दो छोटी और अच्छी मोरल कहानी, New hindi story with moral

Author:

New hindi story with moral | Hindi story with moral values

New hindi story with moral, आज कोई भी रास्ते पर नज़र क्यों नहीं आ रहा है, शायद धूप बहुत अधिक है इसलिए कोई निकल नहीं रहा है, मुझे भी आज बहुत जरुरी काम से जाना है तभी तो यहां पर आ गया हु, मगर कोई सवारी नज़र नहीं आ रही है कुछ देर तक इंतज़ार करना चाहिए तभी कुछ नज़र आएगा वह कुछ देर तक इंतज़ार कर रहा था तभी सामने से एक सायकिल वाला नज़र आता है वह कही जा रहा है, अगर वह मुझे कुछ दुरी तक छोड़ दे तो बहुत अच्छा होगा,

दो छोटी और अच्छी मोरल कहानी : New hindi story with moral 

hindi story.jpg
Two new hindi story with moral

वह सायकिल वाला उसके पास आता है और वह आदमी कहता है की मुझे कुछ दुरी तक छोड़ सकते हो आज गर्मी बहुत है कोई भी सवारी मुझे नज़र नहीं आ रही थी इसलिए आपसे मदद मांग रहा हु वह आदमी कहता है की में आपकी मदद नहीं कर सकता हु क्योकि मुझे बहुत जल्दी है अगर में आपकी मदद करता हु तो यह भी हो सकता है की मुझे देरी हो जाए वह इस बात को कहकर चल जाता है वह आदमी दुखी हो जाता है क्योकि एक मदद की उम्मीद थी वह भी नहीं हो पायी है  

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

वह वही पर बैठकर इंतज़ार कर रहा था शायद कोई दूसरा आदमी नज़र आ जाए मगर यह क्या है की आज कोई नज़र भी नहीं आ रहा है कभी कभी यहां पर बेल गाडी भी आती है मगर आज तो वह भी नज़र नहीं आ रही थी तभी सामने से एक बाबा आते हुए नज़र आ रहे थे उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था की वह बहुत खुश है मगर इतनी गर्मी में भी वह बहुत खुश नज़र आ रहे है, वह बाबा उनके पास आते है और कहते है की मुझे तुम उदास लग रहे हो वह आदमी कहता है की में सवारी का इंतज़ार कर रहा था

समस्या कम हो सकती है कहानी

मगर आज तो कोई भी नज़र नहीं आ रहा है बाबा ने कहा की मेरे साथ में चलो हम दोनों बात करते हुए आगे बढ़ते है आपको पता भी नहीं चलेगा की हम दोनों कब पहुंच गए है वह आदमी बाबा की और देखता है और उनकी बात मान जाता है उनके साथ में चल पड़ता है दोनों बात करते हुए आगे बढ़ते है जबकि सफर काफी बड़ा था मगर जब दो लोग बात करते हुए जाते है तो सफर का पता नहीं चलता है उनका सफर पूरा हो गया था जबकि वह गर्मी उस समय भी थी,

कहानी का मोरल :-

वह आदमी अपनी जगह पर चल गया था बाबा भी अपनी जगह पर चले गए थे दोनों का सफर तय हो गया था जब हम किसी मंजिल पर जाना चाहते है तो हमे सिर्फ मंजिल के बारे में सोचना चाहिए अगर आप आप उस रस्ते के बारे में सोचते है की वह बहुत कठिन है तो आप शायद ही अपनी मंजिल को प्राप्त कर पायंगे अगर आपको यह कहानी (New hindi story with moral) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

अच्छे व्यवहार की हिंदी मोरल कहानी :- New hindi story with moral

जब हमारा व्यवहार अच्छा होता है. तो हमे सब कुछ अच्छा लगता है. क्योकि हमारे विचार और व्यवहार पर ही हम आगे बढ़ सकते है. एक आदमी जब भी किसी से बात करता था. वह हमेशा ही झगड़ा करता था. क्योकि उसकी आदत में यह सब कुछ आ गया था. इसलिए वह झगड़ा करता था. धीरे धीरे सभी लोग उस आदमी से बात करना बंद कर देते है. क्योकि कोई भी उस आदमी से बात नहीं करना चाहता था.

अकेलापन कहानी

अब उसे आदमी को लगता था. सभी उससे डरने लगे है इसलिए कोई भी बात नहीं कर रहा है. मगर वह नहीं जानता है. की लोग उसके व्यवहार की वजह से बात नहीं करते है. धीरे धीरे और समय बीत गया था. जब भी वह आदमी किसी के सामने आता था सभी उससे रास्ते बदल लेते थे. अब वह आदमी दुखी होने लगता है. क्योकि वह अकेला महसूस कर रहा था. एक दिन एक साधु जी उस गांव में आते है. वह देखते है उस आदमी से सभी लोग बचकर निकल रहे है. मगर वह समझ नहीं पा रहे थे. यह सब क्यों हो रहा है.

