सभी की मदद करे हिंदी कहानी, Help short stories in hindi

Author:

Help short stories in hindi

Help short stories in hindi, वह गांव का परिवार बड़ी मुसीबत से गुजर रहा था उनके सामने समस्याएं आ रही थी लेकिन वह सभी समस्याओं को दूर करने के लिए विचार सोच रहे थे लेकिन उनके सामने कोई भी ऐसा विचार नहीं आ रहा था जिससे कि उनकी समस्या जल्दी ही दूर हो जाए लड़का अपने पिताजी के पास आता है और कहता है कि हमारी समस्याएं कब खत्म होगी हमें कुछ भी समझ में नहीं आता है

सभी की मदद करे हिंदी कहानी :- Help short stories in hindi

hindi story.jpg
Help short stories in hindi june 2019

हमें कभी कभी खाना भी नहीं मिलता है पिताजी ने कहा कि ऐसी बात नहीं करनी चाहिए भगवान सभी की मदद करते हैं लेकिन बेटा कहने लगा कि भगवान कब मदद करेंगे पिताजी ने समझाया कि जब तक हम भगवान पर विश्वास करते हैं भगवान हमारी मदद जरूर करते हैं लेकिन तुम्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि भगवान तुम्हारी मदद नहीं करेंगे भगवान सभी की मदद करते हैं इसलिए जीवन में अच्छे काम करना बहुत ही जरूरी होता है लड़के को अपने पिताजी की बात समझ में आ रही थी

समस्या कम हो सकती है कहानी

लेकिन अच्छे काम वह कब कर सकते हैं जब उनके पास खाने को सब कुछ है तभी तो वह सबका अच्छा सोच सकते हैं लेकिन जब खाने के लिए ही समस्या पैदा हो रही है तो हमारे जीवन में हम अच्छे कामों के बारे में कैसे सोच पाएंगे पिताजी अपने बेटे की बात समझ रहे थे और वह यह भी जान रहे थे कि बेटा शायद दूसरी बातों पर ध्यान दे रहा है जिसकी वजह से उसे समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए पिताजी समझाते हैं कि तुम्हें उन सभी कामों के बारे में सोचना चाहिए जो कि बहुत ही अच्छे होते हैं

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

लड़के को पिताजी की बात समझ में नहीं आ रही थी वह कह रहा था कि हम अच्छे काम कर सकते हैं यह बात सही है लेकिन हमारे पास खाने की कोई कमी नहीं होनी चाहिए तभी तो हम अच्छे काम की तरफ चल पाएंगे पिताजी ने कहा कि जब तुम अच्छे काम करने शुरू करोगे तब तुम्हें पता लग जाएगा कि अच्छे काम की कीमत क्या होती है तभी तुम अच्छी तरह से समझ पाओगे इस वक्त मेरा समझाना शायद तुम्हें समझ में नहीं आने वाला लड़का अपने कमरे में चला जाता है और बैठ जाता है

जीवन की अच्छी बातें कहानी

पिताजी भी अपने काम पर चले जाते हैं जैसा कि वह हर रोज जाया करते थे

लेकिन उनकी आमदनी इतनी अच्छी नहीं थी जिससे कि वह अपने परिवार का खर्चा उठा सके

लेकिन वह हर बार कोशिश कर रहे थे और सही रास्ते पर चलकर ही वह मंजिल को प्राप्त करना चाहते थे,

एक दिन उसका लड़का बाहर चला गया था

तभी उसने देखा कि एक बूढ़ा आदमी बड़ी मुश्किल से चल रहा है

वह बहुत ही परेशानी महसूस कर रहा था

लड़का उसके पास गया और उनसे कहा कि

अगर आपको कोई मदद चाहिए तो मैं आपकी मदद कर देता हूं

दोस्ती की नयी कहानी

बूढ़ा आदमी उस लड़के को देखने लगा बूढ़े आदमी ने कहा कि अगर तुम मेरी मदद करना चाहते हो तो कर सकते हो क्योंकि मुझसे चला नहीं जा रहा है लड़के ने उनकी मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया और वह बूढ़ा आदमी उस लड़के के साथ चल पड़ा उस लड़के ने उस बूढ़े आदमी को घर पर छोड़ दिया और अपने घर वापस चला गया तभी उसके पिताजी ने पूछा कि तुम तो काफी देर में आए हो तुम कहां गए थे तभी लड़के ने बताया कि एक बूढ़े आदमी की मदद करने के लिए रुक गया था जिसकी वजह से मुझे काफी देर हो गई

