ख़ुशी की हिंदी कहानी, khushi ki hindi kahani

Author:

Khushi ki hindi kahani (April, 2023)

khushi ki hindi kahani 2023, यह छोटी सी कहानी आपको पसंद आएगी, हमारे जीवन में खुशियाँ बहुत मुश्किल से आती है, वह किसी भी तरह की हो सकती है, हमे उन्हें संभाल कर रखना चाहिए, जिससे वह जीवन को खुशाल बना सके,

ख़ुशी की हिंदी कहानी :- khushi ki hindi kahani 2023

khushi ki hindi kahani
khushi ki hindi kahani

बड़ी मुश्किल से खुशियां आई थी और कुछ ही देर बाद में खुशियां वापस लौट गई जीवन की चलती गाड़ी में कुछ भी पता नहीं होता कि कब क्या आ जाए बहुत मुश्किल से एक काम दिलाया था लेकिन काम अच्छी तरह ना हो पाने के कारण से काम वापस ले गया उनका परिवार सिर्फ एक ही काम पर चल रहा था वे परिवार मिट्टी के बर्तन बनाया करता था लेकिन मिट्टी खराब हो जाने के कारण उनके सारे बर्तन खराब हो चुके थे उनका काम वापस हो गया था

सरल जीवन की हिंदी कहानी

मिट्टी को अच्छी तरह से नहीं हो पाई थी जिसके कारण मिट्टी के बर्तन खराब हो गए थे और जिन्होंने वह काम दिलाया था वह बहुत ही परेशान हो चुके थे क्योंकि उन्हें बड़ी मुश्किल से काम लिया गया था तभी साहूकार आया और कहने लगा कि आपने कैसे बर्तन बनाए हैं जिससे कि उनके सारे बर्तनों में कुछ ना कुछ खराबी आ गई है आदमी कहने लगा कि मेरी तबीयत खराब थी मैंने अपने लड़के को भेजा था मेरे लड़के को काम अच्छी तरह नहीं आता था इसी वजह से सारे बर्तन खराब हो गए हैं अगर आप फिर से बात करें तो काम मिल जाएगा मेरी तबीयत भी ठीक है मैं उस काम को जरूर अच्छी तरह से कर दूंगा

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

साहूकार को समझ में आ गया था कि किस कारण मिट्टी के बर्तन सारे खराब हो गए थे तभी साहूकार कहने लगा ठीक है मैं उनसे बात करता हूं और फिर तुम्हें इस बारे में बताता हूं साहूकार काम से बात करने के लिए चला गया तभी उसके पिताजी आया और कहने लगे कि तुम्हें काम के लिए हां नहीं करनी चाहिए अगर तुम अच्छी तरह से काम नहीं आता है तो तुम्हें कभी भी उस काम के बारे में नहीं बोलना चाहिए और तुमने मुझे भी नहीं बताया जिसके कारण हमारे पास आया हुआ काम दूर हो गया

एक जंगल की कहानी 

लड़के ने कहा कि मैं जानता हूं आप की तबीयत खराब थी इसलिए मैं कोशिश कर रहा था कि आपको इसके बारे में पता ना चले और काम अच्छी तरह हो जाए लेकिन मुझसे वह काम अच्छी तरह नहीं आता था जिसके कारण काम खराब हो चुका था अगले दिन साहूकारा आया और कहने लगा कि तुम्हें काम दे दिया गया है इस तरह सभी ने जब यह बात सुनी है तो उनका परिवार खुशियों से झूम उठा था क्योंकि बहुत दिनों बाद कोई काम आया था

भाग्य और मेहनत की कहानी

जिनके कारण अब उन्हें बहुत अच्छा लग रहा था फिर उसके बाद 2 दिन बाद ही वह मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए उनके यहां चले गए और उन्हें बहुत अच्छा धन प्राप्त हुआ जिससे कि उनकी सारी समस्या धीरे-धीरे समाप्त होने लगी और इस तरह उनके घर में खुशियां आ गई खुशियां बड़ी हो या छोटी लेकिन खुशियां तो होती है जब किसी को छोटी सी खुशी भी प्राप्त होती है तो वह बहुत अच्छा महसूस करता है ख़ुशी की हिंदी कहानी, (khushi ki hindi kahani, 2023) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

Read More Hindi Story :-

Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी

Read More-सपनों की हिंदी कहानी

Read More-एक पेड़ की कहानी

Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी

Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी

Read More-बच्चों की कहानी

Read More-जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

Read More-जादुई थैले की कहानी

Read More-अब क्या होगा कहानी

One thought on “ख़ुशी की हिंदी कहानी, khushi ki hindi kahani”

  1. Additional Reading says:

    Ηey I am so happy I found your weblog,

Comments are closed.

error: Content is protected !!