हमारे पास अब कुछ नहीं है कहानी

Author:

हमारे पास अब कुछ नहीं है कहानी : Hindi story

Hindi story, यह कहानी एक घर की है, जिसे अचानक ही जरूरत आन पड़ती है, क्योकि उन्हें अपने बेटी की शादी करनी थी मगर उनके पास धन नहीं है जब उन्हें धन मिलता है तोई कुछ भी नहीं रहता है.

हमारे पास अब कुछ नहीं है कहानी : Hindi story

Hindi story

कल भी गया था और आज भी पूछा था मगर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है पता अनहि कब तक हमे ऐसे ही जाना होगा क्योकि हर बार वही कहते है और हमे आ जाना होता है यह कोई बात है, वह हमारी बात नहीं समझ रहे है फिर भी मुझे लगता है की वह हमारी बात मान जायँगे मगर वह बात कब तक मानेगे यह पता नहीं है अगर वह नहीं मानते है तो हम अपनी जमीन उनके पास रख देंगे जिससे हमे धन मिल जाएगा, माँ कहती है की जो होगा तब होगा मगर अभी तो हमे कोशिश करनी होगी तभी कुछ हो सकता है

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

जब कल का वक़्त आया तो वह फिर से सेठ के पास जाता है और कहता है की हमे धन की जरूरत है मगर सेठ वही बात कहता है की जब तक कुछ  यहां पर नहीं लाते हो तब तक में कुछ नहीं कर सकता हु, यह बता मेने तुमसे कल भी कही थी, और आज भी यही बात कह रहा हु, वह लड़का कहता है की अगर हम अपनी जमीन यहां पर रखते है तो क्या हम धन ले सकते है मगर हम अपनी जमीन कुछ दिन तक ही यह अपर रख सकते है

समस्या कम हो सकती है कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

सेठ कहता है की ठीक है यह बात सही है अगर तुम ऐसा करते तो तुम्हे धन मिल सकता है वह घर जाता है और अपनी माँ से कहता है की वह सेठ यह बात कह रहा है अगर हम ऐसा करते है तो वह हमे धन दे सकता है, इसके अलावा कुछ और बात नहीं है और वह ऐसे धन नहीं देने वाला है अगले दिन लड़का अपनी जमीन के कागज़ लेकर जाता है और सेठ कहता है की क्या तुम पढ़ सकते हो वह लड़का कहने लगता है की में पढ़ना नहीं जानता हु

पता नहीं कौन था कहानी

आप ही मुझे बता सकते ही क्या करना है, सेठ बोला की कुछ नहीं करना है बल्कि यह बताना है की इसमें यही लिखा है की जब तुम धन लेकर आओगे तो तुम्हे जमीन वापिस मिल सकती है लड़के ने कहा की ठीक है कब तक का समय हमारे पास है वह सेठ कहने लगा कि तुम्हारे पास एक साल तक का समय है वह लड़का चला जाता है और धन लेकर वह अपनी माँ के पास जाता है माँ से कहता है की हमे धन चुकाने के लिए एक साल का समय मिला है उसके बाद हमे धन के साथ ब्याज भी देना होगा

कुछ पल में सब बदल गया कहानी

एक बस का इंतज़ार कहानी

गांव में नयी सोच एक कहानी

यह बात यही पर पूरी हो गयी थी उसके बाद हर महीने थोड़ा ब्याज उस सेठ के पास देकर जाता था जिससे उसकी जमीन उसी की रहे उन्होंने धन मिलने के बाद बेटी का विवाह भी कर दिया था विवाह के लिए उसे धन चाहिए था जिससे वह विवाह कर सके समय बीत गया था उसने अपनी खेती से उतनी रकम जोड़ ली थी जिससे वह सेठ को दे सकता था वह सेठ के पास गया था और अपने कागज़ देने को कहा था मगर सेठ ने लिखा था की अगर दो महीने में वह धन नहीं देते है तो जमीन उसकी हो जायेगी,

