दो दोस्तों की मोरल कहानी, Dosti story for kids in hindi with moral

Author:

Dosti story for kids in hindi with moral | story for kids in hindi

Dosti story for kids in hindi with moral, वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे मगर उनके जीवन में अचानक ही बदलाव आने वाला था यह बदलाव इसलिए आने वाला था क्योकि उनमे से एक दोस्त उसे छोड़कर जाने वाला था वह दोनों दोस्त गांव में रहते थे मगर गांव से दूसरा दोस्त बाहर नहीं जा सकता था क्योकि वह गांव में अकेला ही रहता था पहला दोस्त गांव से बाहर जा रहा था क्योकि उसके पिताजी गांव से बाहर जाकर ही काम करना चाहते थे इसलिए वह गांव को छोड़ना चाहते थे  

दो दोस्तों की मोरल कहानी :- (Dosti story for kids in hindi with moral)

kids hindi story.jpg
Dosti story for kids in hindi with moral

दोनों दोस्त एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ना नहीं चाहते थे मगर कुछ नहीं किया जा सकता था पहले दोस्त ने कहा की तुम गांव में अकेले क्या करोगे तुम भी हमारे साथ में चलो मगर दूसरा दोस्त मना कर देता है पहले दोस्त ने पूछा की तुम हमारे क्यों नहीं जा रहे हो जबकि तुम यहां पर अकेले ही रहोगे कोई भी तुम्हारे साथ नहीं है हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त है मगर तुम नहीं जाओगे तो में भी तुम्हारे साथ में ही रहूंगा दूसरा दोस्त कहता है की यह नहीं हो सकता है

जादुई नहर की कहानी

तुम्हे तो जाना ही होगा क्योकि अगर तुम ऐसा नहीं करते हो   तो तुम्हारे पिताजी तुमसे नाराज हो जायँगे इसलिए तुम्हे जाना चाहिए बहुत समझाने पर पहला दोस्त मान जाता है और वह शहर चला जाता है शहर में वह अच्छे से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देता है और अपनी पढ़ाई पूरी कर लेता है वह इस बात को जानता है की उसका दोस्त अभी भी गांव में ही रहता है उधर दूसरा दोस्त जो गांव में ही रहता है वह अपने गांव में रहकर खेती पर ध्यान देता है क्योकि उसे अपनी फसल बहुत अच्छी करनी थी यह कोई छोटा समय नहीं था बहुत बड़ा समय बीत गया था अब दोनों बड़े हो गए थे

दो बच्चों की कहानी

यह सफर बीस का था जो उन्होंने बिना एक दूसरे को देखे तय किया था

पहला दोस्त उससे मिलने जा रहा था क्योकि वह अपने दोस्त को देखना चाहता था

उसे गांव में वापिस जाना था तभी रास्ते में उसकी मुलाकात अपने दोस्त से हुई थी

मगर वह उसे पहचानता नहीं था क्योकि अब वह दोनों बड़े हो गए थे

शहर वाले दोस्त ने कहा की तुम्हे आराम से चलना चाहिए

क्योकि अगर तुम बिना देखे ही चलते हो तो नुक्सान हो सकता है

दूसरा दोस्त कहता है की तुम यहां पर नए हो तभी तुम्हे पता नहीं है

की यह गांव है तुम्हारा शहर नहीं है,

राजा की अच्छाई की कहानी

तुम्हे भी देखना चाहिए दोनों की मुलाक़ात तो हो गयी थी मगर वह भी एक छोटे से झगड़े के साथ हुई थी, उसके बाद शहर वाला दोस्त अपने गांव वाले दोस्त मिलने के लिए गांव में जाता है मगर वह अपने घर नहीं होता है वह तो कुछ समय पहले ही उसे मिला था वह इंतज़ार करता है क्योकि कुछ देर बाद वह आ जाएगा, उसकी शादी हो गयी थी क्योकि वह गांव में रहता था उसकी पत्नी कहती है की आप यहां पर इंतज़ार करे वह कुछ देर बाद आ जायँगे. 

