बच्चों की कहानियां, hindi story for class 1

Author:

Hindi story for class 1

बच्चों की कहानियां, hindi story for class 1,2,3,4,5,यह बच्चों की कहानियां आपको पसंद आएगी बच्चे हर रोज शैतानी करते रहते हैं वह कभी भी नहीं समझते हैं कि शैतानी करने से उनके सामने समस्या खड़ी हो सकती है.

बच्चों की कहानियां :- Hindi story for class 1,2,3,4,5

Hindi story for class 1

एक बार रिंकू अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए मैदान में जा रहा था रिंकू को हमेशा ही शैतानी करना बहुत पसंद था वह खेलने में बहुत ही कम ध्यान देता था और शैतानी करने में हमेशा लगा रहता था रिंकू को यह पता था कि आज मैदान में उनका खेल होना है इसलिए वह शैतानी करने से पीछे नहीं हटेगा रिंकू के सभी दोस्त इस बात को जानते थे कि वह हमेशा शैतानी करता रहता है

सरल जीवन की हिंदी कहानी

लेकिन इस बार वह सोच रहे थे कि शायद खेलते वक्त शैतानी नहीं करेगा

इसलिए किसी का भी ध्यान रिंकू पर नहीं जा रहा था मैदान में खेल शुरू हो चुका था

सभी बच्चे खेल रहे थे तभी रिंकू ने कहा कि मुझे अभी नहीं खेलना

मैं थोड़ी देर बाद के लूंगा सभी कहने लगे ठीक है

तुम थोड़ी देर बाद खेलने आ जाना रिंकू ने ध्यान दिया कि

सभी बच्चे अपने खेल की योजना बना रहे हैं

तभी रिंकू ने उस जगह को एक गड्डेके रूप में बदल दिया जिससे कि

वह गड्डे में गिर जाएंगे और रिंकू की शैतानी कामयाब हो जाएगी

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

जैसे ही खेलने के लिए सभी बच्चे अपने अपने स्थान पर गए और खेल शुरू हुआ

तभी कुछ बच्चे गड्ढे में गिर गए और इस तरह उन्हें गिरता हुआ देख

रिंकू हंसने लगा रिंकू कहने लगा कि तुम्हें गड्ढा भी दिखाई नहीं देता है

तुम्हें कुछ भी नहीं पता है सभी बच्चे कहने लगे कि हम यहां पर खेलने आए

तुम्हारी शैतानी देखने के लिए नहीं आए

इसलिए तुम्हें शैतानी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए खेल पर ध्यान देना चाहिए

लेकिन तुम यहां पर आकर भी खेलने की वजह से शैतानी कर रहे हो

नयी रौशनी हिंदी कहानी

इसलिए तुम्हें इस बात को याद रखना होगा कि शैतानी करने से हमेशा मुसीबत आ सकती है रिंकू कहने लगा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है सभी बच्चों ने सोचा कि आज शाम को हम रिंकू को इस बात के लिए सबक सिखाएंगे जिससे वह जीवन में कभी भी शैतानी नहीं करेगा और उन्होंने एक योजना बनाई उन्होंने एक ऐसा गड्ढा तैयार किया जो कि कीचड़ से भरा दिखाई देगा और उसमें बहुत सारा कीचड़ है और उसके बाद उसे ढक दिया जिससे रिंकू को दिखाई ना दे

एक जंगल की कहानी 

कुछ देर बाद रिंकू को बुलाया गया रिंकू को इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था कि वहां पर कीचड़ से भरा हुआ गड्ढा है रिंकू जैसे ही आया उस गड्ढे में गिर गया और वह कीचड़ में सन गया जब रिंकू को कीचड़ से बाहर निकला तो सभी बच्चे हंसने लगे और कहने लगे कि तुम्हे ही शैतानी करनी नहीं आती हमें भी आती है लेकिन हम यह सोच रहे थे कि तुम सुधर जाओगे इस तरह रिंकू को सबक मिल चुका था उसके बाद रिंकू ने कभी भी शैतानी नहीं की

 

इसलिए बच्चों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि तो मैं शैतानी करते वक्त किसी को भी परेशान नहीं करना चाहिए अगर तुम परेशान करते हो तो तुम्हारे साथ भी ऐसा ही हो सकता है जैसा कि तुम दूसरों के साथ करते हो.