समय महान है कहानी

यह बात सुनकर लड़के को यकीन नहीं हुआ था सभी ने कहा कि ऐसा ही लिखा है, अब लड़के को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था एक दिन सेठ के यहां पर आग लग गयी थी वह आग से बचने के लिए बहार की और आ रहे थे तभी सभी कागज़ जल गए थे मगर उसकी जमीन के कागज़ हवा में उड़ गए थे जिस जगह पर वह लड़का काम कर रहा था उसी जगह पर आ जाते है, यह सब कुछ भगवान की वजह से होता है जो उन्हें सच्चे मन से मानते है उनके सभी काम हो जाते है, हमारे पास अब कुछ नहीं है कहानी, hindi story, hindi stories, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है और हमे भी बता सकते है      

जीवन में एक अच्छा दोस्त की कहानी :- hindi stories

कभी कभी जीवन में हमारे सामने ऐसी भी समस्या आती है. जिसका सामना हम कर नहीं पाते है. हमे लगता है की अब कुछ नहीं होने वाला है. क्योकि वह समस्या हमे समझ नहीं आती है. यह कहानी एक आदमी की है. जोकि अपनी समस्या से बहुत परेशान था उसे अब लगने लगा था. की कुछ नहीं होने वाला है. क्योकि समय निकल रहा था. एक दिन उसका दोस्त उस्सने मिलने आने वाला था.

हीरा है या पत्थर कहानी

वह नहीं जानता था. की वह आने वाला है. जब सुका दोस्त आता है. वह पूछता है की आज तुम बहुत उदास लग रहे हो. वह आदमी कहता है. में उदास हु क्योकि मुझे नहीं लगता है की में अपना खेत अब बचा सकता हु. क्योकि मेरे पास अब कुछ नहीं रहा है. ऐसी हालत हो गयी है. की अब कुछ भी नहीं हो सकता है. उसका दोस्त उसकी बात सुनता है. वह कहता है की तुम मुझसे मदद मांग सकते थे. मगर तुम्हे वह भी जरुरी नहीं समझा था. ऐसे कैसे चल सकता है. वह आदमी कहता है की में तुम्हारी बात समझ गया हु.

सच्ची पूजा का असर कहानी

hindi story, hindi stories, मगर यह भी तो में जानता हु. की तुम अधिक धनी हो. तुम मेरी मदद कैसे कर सकते हो. मुझे यह भी पता है की तुम बहुत मुश्किल से अपना घर चला रहे हो. अगर में अपने बारे में तुम्हे कहता हु. तो तुम भी परेशान हो सकते थे. इसलिए मेने कुछ नहीं बताया था. यह सुनकर आज उसका दोस्त समझ गया था. उसे समझ आया है. की उसका दोस्त भी बहुत अच्छा है. वह उसके बारे में सोचता है. जबकि वह जानता है. की उसका दोस्त सब कुछ जानता है. इसलिए वह उसे भी परेशान नहीं देखना चाहता है. ऐसा दोस्त मिलना ही बहुत मुश्किल होता है.

Read More Hindi Story :-

Read More-चिंता न करे एक कहानी

Read More-चांदी के पत्ते हिंदी कहानी

Read More-वह सच में चला गया कहानी

Read More-सोचकर फैसला करे हिंदी कहानी

Read More-एक समस्या की कहानी

Read More-घर-घर की बातें हिंदी कहानी

Read More-जीवन की परेशानियां

Read More-विश्वास से सब कुछ होता है

Read More-एक अजीब घटना की कहानी

Read More-जीवन की बदलती बातें कहानी

Read More-गलती मेरी थी हिंदी कहानी

Read More-भविष्य आपके हाथ में कहानी

Read More-अनजाने सफर की कहानी

Read More-एक सफर की कहानी

Read More-दादी माँ की कहानियां

Read More-दादा जी की बातें

Read More-ईमानदारी की नयी कहानी

Read More-ये मेरा फैसला है हिंदी कहानी

error: Content is protected !!