एक बस का इंतज़ार कहानी

(New hindi story with moral) वह साधु बाबा उस आदमी के पास जाते है उससे इसका कारण पूछते है. वह आदमी सब कुछ बता देता है. अब साधु जी कहते है की इसमें तुम्हारी गलती है. क्योकि तुम्हारा व्यवहार ही तुम्हरे लिए समस्या बन रहा है. अगर तुम अपना व्यवहार अच्छा कर लेते तो शायद यह सब कुछ नहीं होता, अब वह आदमी समझ गया था. क्योकि वह देख रहा था. उसका जीवन समस्या में आ गया है. कोई भी उससे बात नहीं करना चाहता है. इसलिए कहते है की जीवन में अपना व्यवहार अच्छा बनाये रखने से सब कुछ ठीक हो जाता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

दूसरी मोरल कहानी (एक गांव की मोरल कहानी): -2 (new hindi story with moral)

एक गांव में दो आदमी रहते थे मगर वह एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे इसके पीछे भी कारण था जिसकी वजह से वह दोनों बात नहीं करते थे मगर वह आमने सामने रहते थे जब भी कोई बाहर निकलता था दूसरा तब तक घर के अंदर ही रहता था उनके बीच यह झगड़ा तब हुआ था जब एक दिन दोनों अपनी बकरी को लेकर चराने गए थे वह दोनों अपनी बकरी को चारणे के लिए साथ में ले गए थे उनमे से एक आदमी कुछ देर के लिए वहा से चला गया था

दोस्ती की नयी कहानी

दूसरे को नींद आ गयी थी और एक भेड़िया उनमे से पहले वाले की बकरी ले गया था

जब उसकी नींद खुली तो भेड़िया जा चूका था

अब वह परेशान नज़र आ रहा था

क्योकि जब वह आदमी आएगा तो पता नहीं क्या होगा

कुछ देर बाद ही पहला आदमी आया था

और उसने कहा की मेरी बकरी कम लग रही है इनमे से एक बकरी कम है

दूसरे ने बताया की एक भेड़िया आया था और वह हमला करके ले गया था

पहले ने वाले सोचा की यह सब कुछ इसी की वजह से हुआ है

जीवन की अच्छी बातें कहानी

इसने मेरी बकरी पर ध्यान नहीं दिया है इसी लिए ऐसा हुआ था वह उस दिन से उससे बात बंद कर देता है और यह जगहदा काफी समय से चल रहा था इसकी यही वजह थी जिसके कारण ऐसा हुआ था अब दोनों बात नहीं करते है जबकि दुसरा आदमी जानता है की वह पहला आदमी सही है क्योकि बकरी उसकी वजह से कहली गयी थी वह बहुत बार कोशिस करता है की बात बन जाए मगर ऐसा नहीं हो रहा था एक दिन की बात है गांव में शेर आ गया था

समय पर समझे हिंदी कहानी

जिसके डर से सभी लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे तभी उसने देखा की वह पहले वाले की घर जा रहा है दूसरे आदमी ने देखा की वह घर के अंदर जाने वाला है अगर वह घर में पहुंच गया तो उस पर हमला कर सकता है वह अपने घर से निकला और पहले वाले के घर पहुंच गया था वह जनता था की शेर नीचे के दरवाजे से गया है इसलिए वह छत से गया था और जब घर के अंदर गया तो पहला भी जगा गया था

बुराई से दूरी अच्छी कहानी

दूसरे को देखकर कहने लगा की तुम मेरे घर में क्या कर रहे हो, दूसरा आदमी कहने लगा की नीचे शेर है में तुम्हे यह बताने आया हु, यह बात सुनकर वह आदमी कहता है की तुमने मेरी मदद की है जबकि में तुम्हे गलत समझ रहा था तुम मेरे बहुत अच्छे दोस्त हो उसके बाद दोनों ने मिलकर शेर को भगा दिया था उसके बाद दोनों फिर से दोस्त बन गए थे

दो नयी कहानी

हमे पहले पूरी बात जननी चाहिए तभी किसी नतीजे पर जाना चाहिए अगर हम बिना सोचे ही नतीजे पर जाते है, तो यह फैसला सही नहीं होता है इसलिए सोचकर ही कोई फैसला लेना चाहिए, एक गांव की मोरल कहानी, (new hindi story with moral), (one hindi story with moral values) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

Read More Hindi Story :-

पता नहीं कौन था कहानी

एक सच्ची मदद की कहानी

समय महान है कहानी

मुझे क्या करना चाहिए 

मारे पास अब कुछ नहीं है कहानी

हीरा है या पत्थर कहानी

सच्ची पूजा का असर कहानी

चिंता न करे एक कहानी

चांदी के पत्ते हिंदी कहानी

वह सच में चला गया कहानी

सोचकर फैसला करे हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

घर-घर की बातें हिंदी कहानी

जीवन की परेशानियां

विश्वास से सब कुछ होता है

error: Content is protected !!