हिंदी कहानी

दोनों दोस्त मिलकर आपस में बातें करने लगे और अपने बचपन की बात भी एक दूसरे से शेयर करने लगे क्योंकि वह साथ में करते थे तब उसके दोस्त ने पूछा कि तुम परेशान लग रहे हो ऐसा क्यों वह कहने लगा कि मैं पहले ही 10 नौकरियां छोड़ चुका हूं मुझे बहुत ही परेशानी होती है जब मुझे वह काम करना पड़ता है जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है और मुझे अपनी पसंद का काम ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही है उसके दोस्त ने बताया कि पिछले 8 साल से एक ही कंपनी में नौकरी कर रहा हूं लेकिन वह भी मेरी पसंद का काम नहीं है लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते जीवन में हमें अपनी पसंद का काम मिलना यह कोई आसान बात नहीं है

 

क्योंकि हम पढ़ाई किसी और चीज की करते हैं और हमें नौकरी कोई और करनी पड़ती है इसलिए हमें अपनी पसंद का काम मिल जाए यह आसान नहीं है तुम बार-बार नौकरी क्यों छोड़ रहे हो जबकि यह मुश्किल है कि तुम्हें अपनी पसंद का काम मिले इसलिए तुम्हें लगातार एक ही जगह पर रहकर काम करना चाहिए और अपने काम के अनुसार ही अपने आप को ढाल लेना चाहिए जब तुम लगातार एक ही काम करते रहोगे तो धीरे-धीरे वह तुम्हें पसंद आने लगेगा और जब पसंद आने लगेगा तो तुम मुझसे बहुत अच्छी तरह कर पाओगे लेकिन अगर तुम लगातार ऐसे ही नौकरियां छोड़ दे रहे तो फिर 1 दिन ऐसा आएगा कि तुम जीवन में कुछ नहीं कर पाओगे

Read More-अच्छी सोच की हिंदी कहानी

शायद यह बात अपने पिताजी से सुनकर उसे अच्छा नहीं लगता था लेकिन जब उसके दोस्त ने उसे यही बात समझाई तो उसके समझ में आ गया था कि हमें जीवन में जरूरी नहीं कि वह काम मिले जो हमें पसंद हो इसलिए जीवन की प्रक्रिया चलाने के लिए तो हमें काम करना ही होगा अब वह हमें पसंद आता है या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अपने दोस्त की बात सुनकर वह घर वापस चला गया और अपने पिताजी से माफी मांगी और कहने लगा कि आप लगातार मुझे समझा रहे थे लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा था

Read More-एक जंगल की कहानी 

आज मैं समझ चुका हूं कि मैं बहुत ही बड़ी गलती करता रहा हूं उसके पिताजी ने यह बात सुनी तो आप उसके पिताजी कहने लगे कि अच्छा है तुम्हारी समझ में आ गया जिससे तुम अपने जीवन में आगे बढ़ पाओगे हमें जीवन में बहुत से लोग समझाते हैं लेकिन हम समझ नहीं पाते लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है जब हमें समझ आती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है इसलिए जीवन में पहले से ही बात को समझ लेना चाहिए जिससे कि आगे आने वाले जीवन में आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी

ab kya hoga story in hindi, अब क्या होगा हिंदी कहानी, यह कहानी अगर आपको पसंद आयी है तो आप इस कहानी को शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

Read More Hindi Story :-

Read More-सपनों की हिंदी कहानी

Read More-एक पेड़ की कहानी

Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी

Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी

Read More-बच्चों की कहानी

Read More-जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

Read More-जादुई थैले की कहानी

error: Content is protected !!