जीवन की परेशानियां हिंदी कहानी, hindi sahitya kahaniya

Author:

Hindi sahitya kahaniya

Hindi sahitya kahaniya, अगर आपको कोई भी परेशान नज़र आता है तो उसकी परेशानी को दूर करना चाहिए अगर आप ऐसा करते है, तो हो सकता है की उसकी परेशानी कम हो जाए, वह अक्सर अपने घर रात में ही आया करता था, क्योकि वह जब भी अपनी नौकरी से घर आया करता था. 

जीवन की परेशानियां हिंदी कहानी :- Hindi sahitya kahaniya

sahitya kahaniya.jpg
hindi sahitya kahaniya

तब वह हमेशा लेट हो जाया करता था, वह बहुत परेशान रहता था क्योकि वह जल्दी कभी भी घर नहीं आ पाता था, वह हमेशा सोचा करता था की उसका ऑफिस पास में होता तो बहुत अच्छा होता मगर ऐसा नहीं हो सकता था, वह इस बात को अच्छे से जानता था, उसने आने में लगभग तीन घंटे का समय लग जाता था

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

जब कभी बहुत ज्यादा ट्रफिक होता था तो उससे ज्यादा भी समय लग जाता था मगर वह कुछ भी नहीं कर सकता था बहुत मुश्किल से उसे यह नौकरी मिली थी अगर वह इसे कोष भी देता है तो उसे शायद ही कोई काम मिले इस बात को वह जानता था एक दिन वह अपने ऑफिस से घर आ रहा था उसके साथ उसका दोस्त भी था, आज वह उसे अपने साथ लाया था क्योकि आज घर पर कोई भी नहीं था और अगले दिन संडे था इसलिए अगले दिन छुट्टी थी, वह भी अकेला रहता था यही कारण था की वह उसके साथ आ गया गया था

कुछ पल में सब बदल गया कहानी

जैसा की आपको पता है की वह हमेशा ही लेट हो जाया करता था

आज भी वह लेट हो गया था

आज सर्दी का दिन था, दो आदमी आपस में लड़ रहे थे

पता नहीं वह ऐसा क्यों कर रहे थे

तभी पास जाकर देखा की वह दोनों झगड़ रहे है

उनसे पूछा गया की

आप दोनों ऐसा क्यों कर रहे है वह कहने लगे की

हमे बहुत भूख लगी है और

इसने कहा था की आज यह खाना खिलायेगा

मगर यह आज मना कर रहा है

हम दोनों ने हर रोज यही सोच रखा था की

हम दोनों एक दिन छोड़कर खाना खिलाएंगे

समय महान है कहानी

मगर आज यह मना कर रहा था उससे पूछा गया की तुम ऐसा क्यों कर रहे हो वह आदमी कहने लगा की आप नहीं जानते है की आज हमारी कोई भी कमाई नहीं हुई है इसलिए हमने काम को बाट रखा था, मगर आज किसी को भी काम नहीं मिला था अब हमे बहुत भूख लगी है मगर किसी के भी पास आज पैसे नहीं है यह मुहसे लड़ाई कर रहा है की में इसे खाना नहीं खिलाना चाहता हु, मगर यह सच नहीं है, जब दोनों ने उनकी बात सुनी तो सोचा की यह तो खाने की वजह से झगड़ रहे है इसलिए उन्होंने ने उन दोनों को पैसे दिए और कहा की अब लड़ाई मत करना,

पता नहीं कौन था कहानी

समय पर समझे हिंदी कहानी

वह दोनों वहा से चलाए गए थे वह यही बात कर रहे थे की इंसान भी कभी ऐसी मज़बूरी में पड़ जाता है की उसके सामने कोई भी रास्ता नज़र नहीं आता है जिससे वह जीवन में बहुत अधिक पेशान हो जाता है  यही परेशानी हमेशा इंसान को गलत राह चुनने पर मजबूर भी कर देती है क्योकि कोई भी अपनी इच्छा से कुछ भी गलत नहीं करना चाहता था अगर सभी को सब कुछ मिल जाए तो कितना अच्छा होता है मगर यह सिर्फ कहानी में ही हो सकता है हकीकत में ऐसा नहीं होता है दोनों बात करते हुए घर आ गए थे,

ईमानदारी की नयी कहानी

मगर यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में अगर कोई भी परेशान है तो आपको उसकी मदद करनी चाहिए आपकी मदद से उसे थोड़ी रहत मिल जाती है जिससे शायद उसका जीवन भी बदला जाए, जीवन की परेशानियां, hindi sahitya kahaniya, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,  

समस्या की हिंदी कहानी :- Hindi sahitya kahaniya

जब भी कभी समस्या आती है. जीवन में परेशानी का सामना होता है. यही परेशानी हमे अपने जीवन में मुश्किल पैदा कर सकती है. इसलिए जीवन में समस्या आती है. हमे हर मुश्किल का समाना करना चाहिए. यही मुश्किल हमे मजबूत बनाती है. अगर हम किसी भी समस्या का सामना करना चाहते है. तो हमे उस समस्या को समझना चाहिए. उसके बाद ही हमे कोई फैसला अलेना चाहिए.

विश्वास से सब कुछ होता है

hindi sahitya kahaniya, अगर हम जल्दी में कोई भी फैसला करते है. उस फैसले से हमे समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अगर कोई भी बात आपको फैसले के लिए करनी है. तो आपको सोचना कहहिये. क्योकि सोचने के बाद आपको सही फैसले लेने में मदद मिल सकती है. हमारे जीवन में समस्या कम हो सकती है. या अधिक हो सकती है. मगर उन्हें दूर करना आपके लिए बहुत जरुरी होता है. सबसे जरुरी है. उस समय लिया गया फैसला. क्योकि वही आपके लिए एक दिशा को दिखाता है.

Read More Hindi Story :-

ये मेरा फैसला है हिंदी कहानी

एक अजीब घटना की कहानी

जीवन की बदलती बातें कहानी

गलती मेरी थी हिंदी कहानी

भविष्य आपके हाथ में कहानी

अनजाने सफर की कहानी

एक सफर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

दादा जी की बातें

error: Content is protected !!