रहस्यमयी हिंदी कहानी, rahasyamay story in hindi

Author:

Rahasyamay story in hindi

रहस्यमयी हिंदी कहानी, rahasyamay story in hindi, आपको जरूर पसंद आएगी इस कहानी में तीनो आदमी वह चीज ढूढ़ लेते है जिससे कुछ भी क्या जा सकता है और वह इसका प्रयोग कैसे करते है यह कहानी में हमे पता चलता है.

Rahasyamay story in hindi :- रहस्यमयी हिंदी कहानी

hindi story.jpg
rahasyamay story in hindi

दो आदमी चलते हुए काफी दूर निकल आये थे जब उनकी नज़र चारो और गयी तो उन्हें सिर्फ एक घने जंगल के अलावा कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था पहला आदमी बोला की हमे लगता है हम कही पर खो गए है, देखने पर यह जंगल बहुत ही विशाल नज़र आ रहा है और अगर हम इस रस्ते से जाते है तो पता नहीं कब बहार निकलेंगे, दूसरा आदमी बोला की हमे यही से जाना होगा क्योकि और कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है, (rahasyamay story in hindi)

अपने भाग्य का फल कहानी

दोनों आदमी जंगल की और आगे बढ़ने लगे और यह भी सोचते हुए जा रहे थे की हमे जंगली जानवर से बचकर रहना होगा पता नहीं कहा से कौन सा जानवर आ जाए, दोनों आदमी डरते हुए चले जा रहे थे, तभी पहला आदमी बोला की देखो वहा एक झोपडी नज़र आ रही है शायद वहा पर रहता होगा और उससे हमे मदद मिल सकती है, दूसरा बोला की इतने घने जंगल में वह हमारी मदद करेगा सुनने में अच्छा लगता है

 

मगर ऐसा लगता है की वह भी खो गया होगा और वह हमसे मदद मागेगा, पहला आदमी बोला तो अच्छा होगा हम यहां पर अकेले है और अब तीन हो जाएंगे, अब दोनों उस झोपडी की और बढ़ने लगे थे, जब वह नजदीक गए तो वहा कोई भी नहीं था ऐसा लगता था की यह खाली है मगर उसमे कुछ सामान रखा हुआ था ऐसा लगता नहीं था की वह खाली है, यहां पर या तो कोई है या वह अभी कही गया है, जो भी हो हमे यहां पर इंतज़ार करना ही होगा, दोनों वही पर बैठ गए और इंतज़ार करने लग गए  

मोबाइल की हिंदी कहानी

दोनों बैठे हुए यही सोच रहे थे की अभी तक कोई भी नहीं आया यहां पर कोई नहीं है दूसरा आदमी बोला, लेकिन पहला बोला की कोई तो है जिसका यह सामान है कोई अंदर कुछ पुराने बर्तन आदि रखे हुए थे, तभी दूर से एक आदमी आता हुआ नज़र आया और वही हो सकता है जो यहां पर रहता होगा, दोनों आदमी उसे देख रहे थे, जब वह पास आया और बोला की तुम कौन हो यहां पर क्या कर रहे हो,

 

वह दोनों आदमी बोले की हम रास्ता भटक चुके है और इस जंगल में आ गए है वह आदमी बोला की में भी यही पर भटक गया हु और मुझे भी रास्ता नहीं मिल रहा था में इस जंगल में काफी दूर तक गया था मगर मुझे कोई रास्ता नहीं मिला था इसलिए यही पर बैठकर इंतज़ार कर रहा था की कोई आये और मुझे बचाये और तुम भी यहां पर खो गए हो में तुमसे भी कोई उम्मीद नहीं लगा सकता है, दूसरा आदमी बोला की में कह रहा था की ऐसा ही होगा,

