अमरीश पुरी की बायोग्राफी, Amrish puri biography in hindi bollywood

Author:

Amrish puri biography in hindi bollywood

अमरीश पुरी की बायोग्राफी : Amrish puri biography in hindi

अमरीश पुरी की बायोग्राफी :- आज २२ जून अमरीश पुरी का जन्मदिन है (Amrish puri Happy birthday), अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 में हुआ था, (Amrish puri biography) उनकी माता का नाम वेद कौर और पिताजी का नाम लाला निहाल सिंह था यह सभी पंजाब के रहने वाले थे, यह चार भाई बहन थे मदन पूरी, चमन पूरी, बड़ी बहन चंद्रकांता उनके छोटे भाई हरीश पूरी है,

Amrish puri.jpg
Amrish puri biography in hindi Bollywood

अमरीश पुरी (Amrish puri biography in hindi) ने अपने सभी किरदार बहुत अच्छे से किये है ऐसा कहा जाता है की वह जब भी कोई किरदार निभाते थे तो उन्हें बहुत अच्छे से निभाते थे वह मन लगाकर उस काम को करते थे वह कोई भी रोल हो वह उसे बहुत अच्छे से निभाते थे

 

अगर हम उन दोनों रोल की बाते करे तो वह बहुत अच्छे से अमरीश पुरी (Amrish puri biography in hindi) ने निभाए थे उन्ही से पता चल जाता है की वह बहुत अच्छे से अपना काम करते थे अगर हम मिस्टर इंडिया की बात करे तो आप देख सकते है की उन्होंने वह रोल बहुत अच्छे से किया था वही अगर हम दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की बात करे तो वह रोल भी बहुत अच्छा किया था अमरीश पुरी एक दोस्त या पिता या कोई भी विलन का रोल हो वह उसे बहुत अच्छे से कर पाते है शायद वह सभी रोल को अच्छे से करने में समर्थ होते है

 

अमरीश पुरी (Amrish puri biography in hindi) की पढ़ाई पंजाब से हुई थी, उन्होंने शिमला से बीएम कॉलेज से पढ़ाई की थी जब पढ़ाई पुरी हो गयी तो वह अभिनय की दुनिया में आगे बढ़ना शुरू कर दिया था अगर हम उनकी शुरुआत की बता करे तो रंगमंच से जुड़े काम किये थे उसके बाद फिल्मो में उन्होंने अपना कदम रखा था उनका लगाव रंगमंच की और बढ़ रहा था रंगमंच में उन्होंने १९७९ में संगीत नाटक के लिए पुरस्कार दिया गया था जोकि उनके लिए बहुत बड़ा पुरस्कार साबित हुआ था अमरीश पुरी (Amrish puri) ने मलयालम, हिंदी, तमिल, आदि फिल्मो में काम किया था,

 

अमरीश पुरी (Amrish puri) की कुछ मुख्य फिल्म कुली, त्रिदेव, दामिनी, गांधी, निशांत, कारन-अर्जुन, है जिनमे उन्होंने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया है, अमरीश पुरी (Amrish puri) का निधन 12 जनवरी 2005 को हुआ था, आज भी ऐसा लगता है की उनकी यादे सभी के दिलो में बसी हुई है, जब भी उनकी फिल्मे देखी जाती है तो सब कुछ याद आ जाता है, 

Read More- जॉनी वॉकर जी का जीवन परिचय

अमरीश पुरी (Amrish puri biography in hindi) अमरीश पुरी की बायोग्राफी की यह जानकारी अगर आपको पसंद आयी है तो आगे भी शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

More Hindi Biography :-

Read more- स्टीफन विलियम हाकिंग

Read More-कबीरदास जी का जीवन परिचय 

Read More-सुभाष चंद्र बोस जी का जीवन परिचय

Read More-बिल गेट्स का जीवन परिचय

Read More-परेश रावल जी का जीवन परिचय

error: Content is protected !!