Study motivation story in hindi

Author:

Study motivation story in hindi

Study motivation story, आज तुम बात नहीं सुन रहे हो. मगर मुझे पता है. कल तुम्हे मेरी बात याद जरूर आएगी. क्योकि उस वक़्त तुम्हे समझ में तो आ जाएगा. मगर एक बार समय निकल गया तो कुछ नहीं होने वाला है. वह टीचर अपने उस स्टूडेंट को समझा रहे थे. अगर तुम स्टडी पर ध्यान देते हो तो जीवन अच्छा बन सकता है. मगर तुम्हे यह बात याद रखनी है. आज जो भी तुम कर रहे हो.

जीवन में पढ़ाई का महत्व :- Study motivation story in hindi

Study motivation story,
Study motivation story,

वह ठीक नहीं है. मुझे आज पता चला है. की तुम घर में झूट भी बोलते हो. तुम {स्टडी} पर ध्यान नहीं देते हो. घर पर कहते हो की आज स्कूल बंद है. इस तरह तुम स्कूल भी नहीं आते हो. मगर जब यह बात तुम्हारे पिताजी को पता चली है. तब से वह बहुत नाराज है. उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. तुम्हारे एग्जाम आने वाले है. मगर तुम तो ध्यान नहीं दे रहे हो. यह कब तक चल सकता है. क्या तुम मुझे समझा सकते हो. वह टीचर कहते है शायद आज तुम्हे स्टडी की बात समझ नहीं आती है. तुम्हे लगता है. यह “स्टडी” जरुरी नहीं है. तुम्हे खेलना पसंद है.

अकबर की परेशानी कहानी

तुम सब कुछ कर सकते हो. मगर शायद पढ़ना नहीं चाहते हो. क्योकि तुम्हारा मन नहीं लगता है. मगर क्या सोचा है. यह बाकी के बच्चे क्यों पढ़ते है. इन्हे भी तो खेलना पसंद है यह भी तो यही सोचते होंगे की उन्हें (स्टडी) की जरूरत नहीं है. मगर यह सच नहीं है सच तो यह है की वह अपना आने वाला कल अच्छा करना चाहते है वह जानते है की आज उनके यह काम नहीं आने वाला है मगर वह समझते है आने वाला कल अच्छा बन सकता है. आज तुम पढ़ते हो.

सरल जीवन की हिंदी कहानी

यह *स्टडी* तुम्हारे कल कैसे काम आती है. अब तुम्हे यह समझना है आज तुम अपनी स्टडी पर ध्यान देते हो. उसके बाद जब कल तुम्हे रास्ता नहीं मिलता है तो तुम्हारे सामने बहुत से रास्ते खुल सकते है. यह जब खुलते है जब तुम “स्टडी” पर ध्यान देते हो. कल तुम एक डॉकटर बन सकते हो या कोई बड़े लेखक बन सकते हो. तुम एक टीचर बन सकते हो. मगर क्या तुमने सोचा है. अगर तुम कुछ नहीं करते हो. तो क्या बन सकते हो. यह सोचना बहुत जरुरी है. अगर आज तुम स्टडी अच्छे से करते हो. तो तुम्हारे पास बहुत से रस्ते आते है तुम उन पर चल सकते हो.

अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी

Study motivation story in hindi, अब तुम्हे यह सोचना है की [स्टडी] जरुरी है या तुम जो आज कर रहे हो वह बहुत जरुरी है. क्योकिआज तो तुम्हे सब कुछ अच्छा लग रहा है मगर कल ऐसा नहीं होगा. कल तुम्हारे पास पछतावा ही रह जाएगा. अब वह लड़का समझ गया था. समझ सभी जाते है अगर आप उन्हें उनकी जिम्मेदारी को सही तरह से समझाते है उस दिन के बाद वह अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत चिंता करता है. अब उसका जीवन बदल सकता है. इसलिए आप भी अगर अपनी स्टडी पर ध्यान नहीं देते है तो आज से ही देना शुरू कर सकते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

Read More-एक जंगल की कहानी 

Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी

Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी

Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी

Read More-बीरबल और हीरे की कहानी

Read More-एक योद्धा की कहानी

Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी

Read More-सपनों की हिंदी कहानी

Read More-एक पेड़ की कहानी

Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी

Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी

error: Content is protected !!