बरसात की रात का डर एक कहानी

अब तीनो वही पर बैठ गए थे क्या करे कुछ नहीं सूझ रहा था

तभी पहला आदमी बोला की हमे यहां से चलना चाहिए

यहां पर बैठने पर कुछ हासिल नहीं होगा क्योकि अब वह तीन हो चुके थे

इसलिए वह रस्ते को खोजते हुए आगे बढे पहला आदमी बोला की

यह जंगल तो इतना घना है की यहां पर दिन में भी रात नज़र आ रही है

तीसरा आदमी बोला की यह सही है यहां पर अँधेरा जरूर है

मगर हम यहां पर दिन में थोड़ा देख सकते है

 

जबकि रात होने पर यहां पर कुछ भी नज़र नहीं आता है तीनो बाते करते हुए आगे बढ़ रहे थे,

तभी कुछ दुरी पर एक गुफा नज़र आयी थी उस गुफा को

देखकर दूसरा आदमी बोला की यह गुफा कैसी है,

तीसरा आदमी बोला की में अकेला था इसलिए कभी इसमें जाने की हिम्मत नहीं हुई थी

मुझे लगता है की इसमें कोई जानवर न छुपा हुआ हो,

इसलिए कभी अंदर नहीं गया था, तीनो ने यह देखा की

हमे पहले उस गुफा में देखना चाहिए वह उचाई पर है 

राजा के महल की कहानी भाग-1

जब हम उचाई पर जाएंगे तो पता चल जाएगा की यह जंगल कितना फैला हुआ है तीनो उस गुफा की और आगे बढ़ने लग गए थे, उससे पहले उन्होंने ने यह देखा की कोई भी गुफा में तो नहीं छिपा है मगर गुफा में कोई भी नहीं था जब वह गुफा के बहा खड़े हुए तो इस जंगल का कोई भी छोर नज़र नहीं आ रहा था, गुफा को अंदर से देखने पर वह बहुत साल पहले की लग रही थी, उस गुफा पर कुछ चित्र भी बने हुए थे,

 

यह चित्र कैसे हो सकते है सभी उन चित्रों की और ध्यान दे रहे थे, एक बहुत बड़ा चित्र कुछ उभरा हुआ नज़र आ रहा था जैसे ही उस पर हाथ जोर से लगा तो वह पत्थर की दिवार आसानी से खिसक गयी थी सभी ने जब पूरी ताक़त से उसे पीछे किया तो उसके पास निचे जाती हुई सीढिया नज़र आयी अँधेरा बहुत ज्यादा था इसलिए रौशनी करने के लिए एक मशाल जलाकर आगे बढ़ने लगे सीढिया बहुत नीचे की और जा रही थी, तीनो नीचे जाने लगे थे,  

राजा के महल की कहानी भाग-2

पहला बोला की यह तो हमे नीचे ले जा रही है यह गुफा बहुत साल से बंद है और यहां पर कोई भी नहीं आता है हमे तो यह सोचकर ही डर लग रहा है क्या करे, दूसरा बोला की कुछ करना नहीं है बल्कि नीचे चलना है जब वह नीचे पहुंचे तो वहा पर अनेक कमरे बने हुए थे सभी कमरे के दरवाजे बंद थे, यह केसा विचत्र घर है जिसमे गुफा के नीचे कमरे बने है और हर कमरे के बहार कुछ लिखा है जो उन्हें समझ नहीं आता है,

 

कोई भी दरवाजा खुल नहीं रहा था ऐसा लगता था की वह सभी दरवाजे जाम हो चुके है वह तीनो काफी थक चुके थे और वही पर बैठ गए और आराम करने लगे थे, उन्हें उस जगह से निकलना था जोकि बहुत मुश्किल नज़र आ रहा था तभी एक ने पानी की आवाज सुनी मगर यह आवाज कहा से आ रही थी, चारो और अँधेरा था पानी की आवाज काफी दूर से आ रही थी तीनो उसी आवाज की और चल पड़े थे, पानी छत से नीचे टपक रहा था इसका मतलब ऊपर से पानी आ रहा है तभी उनकी नज़र एक चमकती चीज पर गयी थी 