समय पर समझे हिंदी कहानी

तभी उसके पिताजी ने कहा कि तुम समझ गए हो कि बूढ़े आदमी की मदद करने से तुम्हें क्या एहसास हुआ तभी लड़के ने कहा कि मुझे आज बहुत अच्छा लगा जबकि मैं किसी की मदद नहीं करता था लेकिन आज मदद करके मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ तभी पिताजी ने कहा जब तुम किसी की मदद करते हो तो बहुत अच्छा महसूस होता है और हमेशा मन को शांति मिलती है

बुराई से दूरी अच्छी कहानी

इसलिए मदद जरूर करनी चाहिए इससे हमारा मन प्रसन्न होता है और दूसरे की मदद हो जाती है, हम किसी भी हालत में क्यों न हो हमे मदद जरूर करनी चाहिए, Help short stories in hindi, सभी की मदद करे हिंदी कहानी,  अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

खरगोश की मदद हिंदी कहानी :- Help short stories in hindi

अगर हम मदद की बात करते है. तो वह कोई भी हो सकती है. यह कहानी एक लड़के की है. जोकि एक दिन अपने घर जा रहा था. वह उस सड़क से घर जा रहा था. जोकि पास के जंगल से लगी हुई थी. उस लड़का के नाम रोहन था. रोहन सभी की मदद करने वाला लड़का था. क्योकि उसे माता पिता ने समझाया था. हमे सभी की मदद करनी चाहिए. रोहन को कुछ आवाज आती है. यह आवाज जंगल के पास से आती है.

एक बस का इंतज़ार कहानी

वह देखने जाता है. अब उसे एक खरगोश नज़र आता है. वह बहुत दुखी लग रहा था. क्योकि वह एक पत्थर के नीचे दब गया था. वह निकल नहीं पा रहा था. वह बहुत कोशिश कर रहा था. मगर उस पत्थर से बाहर नहीं आता है. रोहन उस खरगोश के पास जाता है. उस पत्थर को हटा देता है. उसके बाद वह खरगोश बाहर आता है. अब उसे अच्छा लग रहा था. मगर अभी वह बहुत कमजोर हो गया था. क्योकि शायद वह बहुत समय से उस पत्थर के नीचे होगा. रोहन उसे पानी देता है. क्योकि उसके पास एक पानी की बोतल थी.

एक सच्ची मदद की कहानी

Help short stories in hindi, खरगोश बहुत जल्दी जल्दी पानी पीता है. उसे प्यास भी लगी थी. कुछ समय बाद वह रोहन के आगे और पीछे जाता है. रोहन देखता है बहुत खुश हो जाता है. वह खरगोश को अपने साथ लेकर घर आता है. वह उसे अब रखना चाहता था. क्योकि वह उसका दोस्त बन गया था. उस दिन के बाद वह रोहन खरगोश को अपने साथ में रखता है. हमे भी रोहन की तरह ही सभी की मदद करनी चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

पता नहीं कौन था कहानी

समय महान है कहानी

अकेलापन कहानी

मुझे क्या करना चाहिए 

हमारे पास अब कुछ नहीं है कहानी

हीरा है या पत्थर कहानी

सच्ची पूजा का असर कहानी

चिंता न करे एक कहानी

चांदी के पत्ते हिंदी कहानी

वह सच में चला गया कहानी

सोचकर फैसला करे हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

घर-घर की बातें हिंदी कहानी

जीवन की परेशानियां

विश्वास से सब कुछ होता है

error: Content is protected !!