भाग्य और मेहनत की कहानी

बच्चों की कहानियां, hindi story for class 1,2,3,4,5, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

लोमड़ी की रोटी हिंदी कहानी :- hindi story for class 1

वह लोमड़ी बहुत भूखी थी. इसलिए वह सोच रही थी. अगर उसे कुछ भोजन मिल जाये तो बहुत अच्छा होगा. मगर अभी उसके लिए भोजन कौन दे सकता है. इसलिए वह एक पेड़ के नीचे बैठे जाती है. उस पेड़ पर एक कौवा आता है. उसके पास रोटी थी. वह देखकर लोमड़ी सोचती है. अगर यह रोटी मुझे मिल जाये तो बहुत अच्छा होगा. वह कौवा उस रोटी को नहीं खा रहा था.

सपनों की हिंदी कहानी

अभी वह अपनी चोंच में रोटी का टुकड़ा रखता है. वह लोमड़ी चाहती है की यह कौवा उससे बात करे तो उसे यह रोटी मिल सकती है. मगर वह कौवा कुछ नहीं कहता है की इसलिए लोमड़ी उसकी तारीफ करती है. वह कहती है. तुम बहुत अच्छा गाना गाते हो. अगर वह गाना तुम मुझे सुनाते हो तो बहुत अच्छा होगा. लोमड़ी की बात सुनकर वह कौवा गाने लगता है. उसकी रोटी नीचे गिर जाती है. लोमड़ी उसकी रोटी लेकर चली जाती है.

बच्चों की कहानी

hindi story for class 1,2,3,4,5, अब कौवा बहुत दुखी होता है. क्योकि वह लोमड़ी की बातो में आ गया था. जिसकी वजह से उसकी रोटी चली गयी थी. अब वह आगे से लोमड़ी की बातो में नहीं आने वाला है. इस कहानी से हमे ज्ञान मिलता है कभी किसी की बात में नहीं आना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे,
कबूतर और चींटी की कहानी :- short moral stories in hindi for class 2

हर रोज की तरह वह कबूतर अपने पेड़ पर बैठ जाता है. क्योकि उसे पता है गर्मी बहुत है. मगर यह पेड़ जोकि नदी के पास है. यहां पर मुझे बहुत ठंडी हवा लग रही है. यहां पर बैठना बहुत अच्छा लगता है. क्योकि यहां पर गर्मी बहुत कम हो जाती है. तभी वह कबूतर देखता है. एक चींटी नदी में गिर है. वह बहुत बड़ी समस्या में आ गयी है. वह बाहर नहीं निकल पायी है.

एक पेड़ की कहानी

उसकी परेशानी देखकर वह कबूतर उस चींटी के लिए एक पत्ता गिरा देता है.

वह चींटी उस पत्ते पर बैठ जाती है. उसके बाद वह आगे बढ़ती है.

क्योकि अब वह उस नदी से बाहर आ सकती है. तभी वह चींटी सोचती है

यह पत्ता ऊपर से आया था. तभी वह सु पेड़ पर एक कबूतर को देखती है.

वह कबूतर उसकी और देखता है क्योकि अब वह बच गयी थी.

चींटी को सब कुछ समझ आता है. क्योकि वह पत्ता उस कबूतर ने गिराया था.

वह चींटी उस कबूतर से कहती है. मुझे लगता है की आज में तुम्हारी वजह से नदी से बाहर आयी हु.

जादुई थैले की कहानी

वह कबूतर कहता है की इसमें मेने कुछ नहीं किया है. मेने देखा था की तुम बड़ी समस्या में हो इसलिए मेने पत्ता गिरा दिया था. वह चींटी कहती है. जो सभी की मदद करते है. वह बहुत अच्छे होते है आपने यह अच्छा काम करके यह साबित कर दिया है की आप अच्छे कबूतर है. अगर आपको किसी दिन मेरी मदद की जरूरत पड़े तो में आपकी मदद जरूर कर सकती हु. वह कबूतर कहता है की मेने कोई बड़ा काम नहीं किया है.

रिश्तों के बदलते मायने कहानी

hindi story for class 1,2,3,4,5, short moral stories in hindi for class 2, यह काम सभी कर सकते है. मुझे लगा था. की तुम्हारी मदद होनी चाहिए इसलिए मेने मदद कर दी. यह चींटी और कबूतर की कहानी हमे सिखाती है. जीवन में हमे सभी की मदद करनी चाहिए क्योकि मदद करने वाले हमेशा अच्छे होते है वह दुसरो की समस्या को समझते है उन्हें दूर कर देते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

मैं यहां हू हिंदी कहानी

घबराहट का सामना हिंदी कहानी

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

अब क्या होगा कहानी

error: Content is protected !!