लोमड़ी का दोस्त कौन, story for kids in hindi

Author:

Story for kids in hindi

Story for kids in hindi, यह कहानी हमे यही बताते है की जीवन में अगर अच्छे दोस्त चाहिए तो हमेशा यह नहीं सोचना चाहिए की इससे हमे फायदा होगा, क्योकि अगर जब तक आप यह सोचते है तब तक आप अच्छे दोस्त कभी भी नहीं बन सकते है, फायदों के लिए की गयी दोस्ती कभी भी नहीं टिकती है, इसलिए कभी भी ऐसा नहीं सोचना चाहिए.

लोमड़ी का दोस्त कौन हिंदी कहानी :- story for kids in hindi

Story for kids in hindi

लोमड़ी ने एक  दिन सोचा कि मुझे एक ऐसा दोस्त बनाना चाहिए जो मेरी हमेशा मदद करेगा और हमेशा मेरे साथ रहेगा लेकिन लोमड़ी का कोई भी दोस्त बनने को तैयार नहीं था क्योंकि लोमड़ी बहुत तेज थी वह अपना काम निकलवा कर वहां से भाग जाती थी इसलिए कोई भी उसका दोस्त बनने को तैयार नहीं था लोमड़ी इस बात को जानती थी कि मेरा दोस्त इतनी जल्दी से कोई भी नहीं बनेगा

नयी रौशनी हिंदी कहानी

लेकिन वह लगातार कोशिश कर रही थी “लोमड़ी” ने देखा कि एक चूहा उसकी ओर आ रहा है और वह चूहा देख कर लोमड़ी सोचने लगी कि अगर मैं चूहे को अपना दोस्त बना लूं तो यह भी मेरे बहुत काम आएगा लोमड़ी ने चूहे से दोस्ती करने के लिए कहा चूहे ने कहा कि मुझे तुमसे दोस्ती करके क्या फायदा हो सकता है लोमड़ी ने थोड़ी देर सोचा और कहने लगी कि मैं तुम्हारी हर तरह से मदद कर सकती हूं अगर तुम्हें कोई खाने की समस्या है तो मैं उसकी भी समस्या को दूर कर सकती हूं

जीवन में कामयाबी कहानी

चूहे ने सोचा कि *लोमड़ी* मेरे काम आ सकती है इस तरह चूहे ने लोमड़ी से दोस्ती कर ली गई लोमड़ी और चूहे दोनों दोस्त बन चुके थे और दोनों साथ में ही रह रहे थे लेकिन यह दोस्ती ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकती थी क्योंकि दोनों ही अपने फायदे के लिए दोस्ती कर रहे थे अगर किसी एक को फायदा नहीं होता है तो दूसरा उस दोस्ती को तुरंत ही तोड़ देता है जब भी कोई दोस्ती फायदे के लिए होती है तब वह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती इसलिए कभी भी फायदे के लिए दोस्ती नहीं करनी चाहिए

 

1 दिन चूहे को बहुत भूख लग रही है कि लोमड़ी से चूहे ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा भूख लग रही है और मेरी तबीयत बहुत खराब है मैं कहीं पर भी बाहर जाकर खाना नहीं ढूंढ पा रहा हूं लोमड़ी ने कहा कि मैं तुम्हारे लिए खाने की व्यवस्था कर देती हूं लेकिन जब {लोमड़ी} बहुत देर बाद वापस आए तो चूहे से कहने लगी कि मुझे तुम्हारे खाने के लिए कुछ भी नहीं मिला इसलिए मैं खाली हाथ ही वापस आ गई मैं तुम्हारे लिए कल खाना लेकर आऊंगी तभी चूहे कहने लगा कि ऐसा नहीं होता मुझे अभी भूख लगी है चूहे समझ चुका था कि वह उसकी दोस्ती करने से कोई फायदा नहीं मिल रहा है क्योंकि वह उसके लिए खाना भी नहीं ले पा रही है और इस तरह चूहे ने सोचा कि मुझे यह दोस्ती पसंद नहीं है

ख़ुशी की हिंदी कहानी

जिसमें मुझे कोई फायदा नहीं हो रहा है लोमड़ी और चूहे की सोचे एक थी क्योंकि वह  मतलब के लिए दोस्ती कर रहे थे इसलिए उनकी दोस्ती नहीं चल पा रही थी 2 दिन बाद ही (लोमड़ी) एक शिकारी के जाल में फंस गई है और वह मदद के लिए पुकार रही थी तभी चूहा उसके पास आया और कहने लगा कि तुम यहां पर कैसे फस गई लोमड़ी  ने कहा कि इस जाल को काट दो जिससे मैं बाहर आ जाऊं चूहे ने कहा कि मुझे इससे कोई फायदा नहीं है तो उससे मुझे कोई फायदा होने वाला नहीं है तुम मेरे लिए कोई मदद करने के लिए तैयार नहीं हो

