कर्मो का नतीजा कहानी-All new stories in hindi

Author:

All new stories in hindi

यहां सभी अच्छी-अच्छी कहानी (All new stories in hindi) है, जो आपके जीवन में बदलाव ला सकती है, हमे जीवन में हमेशा अच्छे कर्म ही करने चाहिए जिससे हमारा जीवन बहुत ही अच्छा हो जाए.

कर्मो का नतीजा कहानी : All new stories in hindi

hindi story.jpg
All new stories in hindi

एक जंगल में साधु महाराज जी तपस्या कर रहे थे वह अपनी तपस्या में बहुत विलीन थे कुछ दूरी पर खड़ा हुआ एक आदमी उन्हें देख रहा था सोच रहा था कि अगर मैं साधु महाराज जी को परेशान करूं तो मुझे बहुत अच्छा महसूस होगा वह महाराज जी के पास जाकर एक योजना बना रहा था लेकिन साधु महाराज जी पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ रहा था

 

वह आदमी यही सोचने लगा कि मुझे और भी इन्हें परेशान करना चाहिए तभी इनको कुछ समझ में आएगा वह आदमी पास की नदी के पास गया और बहुत सारा पानी भरकर लेकर आया उसके बाद उसने वह सारा पानी साधु महाराज जी के सिर पर डाल दिया जिसके कारण वह भीग गए थे उसके बाद साधु महाराज जी उठे और उन्होंने अपने कपड़े को साफ किया और धूप में जाकर कुछ देर खड़े हो गए जिससे कि उनके कपड़े धीरे-धीरे सूखने लगे

 

लेकिन साधु महाराज जी ने उसे कुछ भी नहीं कहा आदमी यही सोच रहा था कि उन्होंने मुझे अभी तक कुछ भी नहीं बोला है और मैंने ने बहुत परेशान कर दिया था उसके बाद साधु महाराज जी फिर से वहीं पर आकर बैठ गए और अपनी तपस्या में ध्यान लगाने लगे थोड़ी देर में एक आदमी दूर से चला हुआ रहा था उसने उसने उस आदमी से कहा कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो उस आदमी ने सारी बात उसे बताई हो और उस आदमी ने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था

Read More-अच्छी सोच की कहानी

Read More-सच्चे प्रेम की कहानी

फिर वह दूसरा आदमी है साधु महाराज जी के पास गया है प्रणाम किया और कहा कि आपने उस आदमी को अभी तक कुछ भी नहीं कहा है जबकि उसने बहुत बड़ी गलती की है साधु महाराज जी ने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उसने क्या किया है लेकिन उसे खुद समझना चाहिए कि इससे उसे क्या फर्क पड़ता है

Read More-जीवन की सही राह

Read More-धन का लालच

Read More-दूसरों के लिए कर्म

क्योंकि वह सब जो कर रहा है वह उसी के काम आएगा उसके करने से दूसरों को कोई फायदा नहीं होने वाला जब यह बात उस आदमी ने सुनी तो वह अपने आप को शर्मिंदा महसूस करने लगा क्योंकि उसने बहुत बड़ी गलती की है उसके बाद उसने साधु महाराज जी से माफी मांगी और चला गया हमें अपने जीवन में सभी काम सोच समझ कर करना चाहिए हो सकता है कि हमारे कामों का नतीजा हमें खुद भुगतना पड़े.

अगर आपको यह कर्मो का नतीजा कहानी (All new stories in hindi)पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है, और अगर आप कोई भी कमेंट करना चाहते है तो आप कर सकते है,

Read More Hindi Story :-

Read More-दादी की एक छोटी कहानी

Read More-समय का खेल एक कहानी

Read More-बीरबल की समझदारी

Read More-अकबर बीरबल की कहानी

Read More-अकबर का नया सवाल

Read More-बीरबल की नयी कहानियां

Read More-ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

Read More-घोड़े की हास्य कहानी

Read More-इनाम का लालच एक कहानी

Read More-हिंदी कहानी बारिश की बूंदे

Read More-राजा का वादा एक कहानी

Read More-राजा और माली की कहानी

Read More-एक अच्छी मदद की कहानी

Read More-सच्चे भक्त की कहानी

Read More-गरीब परिवार की कहानी

Read More-लालच एक कहानी

Read More-सच्ची सेवा की कहानी

Read More-साधू और शिष्य की मोरल कहानी

error: Content is protected !!