घमंडी राजा की हिंदी कहानी, Raja ki rochak kahaniya

Author:

Raja ki rochak kahaniya

Raja ki rochak kahaniya, हमे कभी भी जीवन में घमंड नहीं करना चाहिए, क्योकि घमंड से हम कुछ नहीं कर सकते है, यह हमे गलत रास्ते पर ले जा सकता है, घमंडी राजा के साथ भी ऐसा ही हुआ था, यह कहानी आपको पसंद आएगी,

घमंडी राजा की हिंदी कहानी :- Raja ki rochak kahaniya

Raja ki rochak kahaniya

यह कहानी एक राजा की है राजा को अपने ऊपर इतना विश्वास था कि वह यही सोचता था कि मैं हमेशा जीत सकता हूं राजा ने अपने सेनापति को बुलाया और कहा कि हमें अभी दूसरे राज्य पर आक्रमण कर के वह राज्य अपने राज्य में मिलाना है इसके लिए युद्ध करने की तैयारी में अभी से जुट जाओ

समय का खेल एक कहानी

जब महामंत्री को यह बात पता चली तो वह राजा से मिलने आए और उन्होंने कहा कि हमें कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि हम जब चाहे किसी पर भी हमला बोल सकते हैं क्योंकि हमें यह नहीं पता कि दूसरे के पास कितनी शक्ति मौजूद है राजा ने कहा कि मुझे अपने ऊपर पूरा विश्वास है मैं जरूर जीत जाऊंगा इसलिए महामंत्री की बात को अनसुनी कर दिया और कहा कि युद्ध के लिए जल्दी ही तैयारियां करवाइए

समय पर नहीं आया एक कहानी

जिससे कि हम उस राज्य को जीतकर अपना साम्राज्य को बहुत अधिक विस्तार कर सके महामंत्री ने उन्हें बहुत समझाया लेकिन राजा बिल्कुल भी समझने को तैयार नहीं जब युद्ध की योजना तैयार हो गई तो राजा अपने सैनिकों को लेकर युद्ध करने के लिए दूसरे राज्य की ओर बढ़ने लगा दूसरे राज्य में गुप्तचर ने यह बताया कि अभी हमारे राज्य पर हमला बोलने के लिए पड़ोसी राज्य से राजा अपने यहां से चल दिए है हमें भी तैयारी कर लेनी चाहिए

एक समझदारी की कहानी

राजा यह नहीं जानता था कि दूसरे राज्य की तैयारी हो रही है या नहीं उसे तो ऐसा लग रहा था कि मैं कोई भी राज्य जीत सकता हूं इसलिए वह घमंड में आगे बढ़ रहा था उसे यह भी नहीं पता था कि सामने वाला राज्य है उनके स्वागत के लिए हमेशा तैयार रहेगा यह घमंडी राजा युद्ध कर रहा था

 

तो वहीं युद्ध में हार गया और वहां से उसे भागना पड़ा

राजा को अपने ऊपर कुछ ज्यादा ही भरोसा हो गया था

इसलिए वह दूसरे को हमेशा कमजोर समझ रहा था

वह नहीं जानता था कि सामने वाला राज्य मजबूत हो सकता है

घमंडी राजा को महामंत्री ने समझाया था जब युद्ध से वापिस वह आए

तो महामंत्री ने उनसे कहा कि मैंने आपसे पहले ही कहा था कि

आपको ऐसा नहीं करना चाहिए

एक चोर की हिंदी कहानी

लेकिन आपने हमारी बात नहीं सुनी पड़ोसी राज्य जानता था कि वह बहुत ही घमंडी है और अपने घमंड के कारण उसने युद्ध को आरंभ किया था इसलिए उसने उन्हें मौका दिया और कहा कि तुम्हें अपने घमंड को छोड़ देना चाहिए जब तक हमारे पास घमंड रहेगा तब तक हम कुछ नहीं कर पाएंगे उसी दिन से राजा को अपनी गलती का एहसास हो गया और उसने कभी भी घमंड नहीं किया

ज्ञान की बातें एक कहानी

इसलिए दोस्तों घमंड हमें भी हमेशा लेट होता है इसलिए घमंड जब तक हमारे अंदर आएगा तब तक हम कोई भी अच्छा काम नहीं कर पाएंगे इसलिए अच्छे काम करने के लिए हमें घमंड को अपने से दूर रखना पड़ता है, अगर आपको यह घमंडी राजा की कहानी, Raja ki rochak kahaniya पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये, 

राजकुमार का घमंड हिंदी कहानी :- Raja ki rochak kahaniya

जब राजा ने राजकुमार को समझाया था. उसे घमंड नहीं करना चाहिए तो राजकुमार को कुछ समझ नहीं आया था. क्योकि राजकुमार को लगता है. वह राजा का बेटा है. इसलिए उसे घमंड करना चाहिए. मगर राजा को लगता है. अगर राजकुमार अपने जीवन में घमंड करता है. तो शायद कुछ नहीं कर सकता है. इसलिए राजा राजकुमार को हमेशा समझाया करते थे. वह राजकुमार को काबिल बनाना चाहते थे.

एक चोर की हिंदी कहानी

लेकिन जब तक वह घमंड की दुनिया में जीता रहेगा वह कुछ नहीं सीख सकता है.

एक दिन की बात है राजकुमार को एक आदमी मिलता है.

वह अपने घोड़े पर बैठा था. राजकुमार अपने घोड़े पर थे.

लेकिन कोई भी घोड़े को पीछे नहीं कर रहा था. वह एक छोटा पुल था.

जिस पर एक समय में एक ही निकल सकता था.

कुछ समय बाद यह तय होता है. जो भी तलवार में हारता है.

वही अपनबे घोड़े को पीछे ले जा सकता है.

यह फैसला राजकुमार का था. दोनों के बीच तलवार से लड़ाई होती है.

मगर राजकुमार हार जाते है.

राजकुमार की रोचक कथाएं

Raja ki rochak kahaniya, क्योकि राजकुमार ने कोई भी काम अच्छे से नहीं सीखा था. उन्हें इस बात का घमंड था. उनके पिता राजा है. जबकि उसे मन से सब कुछ सीखना चाहिए था. आज राजकुमार को लग रहा था. उनका घमंड करना ठीक नहीं था. अगले दिन वह राजा के पास जाते है. उसके बाद वह कहते है आज मुझे पता चल गया है. की घमंड कभी नहीं करना चाहिए यह सुनकर राजा को इस बात की ख़ुशी थी. राजकुमार अब सब कुछ समझ गए थे. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

दोस्ती की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर बीरबल की कहानी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

2 thoughts on “घमंडी राजा की हिंदी कहानी, Raja ki rochak kahaniya”

  1. these story is so good and my student like and understand the story

    1. thanks pooja ji

Comments are closed.

error: Content is protected !!