Motivational short stories in hindi, राजा का सेनापति मोरल कहानी

Author:

Motivational short stories in hindi for king

Motivational short stories in hindi, राजा ने देखा की सेनापति अभी तक उनके पास नहीं आये है, राजा ने सोचा की सेनापति किस जगह पर चले गए है, उन्हें देखने के लिए सैनिक को भेजा जाता है, सैनिक कहता है की राजा आपको बुला रहे है यह सुनकर सेनापति कहते है की में राजा के सामने अभी नहीं जा सकता हु क्योकि राजा ने जो काम दिया था अभी तक वह पूरा भी नहीं हुआ है, जब तक वह काम पूरा नहीं होता है, तब तक राजा के सामने जाना ठीक नहीं है

राजा का सेनापति मोरल कहानी : Motivational short stories in hindi for king

Motivational short stories in hindi
Motivational short stories in hindi

Motivational short stories in hindi, राजा के पास सैनिक आता है वह कहता है की सेनापति अभी नहीं आ सकते है Because उन्हें डर है की जो काम उन्हें दिया गया था, वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है, यह सुनकर राजा सोचते है की यह तो कोई बात नहीं है, हमे सेनापति से कुछ और बातें भी करनी है, but सेनापति तो आ यही रहे है वह सैनिक से कहते है की सेनापति किस जगह पर है सैनिक उनका पता बता देता है,  उसके बाद राजा सेनापति के पास जाते है, but सेनापति उस जगह पर नहीं थे,

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

राजा ने सेनापति को एक काम दिया था वह काम उस आदमी का पता लगाना था, जो राजा के भेद बाहर पहुंचा रहा है, यह बात राजा जानना साहहते थे but अभी तक कोई सुराग नहीं मिल रहा था यही कारण था की वह राजा के सामने नहीं आना चाहते थे उसके बाद लगभग दो दिन बाद सेनापति को कुछ पता चल गया था उन्हें सब कुछ समझ आ गया था की यह काम उनके रसोई में काम करने वाले आदमी का था जिसका पीछा सेनापति ने किया था उसके बाद उन्हें पता चल गया था अगले दिन सेनापति राजा के सामने आते है,

जादुई नहर की कहानी

राजा कहते है की हम तुम्हे कुछ दिन से खोज रहे थे but तुम हमे नहीं मिल पा रहे है तुम्हे यह नहीं करना चाहिए था सेनापति कहते है की आप यह जानते है की मेने ऐसा क्यों किया था आपने मुझे काम दिया था अगर वह पूरा नहीं होता है तो मुझे बहुत दुःख होता है, Because आप मुझ पर विश्वाश करते है अगर वह पूरा नहीं होता है तो परेशानी का समाना करना पड़ सकता है इसलिए मुझे यह अच्छा नहीं लग रहा था इसलिए आपके सामने नहीं आ पाया था राजा हँसते है वह कहते है की अब तुम मेरे सामने हो,

बकरी की नयी हिंदी कहानी

इसका मतलब यह है की वह आदमी पकड़ा जा चूका है सेनापति कहते है की आप ठीक समझ रहे है वह हमारे यहां पर रहता था वह रसोई में काम करता था मेने उस पर नज़र रखी थी, उसके बाद मुझे पता चल गया था की वह सब कुछ कर रहा है वह किसी आदमी से मिलता था उसे सब कुछ बता देता था आप किस जगह पर जाते है आप किससे मिलते है यह सब जानकारी बता देता था, इस तरह राजा कहते है की तुम बहुत अच्छे सेनापति हो जो मेरी बात को बहुत अच्छे से मानते हो, सेनापति कहते है की यह मेरा काम है,

कहानी का मोरल :-

Motivational short stories in hindi, जीवन भी हमारा ऐसा ही होना चाहिए हमारे जीवन में सभी बातो का महत्व होना चाहिए हमे उन बातो को समझने का प्रयास भी करना चाहिए हमारा कर्तव्य हमेशा पूरा होना चाहिए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,      

Read More Hindi Story :-

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

आसमान का रंग कहानी

error: Content is protected !!