राजकुमारी की कहानी, Rajkumari ki kahani

Author:

Rajkumari ki kahani

आपको यह राजकुमारी की कहानी (Rajkumari ki kahani) पसंद आएगी, और हमे बिना सोचे कोई भी काम नहीं करना चाहिए क्योकि इसके परिणाम अच्छे नहीं होते है.

राजकुमारी की कहानी : Rajkumari ki kahani

hindi story.jpg
rajkumari ki kahani

राजकुमारी की कहानी, हमेशा राजकुमारी अपनी सहेली के साथ अकसर नदी किनारे जाया करती थी, और बहुत देर तक वही पर रहती थी, राजा को हमेशा यही चिंता थी की राजकुमारी किसी भी खतरे में न पड़ जाए, इसलिए वह पूरी सुरक्षा से राजकुमारी को भेजा करते थे, एक दिन राजा किसी काम से अपने राज्य से बहार चले गए थे, जब राजकुमारी को यह पता चला तो वह महल से बिना बताये ही बहार निकल गयी थी,

 

रानी को बहुत ही चिंता हो रही थी, क्योकि राजकुमारी बहुत समय से नहीं आयी थी उधर राजा भी आने वाले थे, और जब उन्हें इस बात का पता चलेगा तो बहुत दुःख होगा रानी भी यही सोच रही थी तभी सेनापति वापिस आये और कहने लगे की राजकुमारी का कोई भी पता नहीं चला है हमने उन्हें बहुत जगह पर तलाश किया था मगर राजकुमारी नहीं मिली है, अब शाम हो चुकी थी राजा के आने का समय हो गया था

 

रानी ने जब देखा तो राजा भी आ गए थे और उन्हें राजकुमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने यह आदेश दिया की राजकुअंरि को ढूढ़कर लाया जाए अगर उन्हें लिए बिना कोई आया तो उसे बहुत सख्त सजा मिलेगी, सभी लोग घबरा गए थे पूरी रात भर राजकुमारी की तलाश होने लगी थी मगर वह नहीं मिल पा रही थी रात बीत गयी थी पर कोई भी राजकुमारी को लेकर नहीं ला पाया था, राजा की चिंता बढ़ती जा रही थी तभी महामत्री राजा से मिले और उन्होंने ने बताया की हो सकता है की राजकुमारी किसी खतरे में फंस गयी होगी,  

Read More-अपने मन की बात की कहानी

राजा ने महामत्री से कहा की यह सब कुछ मुझे नहीं पता है मुझे राजकुमारी यहां पर चाहिए चाहे कुछ भी करो महामत्री ने कहा की अगर राजकुमारी इस नगर में होती तो मिल जाती मगर ऐसा लग रहा है की यहां से कुछ दुरी पर जो जंगल है अगर उसमे राजकुमारी फंस गयी है तो वहा से निकलना बहुत मुश्किल है क्योकि जंगली जानवर वहा पर बहुत है,

 

राजा ने कहा की अपने कुछ सैनिक लेकर जाए और राजकुमारी का पता लगाए, कुछ सैनिक उस जंगल की और गए थे और बहुत समय हो गया था मगर अभी तक कोई नहीं आया था राजा ने कहा की तुम्हे उसे अकेले नहीं छोड़ना चाहिए तुम्हे उसका ध्यान रखना चाहिए था मगर किसी ने भी ऐसा नहीं क्या था तभी राजा के सामने एक गांव वाला लड़का आया और बोला की में राजकुमारी को लेजकर आ सकता हु, क्योकि में जंगल के सभी रस्ते को जानता हु,

Read More-बहादुरी की कहानी

राजा ने कहा की अगर तुम ऐसा कर पाए तो बहुत अच्छा होगा और जो तुम मांगोगे वह मिल जाएगा वह लड़का जंगल की और निकल पड़ा था, वह पेड़ो को सहारे ही जंगल में जा रहा था क्योकि नीचे जंगली जानवर का खतरा भी हो सकता है, वह जंगल में काफी दूर तक निकल गया था और एक झोपडी पर नज़र गयी थी इतने बड़े जंगल में यहां पर कौन रहता होगा यह देखने के लिए वह झोपडी के पास गया  