अच्छे स्वभाव की कहानी

जब उन्होंने ने उस चीज की और देखा तो वह एक धातु का टुकड़ा था उन्होंने जैसे ही वह उठाया तो सभी दरवाजे खोल गए थे जोकि पहले वह दरवाजे खुल नहीं रहे थे उसकी वजह से खुल गए थे, वह उन दरवाजो की और बढ़ने लगे थे कुछ दरवाजे फिर से जंगल की और खुले थे मगर उनमे एक ही दरवाजा था जिस पर रास्ता नज़र आ रहा था लेकिन यह रास्ता कहा जाता होगा यह उन्हें मालूम नहीं था, दुबारा जंगल की और जाना मुमकिन नहीं था, इसलिए वह रस्ते पर चल पड़े थे,

 

जब वह रस्ते पर आये तो गुफा कही नज़र नहीं आ रही थी मगर यह रास्ता भी तो समझ नहीं आ रहा था यह कौन सी जगह है यह पता कैसे चलेगा, तभी उन्हें कुछ आदमियों की आवाजे आने लगी थी वह सभी छुप गए थे, और उनकी बातो पर ध्यान दे रहे थे तभी उन में से एक बोला की हमे वह धातु का टुकड़ा अभी तक नहीं मिला है जिससे रौशनी निकलती है, हमने सभी जगह तलाश की मगर वह नहीं मिला है, उनमे से दूसरा बोला की वह सामने जंगल है हमे वहा पर भी खोजना होगा     

समय का खेल एक कहानी

यह कहकर वह सभी लोग वह से चले गए थे, अब तीनो यही सोच रहे थे की यह टुकड़ा बहुत कमल का है इसे कैसे प्रयोग करते है यह बात हमे नहीं पता है तभी वह यह सब बाते करते हुए नगर में चले गए थे वह उस जंगल से बहार आ गए थे अब वह यही सोच रहे थे की अगर हम यह धातु का टुकड़ा जो की बहुत चमकता है इसे उन लोगो को दे दे तो हमे बहुत सा धन मिलेगा,

पहला आदमी बोला की हमे ऐसा नहीं करना चाहिए हमे यह सोचना चाहिए की यह है क्या और किस काम आता है तभी हम कुछ सोच सकते है तभी यह सब पता करने वह तीनो बाजार में गए कोई भी ऐसी चीज के बारे में नहीं जानता था मगर एक बहुत पुराना आदमी यह सब बाते सुन रहा था तभी वह उन तीनो के पास आया और बोला की तुम उस चमकते हुए धातु के टुकड़े की बात कर रहे हो तीनो ने कहा की हम उसके बारे में पूछ रहे थे क्योकि कुछ लोग उसके बारे में बात कर रहे थे, 

बहादुरी की कहानी

वह बूढ़ा आदमी बोला की वह कोई मामूली नहीं है बल्किभूत ही शक्तिशाली है जिसके भी पास वह होगा उसे कोई भी हरा नहीं सकता है उसके आगे सभी लोग मजबूर हो जाते है यह धातु का टुकड़ा हमारे राजा पाना चाहते है मगर उन्हें भी आजतक वह नहीं मिला है वह टुकड़ा सबकी इच्छा पूरी कर सकता है उसका कोई मोल नहीं है वह इतना कीमती है की उसे पाने के लिए बहुत से राज्यों का धन भी कम पड़ जाएगा,

 

जब यह बात तीनो ने सुनी तो सबके मन में यही विचार आया की यह हमे धनवान बना सकता है मगर कैसे क्योकि इसे बेचना मुश्किल था फिर उन्होंने ने उस बूढ़े आदमी से पूछा की आप यह सब कैसे जानते है वह बूढ़ा आदमी बोला की उसे ढूढ़ने के लिए मुझे सौंपा गया था लेकिन में उसे दूध नहीं पाया और राजा ने अपने यहां से मुझे बहार निकाल दिया था सभी लोग उसे पाना चाहते है मगर वह किसी को भी आज तक नहीं मिला है