सरल जीवन की हिंदी कहानी

चूहे ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे भूख लग रही थी और तुम मेरे लिए खाने के लिए कुछ भी नहीं लेकर आई है और मैं उस दिन बहुत ज्यादा परेशान हो चुका था मैं तुम्हारी दोस्ती से भी परेशान हो चुका हूं तुमसे दोस्ती करके मुझे कोई फायदा नहीं हो रहा [लोमड़ी] कहने लगी कि इसी तरह मुझे भी तुमसे दोस्ती करके कोई फायदा नहीं हो रहा तुम यह यह जाल काट दो, इसके बाद हम एक दूसरे के दोस्त नहीं हो सकते हैं लोमड़ी ने कहा कि मेरा यह जाल काट दो नहीं तो शिकारी आ जाएगा और इसके बाद हम कभी भी दोस्त नहीं होंगे चूहे ने सोचा कि चलो जाल तो काट ही देता हूं इससे मुझे कोई घाटा तो नहीं हो रहा है

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

इसलिए चूहे ने जाल काट दिया जब लोमड़ी ने देखा कि चूहे ने जाल काट दिया है तो लोमड़ी ने चूहे पर हमला कर दिया चूहा वहां से अपने आप को बचा कर भाग गया था और इसके बाद चूहे ने छुपकर अपनी जान बचाई है और उसने सोचा कि इसके बाद कभी भी #लोमड़ी# से दोस्ती नहीं करूंगा लोमड़ी ने सोचा कि आज सभी जानवरों के फायदे के लिए सोच रहे हैं अगर मैं भी अपने फायदे के लिए दोस्ती करती हूं तो दूसरा भी मुझ से फायदा लेना चाहता है और इस तरह हमारी दोस्ती कभी भी नहीं टिकती है लोमड़ी फिर अपने एक नए दोस्त की तलाश में निकल गई है और चूहे को भूल गई

एक जंगल की कहानी 

यह कहानी हमें यह बताती है कि जीवन में कभी भी फायदे के लिए दोस्ती नहीं करनी चाहिए अगर तुम फायदे के लिए दोस्ती करते हो तो दोस्ती नहीं होती है उसमें सिर्फ एक समझोता होता है जब तक वह चलता रहता है तभी दोस्ती टिकती रहती है इसलिए अगर तुम्हें अपने जीवन में अच्छे दोस्त चाहिए तो कभी भी उनसे फायदा नहीं लेना चाहिए और ना ही यह सोचना चाहिए कि हमें फायदा होगा तभी तुम एक अच्छे दोस्त बन सकते हो इसलिए जीवन में कभी भी दोस्त बनाने से पहले हमेशा इस बात को याद रखना चाहिए कि तुम्हें उससे कोई फायदा नहीं लेना है अगर तुम फायदे के लिए दोस्ती करते हो तो वह दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चलती है. लोमड़ी का दोस्त कौन हिंदी कहानी, (story for kids in hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

 

लोमड़ी और भालू की कहानी :- story for kids in hindi

वह “लोमड़ी” सोचती है. अगर भालू से दोस्ती हो जाये तो बहुत अच्छा होगा. इससे उसे हर रोज मछली का भोजन मिल सकता है. मगर यह भालू उसकी बात कैसे मान सकता है. यह बात सोचने की थी. इसलिए वह भालू के पास जाती है. भालू नदी के किनारे बैठा था. वह मछली पकड़ रहा था. लोमड़ी आती है. वह कहती है. भलौ जी अगर आपको कोई मदद चाहिए तो में कर सकती हु.

जादुई थैले की कहानी

यह सुनकर भालू कहता है की मुझे कोई मदद नहीं चाहिए. मगर लोमड़ी कहती है. में बहुत कुछ कर सकती हु. आपको नींद से जगा सकती हु. आपको शिकार के बारे में बता सकती हु. भालू कहता है की यह सब ठीक है मगर में यह सब कुछ कर सकता हु. फिर तुम क्या कर सकती हो. “लोमड़ी” कहती है. अगर आप आराम करते है. उसके बाद में यह काम करके आपको आराम दे सकती हु. यह सुनकर भालू कहता है यह ठीक है. मगर मुझे यह बात समझ नहीं आ रही है. यह सब तुम क्यों कर रही हो.

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

story for kids in hindi, यह सुनकर लोमड़ी कहती है. में यही चाहती हु. की जब भी आप शिकार करे उसमे से मुझे भी कुछ भोजन मिल सकता है. अब भालू कहता है मुझे समझ आ गया है. अब तुम जा सकती हो. मुझे कोई मदद नहीं चाहिए मुझे लगता था. तुम दोस्ती करने आयी हो. मगर उसके पीछे का लालच मुझे पता चल गया है. इसलिए में दोस्ती नहीं कर सकता हु. यह कहानी हमे समझाती है. जीवन में लालची दोस्त से दूर रहे है.

Read More Hindi Story :-

एक योद्धा की कहानी

भाग्य और मेहनत की कहानी

मैं यहां हू हिंदी कहानी

सपनों की हिंदी कहानी

एक पेड़ की कहानी

रिश्तों के बदलते मायने कहानी

घबराहट का सामना हिंदी कहानी

बच्चों की कहानी

अब क्या होगा कहानी

error: Content is protected !!