 

उसने झोपडी के अंदर देखा तो अंदर राजकुमारी बैठी थी उसे देखकर वह लड़का बहुत खुश हुआ था मगर वह यहां पर क्या कर रही थी तभी राजकुमारी से उस लड़के ने पूछा की तुम यहां पर क्या कर रही हो, तब राजकुमारी ने बताया की यह बात कल की है में अपनी सहेली के साथ घर पर थी मगर जब मुझे यह पता चला की पिताजी कही बहार जा रहे है तो में महल से छिप कर चली गयी थी,

Read More-रहस्यमयी हिंदी कहानी 

मुझे कुछ भी समज नहीं आया था और जंगल की और निकल पड़ी थी उसके बाद जब जंगल का नज़ारा देखा तो बहुत अच्छ लग रहा था मगर एकदम से मेरे सामने एक बहुत बड़ा हाथी आ गया था उसे देखकर दर गयी थी और जंगल में अंदर की और भाग निकली थी जब में काफी दूर निकल आयी तो बहार जाने का रास्ता नहीं मिला था जब जंगल में घूमती हुई बहुत थक चुकी थी तभी मेरी नज़र इस झोपडी पर गयी थी

 

जब इसमें अंदर देखा तो कोई भी नहीं था और रात भी होने लगी थी जंगल की ख़ामोशी से बहुत डर लग रहा था इसलिए बहार जाने की हिम्मत नहीं हुई थी और कल से में यही पर ही हु और आज जब तुमने यहां पर देखा तो में यहां पर थी, उस लड़के ने बतया की में तुम्हे यहां से ले जाने के लिए आया हु महाराज ने मुझे आपको ले जाने के लिए यहां पर भेजा है में गांव में रहता हु और बहुत ही गरीब किसान का बेटा हु,

Read More-अच्छे स्वभाव की कहानी

जब में आपको महल में पहुंचा दूंगा तो राजा मुझे कोई भी इनाम दे सकते है जिससे में अपने जीवन को अच्छा से बिता सकता हु, राजकुमारी ने कहा की तुम तो बहुत बहादुर हो जो यहां तक पहुंच गए हो हमारा कोई भी सैनिक यहां तक नहीं पहुंच पाया है जबकि पिताजी ने जरूर यहां पर सैनिक भेजे होंगे, वह लड़का बोला की जो तुम्हारे सैनिक सोच भी नहीं सकते है में वह आसानी से कर सकता हु,   

 

उसके बाद वह लड़का राजकुमारी को लेकर महल की और चल दिया था उसके बाद रस्ते में उसे कुछ सैनिक जो की रास्ता भटक चुके थे वह लड़का उन्हें भी अपने साथ में लेकर चल दिया था लड़के के साथ राजकुमारी और सैनिक चले जा रहे थे तभी वह सब महल की और पहुंचे राजा ने जब राजकुमारी को देखा तो बहुत खुश हुए थे, राजा ने कहा की यह लड़का बहुत ही समझदार है

Read More-समय का खेल एक कहानी

इस लड़के की वजह से ही राजकुमारी वापिस आयी है जबकि हमारी सेना के हाथ कुछ भी नहीं लगा है, फिर राजा ने कहा की जो भी तुम्हारी इच्छा है वह तुम मांग सकते हो फिर उस लड़के ने कहा आप जो चाहे मुझे दे सकते है में बहुत ही गरीब हु, इसलिए राजा ने थोड़ा सोचा और उसे राजकुमारी की रक्षा करने के लिए रख लिया था जिससे उन्हें कभी परेशानी न हो,

Read More-एक पेड़ की पुरानी कहानी

अगर आपको यह राजकुमारी की कहानी, (Rajkumari ki kahani) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

Read More Hindi Story :-

Read More-राजा के महल की कहानी भाग-1

Read More-राजा के महल की कहानी भाग-2

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग एक

Read More- रेगिस्तान का सफर कहानी भाग दो

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग तीन

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग चार

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग पांच

error: Content is protected !!