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

इस बात को कोई नहीं जानता था की गांव में शेर आया हुआ है उसका दोस्त इंतज़ार कर रहा था उसके पीछे अचानक ही शेर आ गया था उसे ध्यान नहीं था जब उसने पीछे मुड़कर देखा था तो शेर सामना खड़ा था तभी उसका दोस्त आता है और शेर पर हमला कर देता है शहर वाला दोस्त देखता है की यह तो वही आदमी है जो उसे रास्ते में मिला था कुछ देर बड़ा दोनों ने मिलकर शेर को भाग दिया था उसके बाद दोनों को पता चल गया था की वह दोनों दोस्त है

दोनों ने बात की थी शहर वाले दोस्त ने कहा की तुम अभी भी बदले नहीं हो हमेशा दुसरो की मदद करने लगते हो तुम्हारी यह आदत बहुत अच्छी है जिसकी वजह से अजा में शेर से बच पाया था शेर ने आज उस पर हमला कर दिया था मगर तुम्हारी वजह से आज वह बच गया था अपने दोस्त को वह शहर ले जाना चाहता था मगर फिर से वही बात उसने कही थी की वह गांव को छोड़कर नहीं जा सकता है मगर उनकी दोस्ती आज भी बहुत अच्छी है.

कहानी का मोरल :-

Dosti story for kids in hindi with moral, यह कहानी हमे यही कहती है की जीवन में अगर आप अच्छी दोस्ती करते है तो आपके वह हमेशा काम आती है इसलिए जीवन में अच्छे और सच्चे दोस्त अपने साथ जरूर रखने चाहिए, आप कही पर भी रहे दोस्त हमेशा साथ ही रहते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो जरूर शेयर करे    

दोस्तों की दूसरी मोरल कहानी :- Dosti story for kids in hindi with moral

दो दोस्त बहुत अच्छे दोस्त थे वह एक दूसरे की बात मानते थे वह यह भी जानते थे की जीवन में उन्हें अच्छे दोस्त नहीं मिल सकते है जितने अच्छे वह दोनों दोस्त है कुछ समय बाद ही कुछ लड़के यही चाहते थे की उनकी दोस्ती टूट जाए वह पूरी कोशिश कर रहे थे उन्होंने एक दूसरे को वह बात बतायी थी जिससे वह दोनों आपस में झगड़ सके और ऐसा ही हुआ था.

शेर और लड़के की कहानी

दोनों के बीच झगड़ा हो गया था तभी एक लड़क आता है वह कहता है की तुम बहुत अच्छे दोस्त हो मगर तुम आपस में झगड़ा कर रहे हो यह कैसी दोस्ती है, तुम्हे किसी ने कुछ कहा और तुम लड़ाई करने लगे जबकि तुम्हे पहले सोचना चाहिए था की यह बात कितनी सच है दोनों ने जब यह सुना तो वह अपनी गलती पर पछताने लगे थे उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए उसके बड़ा वह दोनों फिर से दोस्त बन गए थे

बकरी की नयी हिंदी कहानी

हमे अपने जीवन में सच्चे दोस्त बनाने चाहिए मगर उन पर विश्वास भी होना चाहिए अगर आप विश्वास नहीं करते है तो आप जीवन में आगे तक अपनी दोस्ती नहीं ले जा सकते है यह बात आपको ध्यान में रखकर ही अपनी दोस्ती को कायम रखना होगा, हमे दोस्ती पर पूरा भरोसा होना चाहिए तभी हम अपनी दोस्ती पर विश्वास कर सकते है, दो दोस्तों की मोरल कहानी, (story for kids in hindi with moral), (story for kids in hindi) अगर आपको दोनों कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

Read More Hindi Story :-

दोस्ती में मदद की कहानी

एक विचित्र कहानी

बीरबल और लड़के की कहानी

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

कबीले का राजा और बीरबल

राजा बीरबल की कहानी

error: Content is protected !!