मुलाकात की हिंदी कहानी, Story in hindi

Author:

Story in hindi

Story in hindi, यह कहानी आपको पसंद आएगी, क्योकि जीवन में हम उन बातों पर ध्यान नहीं देते है, जिन पर हमे देना चाहिए, अगर हम ध्यान देते है, तो हमसे कभी भी गलती नहीं होती है, हम जीवन में अच्छा कर पाते है,

मुलाकात की हिंदी कहानी :- Story in hindi

Story in hindi

वह अचानक ही सामने वाली सीट पर आकर बैठ गया उसे पहले कभी नहीं देखा था हम दोनों ही अनजान थे एक दूसरे को बिल्कुल भी नहीं जानते थे तभी पूछने लगा कि आप यहीं पर रहते हैं मैंने उससे कहा कि मैं बहुत ही पीछे से आ रहा हूं मैं यहां पर नहीं रहता हूं आप शायद इसी शहर में रहते हैं फिर बोला कि हां मै इसी शहर में रहता हूं लेकिन पहली बार सफर पर जा रहा हूं मैं घर से पहली बार निकला हूं उससे मैंने पूछा कि तुम पहली बार क्यों निकले इससे पहले भी तुम सफर कर सकते थे

सरल जीवन की हिंदी कहानी

लेकिन वह आदमी कहने लगा कि मेरा ज्यादा काम बाहर जाने का नहीं होता है

लेकिन आज मैं पहली बार बाहर जा रहा हूं बाहर जाने में थोड़ी सी मुश्किल हो रही है

क्योंकि मैं पहले कभी भी बाहर नहीं गया हूं मेरी एक दुकान है मैं उसी पर काम करता हूं

लेकिन दुकान का सामान आज नहीं आया था

इसलिए मैं उस सामान को देखने के लिए दूसरे शहर जा रहा हूं

इससे पहले मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था समय पर सामान आया करता था

लेकिन आज किसी कारणवश सामान नहीं आ पा रहा है और जिस से बात करनी थी

उसे मुलाकात भी नहीं हो पा रही है

 

इसलिए मुझे दूसरे शहर जाने की जरूरत पड़ गई उसकी बातों से ऐसा लग रहा था

कि बहुत ही साधारण आदमी है और बहुत ही सीधा-सादा क्योंकि वह बहुत अच्छी तरह बात कर रहा था

ट्रेन अभी चली थी कि एक आदमी दौड़ता हुआ ट्रेन की बोगी में आ गया

उसे जगह नहीं मिल रही थी

तभी सामने वाले के पास थोड़ी जगह खाली थी

वह वहीं पर बैठ गया कुछ देर बैठा हुआ था और उसे देखने में थोड़ा सा अजीब लग रहा था

तभी अगले स्टेशन पर वह आदमी खड़ा हुआ चला गया उसे देखकर बहुत ही अजीब लग रहा था

सामने वाले व्यक्ति ने पूछा कि मेरा स्टेशन नहीं आया है,

यह कितने समय में आ जाएगा

घबराहट का सामना हिंदी कहानी

तभी उसे मैंने कहा कि यह कुछ ही देर में आ जाएगा आप आराम से बैठे रहिए

जब स्टेशन जाएगा तो आपको बता दिया जाएगा

तभी सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि मेरे पास एक छोटा सा बैग था

पर दिखाई नहीं दे रहा है वह कहां चला गया मैं उसे अपने साथ में लेकर आया था

लेकिन वह मुझे नहीं दिखाई दे रहा

तभी हम दोनों को ऐसा लगा कि जो सामने वाला व्यक्ति अचानक आकर बैठ गया था

शायद वही बैग लेकर गया है और हमें बड़ा अफसोस हो रहा था

कि उसका बैग उठा लिया गया था

तभी उससे पूछा कि बैग में कितने पैसे थे,

 

सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसमें कुछ भी पैसा नहीं था लेकिन सामान कि उसमें लिस्ट रखी हुई थी जिसके अनुसार मुझे सामान लेने जाना था और वह लिस्ट बैग में चली गई चलो यह बात घबराने की नहीं है कि उसके बैग में कुछ सामान था लेकिन यह बात बहुत अजीब लगती है कि कोई भी आदमी आकर बैठ जाता है और अचानक से सामान लेकर चला जाता है तभी सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि जीवन में ऐसे बहुत से लोग मिलते हैं जो अच्छे नहीं होते हैं शायद उसकी बात सही लग रही थी क्योंकि किसी पर भी यकीन करना इतना आसान नहीं होता सामने से हमेशा अच्छा ही दिखाई देता है लेकिन बाद में उसके बारे में पता चलता है तो बहुत अफसोस होता है

