मेहनत ही सब कुछ है कहानी, new hindi kahani

Author:

New hindi kahani

New hindi kahani, अगर हम मेहनत कर सकते है तो सब कुछ हो सकता है, हम अपनी मेहनत से कुछ भी प्राप्त कर सकते है, यह कहानी आपको पसंद आएगी, उस दिन मेरा दोस्त मिलने आया था, वो पहली बार मिलने आया था, उसके साथ कुछ समस्या थी, जिसे वो आसानी से हटा नहीं पा रहा था,

मेहनत ही सब कुछ है कहानी : New hindi kahani

New hindi kahani

वह मेरे पास आया और बोला की मुझे काम की बहुत तलाश है, लेकिन कोई भी काम मुझे मिल नहीं रहा है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो परिवार में बहुत परेशानी होने लगेगी, उसने बताया की मेरा एक दोस्त था, जिसने मेरे साथ ही व्यपार शुरू किया था,

कुछ पल में सब बदल गया कहानी

लेकिन उसने व्यपार अपने नाम कर लिया है, और अब मेरे पास कुछ भी नहीं, इसलिए तुम मेरी मदद कर दो, मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, की क्या किया जाए, लेकिन उसके काम की तलाश पूरी हो सकती थी, उसके लिए जल्दी ही काम मिल गया था, एक समस्या तो खत्म हो चुकी थी, मगर अभी दुरी समस्या जो की हमारे सामने थी, उसका व्यपार में हिस्सा होना,

हीरा है या पत्थर कहानी

यह समस्या अगर पूरी हो जाए तो मेरा दोस्त भी अपनी परेशानी से बहार हो जाएगा, उसकी मदद करने के लिए में उसके दोस्त के पास गया था, लेकिन उसको कुछ भी नहीं बताया था, उसकी बातो से लग रहा था, की वह बहुत चालाक था, उसको आसानी से हम अपनी बात नहीं मनवा सकते थे, ऐसे आदमी से काम को निकलवाना बहुत मुश्किल था, लेकिन कुछ तो करना ही था, 

गांव में नयी सोच एक कहानी

लेकिन हम कर भी क्या सकते थे, इसलिए इस बात की और ध्यान न देकर, अपने दोस्त को ही बहुत मेहनत करने को कह दिया था, जिससे वो जीवन में कुछ अच्छा कर पाए, अगले चलकर मेरा दोस्त बहुत ही मेहनत करके धनवान बन चुका था, वो धनवान बनके अपने दोस्त से मिलने गया था, अब उसका दोस्त अपने व्यपार में घाटा खा चुका था, अब वह धनवान नहीं था, इसलिए कहते है की कभी भी किसी का बुरा नहीं करना चाहिए,  

दो आदमी की नयी कहानी : new hindi kahani

यह कहानी दो आदमी की है, दोनों की सोच में बहुत अंतर् था, वह दोनों हमेशा साथ में ही रहते थे,  लेकिन अपने काम वो दोनों बहुत ही अलग तरह से करते थे, एक दिन दोनों काम करके घर वापिस आ रहे थे, उन्हें रस्ते में एक आदमी मिला, उसने पूछा कि तुम पास वाले गांव में रहते हो, दोनों ने कहा की हां हम वही पर रहते है, वह आदमी बोला की मुझे भी उसी गांव में जाना है,

एक बस का इंतज़ार कहानी

लेकिन में उनका घर भूल गया हू, जिनके पास मुझे आना था, आज में बहुत साल बाद अपने घर पर आ रहा हू, वह दोनों आदमी उसे अपने साथ ले गए, और जब उसने बताया की मुझे उनके पास जाना है, तो दोनों आदमी बोले की वो सामने वाला घर उनका है, जिनके पास तुम्हे आना था, वह बहुत खुश हुआ और चला गया था, दोनों अपने घर पर आये और अपने खाने के लिए कुछ बनाने लगे थे,

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

वह दोनों ही उस घर में रहते थे, तभी उनमे से एक बोला की वह आदमी कौन था, जिसे हमने उस घर में छोड़ा था, क्योकि हम दोनों तो यहां पर बहुत साल से रह रहे है, हमे नहीं लगता है की उस घर का कोई भी आदमी होगा, क्योकि वहा पर तो सिर्फ दो ही लोग रहते है, जिन्हे हम बहुत अच्छी तरह से जानते है, और यह आदमी कौन है, जो बहुत साल बाद आया है, दोनों को कुछ शक हो गया था, वह अपना शक दूर करने के लिए जब उस मकान के पास गए तो उन्होंने ने क्या देखा,     

पता नहीं कौन था कहानी

वह आदमी दोनों से कुछ मांग रहा था, शायद वह उनसे धन लेने के लिए आया था, उस आदमी ने दोनों को बांध दिया था, और उनसे धन लेने की बात कर रहा था, आज जो दोनों कभी एक दूरसे की बात नहीं मानते थे, दोनों साथ में काम कर रहे थे, दोनों ने सोचा की अगर हमने कुछ जल्दी नहीं किया तो वह आदमी उन मार भी सकता है, इसलिए दोनों घर के पीछे से आये और आदमी को पकड़ लिया, इस तरह दोनों ने वह काम कर दिया था,

समय महान है कहानी

जब उन्हें पता चला की वह उन्हें मारकर सारा धन ले जाना चाहता था, इसलिए उनसे वह धन पूछ रहा था, उन्होंने ने बताया की कुछ दिन पहले ही हमने अपनी जमीं अच्छे दामों में बेचीं थी, और यह आदमी वही था जिसने यह काम करवाया था, इसलिए यह हमसे धन की मांग कर रहा था, इस प्रकार दोनों की वजह से आज यह पकड़ा गया था,

अकेलापन कहानी

यह अच्छा काम करके दोनों ही कुछ थे, उसके बाद वह अपना खाना बननाने के लिए चले गए थे, इसलिए दोस्तों मुसीबत आने पर हमे एक साथ होना चाहिए, तभी हम किसी भी परेशानी को दूर कर सकते है,  अगर आपको यह दोनों नयी कहानी (new hindi kahani) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है

Read More Hindi Story :-

Read More-सच्ची पूजा का असर कहानी

Read More-चिंता न करे एक कहानी

Read More-चांदी के पत्ते हिंदी कहानी

Read More-वह सच में चला गया कहानी

Read More-सोचकर फैसला करे हिंदी कहानी

Read More-एक समस्या की कहानी

Read More-घर-घर की बातें हिंदी कहानी

Read More-जीवन की परेशानियां

Read More-विश्वास से सब कुछ होता है

Read More-एक अजीब घटना की कहानी

Read More-जीवन की बदलती बातें कहानी

Read More-गलती मेरी थी हिंदी कहानी

Read More-भविष्य आपके हाथ में कहानी

Read More-अनजाने सफर की कहानी

Read More-एक सफर की कहानी

Read More-दादी माँ की कहानियां

Read More-दादा जी की बातें

Read More-ईमानदारी की नयी कहानी

Read More-ये मेरा फैसला है हिंदी कहानी

error: Content is protected !!