Chote baccho ki kahaniya

Author:

Chote baccho ki kahaniya

chote baccho ki kahaniya, हमें अपने जीवन में पिताजी की सीख याद रखनी चाहिए क्योकि वही जीवन में हमे सही राह दिखा सकती है, इसलिए कोई भी काम करने से पहले हमें सोचना चाहिए और तभी कोई फैसला लेना चाहिए आपको यह कहानी पसंद आएगी,

पिताजी की सीख की कहानी : chote baccho ki kahaniya

chote baccho ki kahaniya

जब वह आदमी अपनी छत पर गया तो उसने देखा कि छत के ऊपर एक घोंसला बना हुआ है वह घोसले को देखने के लिए अपनी सीढ़ी पर चढ़ा और उसकी नजर एक छोटे से चूजे पर गई लेकिन वहां पर कोई भी चिड़िया नहीं थी वह वह चूजे को देख रहा था तभी उसकी नजर दीवार पर चलती हुई बिल्ली पर गई

भलाई कौन करेगा कहानी

वह बिल्ली को देखकर घबरा गया क्योंकि बिल्ली मौके की तलाश में थी उसने बिल्ली को भगाने के लिए उसकी तरफ कुछ फेंका और बिल्ली डर कर वहां से भाग गई वह सोचने लगा कि दोबारा भी बिल्ली आ सकती है इसलिए मुझे  चूजे की सुरक्षा करनी चाहिए वह जैसे ही नीचे उतरा तो उसका छोटा लड़का उसे देख रहा था और कहने लगा पिताजी आप छत पर क्या कर रहे हैं

बहादुरी की कहानी

तब उन्होंने उसे बताया कि हमारे यहां पर एक छोटा घोंसला है जिसमें एक छोटा सा चूजा है हमें उस चूजे की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि बिल्ली यहीं पर ही घूम रही है और वह मौके की तलाश में है छोटे बच्चे ने कहा कि पिताजी मैं इसे अपने पास रख लेता हूं तभी पिताजी ने समझाया कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए अगर हम ऐसा करते हैं तो इसकी मां इसे ढूंढने के लिए परेशान होगी

 

फिर उसके पिताजी ने घोंसला वहां से उठाकर अपनी छत से नीचे ले आया और खिड़की के ऊपर बनी जगह पर रख दिया जिससे कि वहां पर बिल्ली ना पहुंच पाए कुछ देर बाद चिड़िया भी वहां पर आ गए और वह अपने घोंसले को तलाश करने लगे तब कुछ देर बाद ही चिड़िया को अपना घोंसला खिड़की के पास मिला और वह वहां पर जाकर बैठ गई

हास्य राजा की कहानी

पिताजी ने अपने छोटे बच्चे को समझाया कि देखो अब इसकी मां आ गई है तो यह चूजा बहुत खुश हो रहा है तुम्हें अपने जीवन में यह बात याद रखनी होगी कि जब तुम बड़े हो जाओगे तब भी तुम्हें उनकी मदद ऐसे ही करनी चाहिए इंसान बड़े होते बहुत सारी चीजों को भूल जाता है लेकिन उसे हमेशा यह बात याद रखनी चाहिए कि जब बचपन में वह सब की मदद करने को तैयार था तो आज वह क्यों नहीं कर सकता

 

इसी तरह हम सभी लोग सोचते हैं बचपन में हम अच्छे से अच्छे काम करना चाहते हैं लेकिन जैसे ही हम बड़े हो जाते हैं हम बहुत सी चीजों को भूल जाते हैं जबकि हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि जैसे हम बचपन में थे वैसे ही आज भी है समय बदला है व्यवहार नहीं बदलना चाहिए,  

घोड़े की हास्य कहानी

अगर आपको यह कहानी chote baccho ki kahaniya, पसंद आयी है तो आप इसे जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमें भी बताये,

बच्चे और भेड़िया की कहानी :- Moral stories for childrens in hindi

पिताजी अभी बाहर जाने वाले थे वह कहते है की तुम्हे घर पर ही रहना है क्योकि यह जंगल सामने ही है यहां पर हर तरह के जानवर रह सकते है वह हमला भी कर सकते है इसलिए तुम्हे बहुत ध्यान से घर पर ही रहना है में शाम तक आ सकता हु. वह अपने बच्चो को समझाकर गए थे. मगर शायद उन्हें समझना नहीं था जैसे पिताजी घर से बाहर गए थे.

भागते रहो हास्य कहानी

वह दोनों भी घर के बाहर जाते है वही पर खेलने लगते है. उन्हें इस बात की चिंता नहीं थी. की उन्हें घर से बाहर नहीं जाना है कुछ समय बाद उस जगह पर एक भेड़िया आने लगता है. वह देखता है की दो बच्चे खेल रहे है वह अभी छोटे है इसलिए वह भेड़िया उनका शिकार कर सकता है. मगर वह उन्हें अभी डराना नहीं चाहता था. इसलिए वह छुप जाता है. जब तक कोई अन्य आदमी उस तरफ नहीं आता है तब तक वह उन्हें देखता है जब कोई उधर नहीं जाता है.

 

उसके बाद वह भेड़िया उनके पास जाने लगता है. जब भेड़िया पास आता है.

वह दोनों बच्चे उसे देखते है वह डर जाते है

भागकर घर में जाते है वह भेड़िया भी घर के अंदर आ जाता है.

वह बच्चे कमरे के अंदर छुप जाते है.

वह भेड़िया दरवाजा नहीं खोल सकता था. वह बहुत देर तक वही पर बैठा रहता है

मगर बच्चे बाहर नहीं आते है वह शोर मचाने लगते है

पास से एक आदमी उनकी आवाज सुनता है.

वह घर के अंदर आता है उसे देखकर वह भेड़िया भाग जाता है.

अब वह आदमी कहता है. की यह कैसे आया था. वह सब कुछ बता देते है.

उसके बाद वह आदमी उनके पिताजी पर फोन करता है.

समय का खेल एक कहानी

moral stories for childrens in hindi, वह घर आते है. वह कहते है की मेने तुम्हे समझाया था मगर शायद तुम्हे समझना नहीं था. आज तुम बड़ी समस्या में आ गए थे अगर यह नहीं आते तो वह भेड़िया हमला कर सकता था. उस दिन के बाद वह दोनों बच्चे समझ गए थे. उनके पिताजी उन्हें सही समझाते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

दादी की एक छोटी कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर बीरबल की कहानी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

एक अभिमानी की कहानी

अनमोल विचार की कहानी

सही रास्ते का चुनाव कहानी

मज़बूरी की कहानी

आलसी की हिंदी कहानी

धन का लालच

अच्छी सोच की कहानी

जीवन की सही राह

error: Content is protected !!