1-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग एक

तीसरा आदमी बोला की बाबा उसका इस्तमाल कैसे किया जा सकता है

फिर बाबा बोला की हमे कही पर बैठना चाहिए यहां पर ऐसी बाते करना ठीक नहीं है

वह बूढ़ा आदमी अपने घर पर उन्हें ले गया था उसके बाद

वह बूढ़ा आदमी बोला की उसका प्रयोग कोई नहीं जानता है

यहां तक ही हमारे राजा भी नहीं जानते है, यह भूत साल पहले की बात है

जब मुझे यह काम सौंपा गया था तो मेने उसे हर जगह तलाश किया था,

इस तलाश में मुझे एक बाबा मिले थे उन्होंने ने मुझे बताया की

अगर तुम उस धातु के टुकड़े को पाना चाहते हो तो तुम्हे वो ऐसे नहीं मिलेगा

जो भी यह सोचता है की वह मुझे मिल जाए तो वह उसे कभी नहीं मिल सकता है

क्योकि यह उसकी शक्ति है की जो भी कोई उसे पाने की इच्छा से ढूढ़ता है

तो वह सामने होते हुए भी नज़र नहीं आएगा, इसलिए तुम्हारी तलाश बेकार है और

अगर कोई उस जगह पर पहुंच जाए और उसके मन में यह बात ना आये

तो वह उसे आसानी से मिल जाएगा,

2-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग दो

यह बात सुनकर बूढ़े बाबा ने बताया की मेरी खोज वही पर समाप्त हो गयी थी,

जब मुझे मिलने वाला ही नहीं है तो खोजने का क्या फायदा होगा

उसके बाद बाबा से मेने पूछा की उसका प्रयोग कैसे करते है

तो बाबा ने मुझे बताया की उसका प्रयोग बहुत आसान है

जब भी किसी को वह मिल जाएगा तो पानी में भिगोकर जो भी कहा जाएगा वह पूरा हो जाएगा,

अब तीनो को पता चल गया था की इसका प्रयोग कैसे किया जाता है,

बूढ़ा बाबा बोला की ऐसी कोई भी चीज जो दुसरो को भी नुक्सान पहुंचा सकती है

हमे प्रयोग नहीं करनी चाहिए  

 

तभी तीसरा आदमी बोला की बाबा अगर आप किसी को न बताये

तो हम आप को वह धातु का टुकड़ा दिखा सकते है,

बूढ़ा बाबा सोच में पड़ गया था और उसने पूछा की तुम्हे यह कहा मिला था

पहला आदमी बोला की यह उस गुफा में था बूढ़ा आदमी सोचता हुआ

उसे याद आया की वह उस गुफा में गया था मगर उसमे तो कभी कुछ नहीं था,

शायद यह उसे दिखाई नहीं देता है जो इसे पाना चाहता है

मगर तुम लोग इसे पाना नहीं चाहते थे इसलिए यह तुम्हे दिखाई दिया था,

अपने मन की बात की कहानी

rahasyamay story in hindi, उसके बाद जब उसे बहार निकाला गया तो वह बहुत चमक रहा था तीसरा आदमी अपनी इच्छा पूरी करने के लिए थोड़ा पानी लेकर आया और बूढ़े आदमी के हाथ में वह धातु का टुकड़ा था उसने पानी में भिगोया और इच्छा मांगी की तुम हमेशा के लिए गायब हो जाओ और वह धातु का टुकड़ा गायब हो चूका था इस पर तीनो आदमी को गुस्सा आ गया था मगर बूढ़े ने समझाया जो किसी को भी नुक्सान पहुंचा सकती है ऐसी वास्तु का होना सही नहीं है शायद तीनो बात को समझ चुके थे मगर उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई थी इस बात का अफ़सोस उन्हें था , अगर आपको यह रहस्यमयी कहानी, (rahasyamay story in hindi, story hindi) आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

Read More Hindi Story :-

3-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग तीन

4-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग चार

5-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग पांच

error: Content is protected !!