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

तभी सामने वाले व्यक्ति ने अपने पास में रखे हुए एक बैग को देखा सामने वाले व्यक्ति का बैग उसी के पास था लेकिन वह थोड़ा पीछे चला गया था जिसके कारण दिखाई नहीं दे रहा था तभी सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि मेरा बैग तो यहीं पर है हम लोग उसके बारे में गलत सोच रहे थे जबकि मेरा बैग तो मेरे ही पास है तभी सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि हमने उसके बारे में गलतफहमी रख ली थी क्योंकि हमारा बैग तो हमारे ही पास है कुछ भी नहीं ले गया है सामने बैठे वाले व्यक्ति ने सोचा कि हम कितना गलत सोच लेते हैं

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

बगैर किसी कारण के, जबकि हमें पहले सोचना चाहिए तभी किसी के बारे में बात करनी चाहिए उसे अपनी बात पर बहुत ही अफसोस हो रहा था क्योंकि वह ऐसा नहीं कहना चाहता था पहले उसे अपने पास देख लेना चाहिए था तभी उसके बारे में उसे बोलना चाहिए था उस व्यक्ति का स्टेशन आ चुका था और वह नीचे उतरने के लिए तैयार था तभी वह आदमी कहने लगा कि अगर वह आदमी आपको दोबारा कभी मिले तो उसे बता देना कि हम उसके बारे में गलत नहीं सोचते हैं

राजा और जादूगर की हिंदी कहानी

जब उसका स्टेशन आया है वह स्टेशन से उतर चुका था उतर कर चला गया था यह छोटी सी मुलाकात हमें यह समझा गई कि हमें बिना सोचे समझे किसी पर भी यकीन नहीं करना चाहिए हमें सबसे पहले अपने बारे में सोचना चाहिए तभी दूसरों के बारे में हमें पता लगेगा अगर हम सही हैं तो सब कुछ सही होता है, आपके जीवन में बहुत से लोग मिलेंगे, कुछ उनमे से बहुत अच्छे होंगे और कुछ पर यकीन करना मुश्किल होगा, आपके हमेशा अच्छा ही बनना होगा, अगर आप अच्छे है तो सब कुछ अच्छा ही होगा, क्योकि जैसा हम सोचते है वैसा ही होता है, हमे किसी के भी बारे में गलत विचार नहीं रखने चाहिए,

भाग्य और मेहनत की कहानी

अगर आपको यह मुलाकात की हिंदी कहानी, (Story in hindi), Hindi Kahani कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है या आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है,

बचपन की मीठी याए हिंदी कहानी :- Story in hindi

आज अपने दोस्त को देखकर बहुत अच्छा लग रहा था. क्योकि वह बहुत समय बाद मुझे आज मिल गया था. मुझे नहीं पता था. वह इसी शहर में आ गया है. क्योकि जब हम साथ में पढ़ते थे. उस वक़्त की बात है. लेकिन वह अपने पिताजी के साथ इस शहर से चला गया था. उसे में देख रहा था. वह मुझे पहचान रहा था. मुझे लग रहा था. यह मेरा दोस्त है. मगर उससे बात करने की हिम्मत नहीं थी.

रिश्तों के बदलते मायने कहानी

क्योकि यह बचपन की बात है. जब वह मेरे साथ में पढता था. आज इस बात को बहुत साला बीत गए है. मुझे लग रहा था. यह मेरा दोस्त है. मगर मुझे यह भी लग रहा था. अगर यह कोई और होता है. तो शायद उसे अच्छा नहीं लग सकता है. इसलिए बहुत देर तक में उसे देखता रहता हु जब उसकी नज़र मुझ पर गयी तो वह भी मुझे पहचान रहा था. हम दोनों अपने आप ही आगे बढ़ रहे थे. उसने मेरा नाम लिया, अब मुझे पता चल गया था. वही मेरा दोस्त है. आज वह मुझे मिला है. जब हमारी उम्र भी बढ़ गयी है.

 

Hindi Kahani, Story in hindi, हमारी शादी भी हो गयी है. आज उसे देखकर बचपन याद आ गया था. मुझे समझ आ गया था. हमारा बचपन वापिस नहीं आता है. हमे वह अच्छा लगता है मगर हमे ज्ञान नहीं होता है. जब हुम्बादे होते है तो पता चलता है की हमारा बचपन बहुत अच्छा होता है. हम दोनों उस पल में नहीं जा सकते है. मगर एक बात है. हम दोनों उसकी यादो को याद कर सकते है. वह मेरे साथ घर आ गया था. हम दोनों ने बात की थी. हमारा वक़्त बीत गया था. मगर उसका साथ बहुत अच्छा लग रहा था. इसलिए अगर आपका भी बचपन है. तो उसे अच्छे से जीना चाहिए.

Read More Hindi Story :-

बच्चों की कहानी

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

जादुई थैले की कहानी

error: Content is protected !!